छ्पी-अनछ्पी: मोदी के अजब बोल- अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया? कोविशील्ड टीके वापस होंगे

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है और उनसे पूछा है कि वह बताएं कि उनसे कितना माल उठाया है। कोरोना से बचने का टीका बनाने वाली कंपनी एक्स्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वह दुनिया भर से कोविशील्ड टीका वापस ले रही है। आरक्षण के मुद्दे पर नेताओं में घमासान जारी है। आज इन तीन मुद्दों पर अखबारों में अच्छी कवरेज है।

जागरण और भास्कर की सबसे बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंबानी अडानी पर दिया गया बयान है। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहली बार कांग्रेस पर अंबानी और अडानी के साथ साठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या पार्टी को इन दो उद्योगपतियों से टेंपो में भरकर काला धन मिला है ताकि उसके नेता राहुल गांधी उन्हें गाली देना बंद कर दें। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे बताएं कि पार्टी ने अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है। तेलंगाना में करीमनगर के वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 वर्ष से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते थे।

जांच के लिए ईडी भेजें: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह इस बात की जांच कराएं कि उद्योगपति अडानी और अंबानी ने उनकी पार्टी को टेंपो में पैसा भेजा है या नहीं। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेंपो का ड्राइवर और हेल्पर कौन है। एक अन्य वीडियो संदेश में उन्होंने कहा मोदी जी क्या थोड़ा डरे हुए हैं? “आमतौर पर आप अडानी और अंबानी के बारे में बंद कमरे में बात करते हैं लेकिन पहली बार अपने सार्वजनिक रूप से अडानी और अंबानी के बारे में बात की है। आप यह भी जानते हैं कि वह टेंपो में पैसे देते हैं? क्या यह आपका व्यक्तिगत अनुभव है? एक काम कीजिए, सीबीआई व ईडी को उनके यहां भेजिए और व्यापक जांच कराइए और बिल्कुल मत डरिए।”

कोविशील्ड टीके वापस होंगे

हिन्दुस्तान के अनुसार दुनियाभर में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को टीके मुहैया कराने वाली ब्रिटेन की प्रमुख फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका अब अपने कोरोना के टीके को वापस मंगा रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपलब्ध टीकों की अधिक संख्या को देखते हुए इन्हें वापस मंगाया जा रहा है। एस्ट्राजेनेका के कोविड टीकों को भारत में कोविशील्ड और यूरोप में वैक्सजेवरिया के नाम से बेचा गया था। यूरोपीय संघ (ईयू) की औषधि नियामक यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर पुष्टि की कि मार्च में एस्ट्राजेनेका द्वारा मंजूरी वापस लेने के बाद वैक्सजेवरिया अब ईयू के 27 सदस्य देशों में इस्तेमाल के लिए अधिकृत नहीं है।

आरक्षण के मुद्दे पर घमासान

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी सुर्खी है: बिहार में आरक्षण पर महाभारत। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को आरक्षण और मंडल कमीशन के मुद्दे पर राजद को घेरा। पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थन से ही मंडल कमीशन लागू हुआ था। “भाजपा समर्थन नहीं करती तो लालू यादव पहली बार बिहार में मुख्यमंत्री नहीं बनते।” दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को भी आरक्षण मुद्दे पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह संविधान और आरक्षण को क्यों खत्म करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कई नेता कहते हैं कि वह इस बार 400 सीट ला संविधान खत्म कर देंगे।

NEET: मेहनत करने वालों की उम्मीदों पर पानी

प्रभात खबर की सबसे बड़ी सुर्खी है: दो साल से बुन रहा था सपने, बेईमान लोगों ने मेहनत करने वालों की उम्मीद पर फेरा पानी। नीट यूजी 2024 का पेपर लीक हुआ है या नहीं, भले ही इस मामले की पुलिसिया जांच चल रही है लेकिन इस घटना ने ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों को अंदर से तोड़ दिया है। नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में हुई ऐसी गड़बड़ी ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। एक उम्मीदवार ने लिखा है कि नीट आयोजित करने वाली एनटीए से उनका भरोसा उठ गया है।

