मोदी सरकार के 10 साल में 25 करोड़ युवा बर्बाद हो गए
बिहार लोक संवाद
जैस-जैसे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, नेताओं के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी प्रसाद को झुट्ठा का सरदार तक कह दिया। वो पटना में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।
दूसरी तरफ तेजस्वी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों की वजह से देश के 25 करोड़ नवजवान ओवरएज हो गए।
इससे पहले तेजस्वी ने सीतामढ़ी में कहा था कि उन्हें कमर में दर्द है लेकिन उनका दर्द बेरोजगार युवाओं के दर्द से कम है।
233 total views