छ्पी-अनछपी: बिहार में कई नदियां उफनाईं, केजरीवाल का सीएम पद से इस्तीफा आज
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार में कई नदियों में उफान आया हुआ है और पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मुसलमानों के बारे में ईरान के सर्वोच्च नेता की टिप्पणी भारत ने कड़ा एतराज जताया है। डॉक्टरों से वार्ता के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटा दिया है।
प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार नेपाल के साथ-साथ बिहार के कुछ जिलों तथा पड़ोसी राज्य झारखंड व उत्तर प्रदेश में हो रही ज़बर्दस्त बारिश के कारण एक बार फिर बिहार की कई नदियों में उफान है। गंगा, बागमती, घाघरा व कमला बलान नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई हैं। अधवारा, कोसी व गंडक के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर कमला नदी के लाल निशान से ऊपर जाने की आशंका है। बारिश का अगर यही हाल रहा तो अगले 72 घंटे में आधा दर्जन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा सकता है। गंगा नदी पटना में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। पटना सिटी में दो घाटों के पास गंगा नदी का पानी सड़क पर बह रहा है।
केजरीवाल का इस्तीफा आज
भास्कर के अनुसार अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली का सीएम कौन होगा, यह मंगलवार शाम तक साफ हो जाएगा। केजरीवाल 4:30 बजे शाम में उपराज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही वह विधायक दल के नए नेता का नाम भी सौंप सकते हैं। सोमवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में केजरीवाल ने नए सीएम पर राय मांगी। फिलहाल केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, आतिशी और विधायक राखी बिड़लान सहित कई नाम चल रहे हैं।
ईरान के नेता की टिप्पणी पर एतराज
हिन्दुस्तान के अनुसार विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि हम ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह गलत सूचनाओं पर आधारित हैं और अस्वीकार्य हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर दुनिया भर के मुसलमानों के बीच एकजुटता का आह्वान किया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर एक मुसलमान द्वारा झेली जा रही पीड़ा से अनजान हैं, तो हम खुद को मुसलमान नहीं मान सकते। खामेनेई के संदेश में इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया कि उन्होंने भारत के अल्पसंख्यक का विशेष रूप से उल्लेख क्यों किया।
डॉक्टरों की मांग पर ममता ने पुलिस कमिश्नर को हटाया
भास्कर के अनुसार कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर मामले में जारी गतिरोध खत्म हो सकता है। दरअसल लंबी खींचतान के बाद सोमवार शाम हड़ताली जूनियर डॉक्टर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बातचीत करने पहुंचे। देर रात तक चली बैठक के बाद ममता ने डॉक्टरों की मांग के अनुरूप कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने का आदेश दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा निदेशक और मेडिकल शिक्षा के निदेशक को भी हटाया गया है।
विधायक के बिगड़े बोल- राहुल की जीभ काटने पर देंगे 11 लाख
जागरण के अनुसार शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आरक्षण खत्म करने वाले बयान के लिए जो भी राहुल गांधी की जीभ काट कर लाएगा उसको 11 लाख का इनाम दूंगा। वहीं बुलढाणा पुलिस ने विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संगीता की धारा 351 (2) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। संजय गायकवाड़ के बयान पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि इस सिरफिरे विधायक के बयानों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
एमबीबीएस की 75 हज़ार सीटें बढ़ेंगी
हिन्दुस्तान के अनुसार मेडिकल शिक्षा के लिए बड़े पैमाने पर छात्र विदेश जा रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार चाहती है कि उन्हें देश में ही सीटें उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए सरकार अगले पांच वर्षों में मेडिकल की 75 हजार नई सीटें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। देश में इस समय एमबीबीएस की 1,12,117 सीटें हैं। इसके बावजूद बड़े पैमाने पर छात्र पूर्व सोवियत देशों, चीन, बांग्लादेश आदि में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जा रहे हैं। एक आकलन के अनुसार मौजूदा समय में करीब 30-35 हजार छात्र इन देशों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
कुछ और सुर्खियां
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की खानकाह मुजीबिया, पटना में चादरपोशी
- जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग कल, 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार
- बिहार में बालू माफिया पर अब क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत मुकदमा दर्ज होगा
- बिहार के स्कूलों में छोटे-मोटे काम के लिए मिलेंगे 50-50 हज़ार रुपये
- झारखंड एसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में दानापुर से दो गिरफ्तार
अनछपी: क्या आप सोच सकते हैं कि दिल के मरीजों का इलाज करने वाले पटना के एक बड़े सरकारी अस्पताल में पिछले 15 दिनों से 300 से ज्यादा ऑपरेशन इसलिए टालने पड़े क्योंकि चूहों ने मशीन का तार काट दिया और उसकी मरम्मत नहीं हो पाई? बिहार में मेडिकल कॉलेजों का हाल देखते हुए लोग इस पर हो सकता है बहुत ताज्जुब ना करें। यह मामला पीएमसीएच के पास बने इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी (आईजीआईसी) का है। खबरों के अनुसार ऑपरेशन ऐसे मरीजों के टाले गए हैं जिनकी जान दिल के मर्ज के कारण गंभीर संकट में है। जो मशीन खराब हुई है उसकी लागत 14 करोड़ की है और उसे 2 साल पहले ही लगाया गया है। इस मशीन के रखरखाव की जिम्मेदारी सप्लायर एजेंसी को दी गई थी जिसके लिए जरूरी था की शिकायत मिलने के 24 घंटे के बाद मरम्मत करा दी जाए। मगर 24 घंटे तो क्या 15 दिन बीतने के बाद भी मशीन ठीक नहीं कराई गई। इसकी वजह से एंजियोग्राफी और पेसमेकर वगैरा लगाने का काम टाला गया है। दिलचस्प बात यह है कि आईजीआईसी के निदेशक का कहना है की मशीन दूसरे देश से आती है इसलिए उसे ठीक करने में समय लग रहा है। सवाल यह है कि जिस एजेंसी के साथ रखरखाव का समझौता किया गया क्या उसने यह बात पहले बताई थी की मशीन खराब होने पर 15 दिन से अधिक का समय लगेगा? क्या यह हकीकत नहीं है कि इस जगह इलाज कराने वाले अक्सर लोग चूंकि कमजोर वर्ग से आते हैं इसलिए इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता? दरअसल यह गड़बड़ी मेडिकल कॉलेज में पाई जाने वाली आम गड़बड़ियों जैसी ही है और सरकार के लाख दावे के बावजूद आम आदमी इसकी वजह से परेशान होते रहता है। इस मामले में ऐसा लगता है कि एक तरफ रखरखाव की जिम्मेदारी लेने वाली कंपनी की लापरवाही है तो दूसरी ओर अस्पताल का प्रशासन भी ढिलाई बरत रहा है। जरूर इस बात की है कि ऐसे मामलों को जनता के सामने लाया जाए और राजनेताओं को भी इसके लिए जवाबदेह बनाया जाए।
1,309 total views