वर्षों से नहीं भर रहा बिहार के हज यात्रियों का कोटा

जागरण की खबर है कि केंद्रीय हज कमेटी की ओर से बिहार को दिया जाने वाला यात्रा का कोटा 12 वर्षों से भर नहीं पा रहा है। दूसरी ओर केंद्रीय हज कमेटी हर वर्ष बिहार के हिस्से का कोटा बढ़ती जा रही है। हज यात्रियों की संख्या पूरी नहीं होने के कारण यहां के बच्चे कोट को दूसरे राज्यों को दे दिया जा रहा है जबकि अन्य राज्यों में केंद्रीय हज कमेटी से मिलने वाला कोटा पूरा नहीं पड़ता। वहां से हज यात्रा करने वालों की प्रतीक्षा सूची लंबी होती है। 2012 में हज के लिए बिहार से 11320 लोगों का कोटा था जबकि उसे साल 6210 ही लोग हज पर गए थे। 2023 में 14225 के कोटा था जबकि 5277 लोग ही हज पर गए। इस साल का कोटा  भी 14225 का है और 8 मई तक 3822 लोगों ने ही हज यात्रा के लिए आवेदन दिया है।

सैम पित्रोदा के बयान पर बवाल

कांग्रेस नेता और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की एक और टिप्पणी पर बुधवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। पित्रोदा ने कहा कि पूर्व के लोग चीनी एवं दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं। बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, त्वचा के रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा और मैं तो बिल्कुल नहीं। कांग्रेस ने पित्रोदा की टिप्पणी से किनारा कर लिया। इस विवाद के बाद पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कुछ और सुर्खियां

  • एयर इंडिया के नाराज 200 क्रू मेंबर सामूहिक रूप से सिक लीव पर गए, देश-विदेश की 90 उड़ानें रद्द
  • मोदी रोड शो कर लें या एयर शो, मैं करूंगा जॉब शो: तेजस्वी
  • अवैध हथियार रखने के मामले में अनंत सिंह को हाई कोर्ट से नहीं मिली जमानत
  • सारण में नकली नोट छापते चार गिरफ्तार 46, 500 के नकली नोट, प्रिंटर व चेक बुक ज़ब्त
  • अप्रैल में 8% तक महंगी हुई शाकाहारी थाली
  • अगले दो दिन बिहार में बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी
  • बिहार की नौ चीनी मिलों में 68.77 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन

अनछपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषणों से अक्सर विवादास्पद और नफरती बातें सामने आती हैं। लेकिन बुधवार को आंध्र प्रदेश की करीमनगर के एक चुनावी सभा में जिस तरह उन्होंने कांग्रेस पर अंबानी और अडानी से टेंपो में भरकर पैसे लेने का आरोप लगाया वह सबके लिए चौंकाने वाला और हंसाने वाला था। मोदी का कहना था कि कांग्रेस के शहजादे यानी राहुल गांधी बार-बार अंबानी और अडानी का नाम लेते थे लेकिन अब नहीं ले रहे हैं। मोदी के इस आरोप पर तुरंत फ़ैक्ट चेक किया गया तो मालूम हुआ कि 2 दिन पहले ही राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी का नाम लिया था। मोदी का यह आरोप चौंकाने वाला इसलिए था क्योंकि अंबानी और अडानी दोनों को उनके करीबी माना जाता है और दोनों के साथ उनकी हंसती मुस्कुरती तस्वीर है देखी जा चुकी है। आमतौर पर यह माना जाता है कि अंबानी और अडानी दोनों की दोस्ती मोदी से है। ऐसे में मोदी का यह इल्जाम लगाना कि अंबानी और अडानी से कांग्रेस ने पैसा उठाया है हंसाने वाला भी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर मजाक करते हुए वह गाना दोहराया है: दोस्त दोस्त ना रहा। खड़गे ने लिखा कि तीन चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ही दोस्तों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है, साफ जाहिर हो रहा है कि मोदी जी की कुर्सी हिल रही है। उधर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी क्यों नहीं ईडी और सीबीआई को भेज कर जांच करा लेते हैं। इस चुनावी माहौल में एक और  दिलचस्प बयान सामने आया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बेगूसराय में कहा कि उन्हें धर्म और जाति की राजनीति से नफरत है। यह बात उन्होंने एक और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए आयोजित चुनावी सभा में कही जो कि अपने नफरती बयान के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ गडकरी यह कहते हैं कि वह जाति धर्म की राजनीति करने वालों से नफरत करते हैं और दूसरी और वह गिरिराज सिंह जैसे लोगों के लिए प्रचार भी करते हैं। शायद नितिन गडकरी अपनी तरफ से गिरिराज सिंह को धर्म की राजनीति न करने की सलाह दे रहे थे।

 1,183 total views

Share Now