छ्पी-अनछपी: पूर्व एमएलसी मनोरमा के घर एनआईए का छापा, अमेरिकी अदालत का भारत सरकार को समन

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर नक्सलियों से संबंध रखने के शक में एनआईए की छापेमारी हुई है। एक अमेरिकी अदालत ने भारत सरकार और अधिकारियों को समन जारी किया है। गंगा नदी में उफान से पटना के निचले इलाकों में पानी घुस गया है। मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाने का आरोप लगाया गया है।

यह है आज के अखबारों की प्रमुख खबरें।

हिन्दुस्तान और प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार एनआईए ने गुरुवार की सुबह नक्सली संगठनों से गठजोड़ में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास समेत गया और भभुआ में पांच ठिकानों पर छापेमारी की। मनोरमा के घर से इतनी अधिक नकद बरामद हुई जिसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

देर शाम जारी एनआईए की विज्ञप्ति के मुताबिक छापेमारी के दौरान 4 करोड़ 3 लाख रुपये, 10 अलग-अलग तरह के हथियार, कई तरह के दस्तावेज, पेन ड्राइव, मोबाइल, टैब, लैपटॉप समेत अन्य कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, नक्सली को अवैध हथियार, कारतूस और संसाधन मुहैया करने के मामले को लेकर पूर्व एमएलसी के आवास समेत अन्य पांच ठुकानों पर एनआईए ने दबिश दी है। गया में इनसे जुड़ा एक अन्य ठिकाना भी है, जहां छापेमारी की गई है। इधर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी का कहना है कि जो पैसा मिला है वह कंपनी का है और कंपनी ने बैंक से लोन लिया है।

भारत सरकार को अमेरिकी अदालत का समन

हिन्दुस्तान के अनुसार  खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश के संबंध में अमेरिकी अदालत ने भारत सरकार और शीर्ष अधिकारियों को समन जारी किया है। अदालत ने इसका जवाब 21 दिनों के भीतर देने को कहा गया है। इस पर केंद्र सरकार ने गुरुवार को कड़ी आपत्ति जताई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इन आरोपों को अनुचित और निराधार करार दिया। उन्होंने कहा कि जैसा कि हमने पहले भी कहा है, ये पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप हैं। अब जब यह विशेष मामला दर्ज किया गया है, तो इससे मूल स्थिति के बारे में हमारे विचार नहीं बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिख फॉर जस्टिस एक गैर-कानूनी संगठन है।

गंगा में उफान, कहीं इलाकों में घुसा पानी

जागरण के अनुसार कई नदियों का जल स्तर बढ़ने से पटना, छपरा, भोजपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया समेत कई जिलों के इलाकों में नदी का पानी घुस गया है। बिहार की नदियों के जलस्तर में वृद्धि गुरुवार को भी जारी रही। गंगा, सोन, पुनपुन, गंडक व फल्गु समेत सहायक नदियां उत्थान पर हैं। गंगा नदी का पानी छपरा शहर व राजधानी पटना के निचले इलाकों में प्रवेश कर गया है। गंगा का पानी पटना जिले में मनेर से मोकामा तक आठ प्रखंडों की बीच पंचायत में घुस गया है। गंगा के बढ़े जलस्तर से एक लाख से अधिक आबादी प्रभावित हो गई है। पटना शहर के सभी घाटों पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सारण जिले की 32 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं और यहां गंगा और सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बेगूसराय में गंगा के पानी से दो दर्जन से अधिक पंचायतों की दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। नदियों में उफान की वजह से कई जगह एनएच पर पानी चढ़ गया है और कई जगहों पर रेल लाइन पर बाढ़ का खतरा है।

आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा

भास्कर के अनुसार बिहार के 2006 बैच के आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। शिवदीप अभी पूर्णिया रेंज के आईजी थे। उनकी पहचान एक कड़क और ईमानदार अफसर के रूप में थी। इस्तीफा देने के बाद लांडे ने फेसबुक पर लिखा कि वह बिहार में ही रहेंगे। आगे भी बिहार उनकी कर्मभूमि रहेगी। उनकी पहली पोस्टिंग मुंगेर में हुई थी और वह पटना के सिटी एसपी भी रह चुके हैं। पांच साल तक महाराष्ट्र में डेपुटेशन पर रहने के बाद वे बिहार लौटे तो उन्हें सहरसा का डीआईजी बनाया गया था। इस्तीफा देने के बाद कहा कि व्यक्तिगत कारणों से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया है।

तिरुपति के लड्डूओं में पशुओं की चर्बी

प्रभात खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा राज्य की पिछली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार के समय विश्व प्रसिद्ध तिरुपति लडडू बनाने में पशु चर्बी और मछली तेल के कथित उपयोग के आरोप के बाद यह मामला तूल पड़ चुका है। नायडू ने बुधवार को अमरावती में एनडीए विधायक दल की बैठक में यह दावा किया था। उन्होंने दावा किया कि अब शुद्ध घी इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है।

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

जागरण के अनुसार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के विरोध में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने 41 दिनों के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी और शनिवार से काम पर लौटने की घोषणा की है। जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य भवन के सामने 10 दिनों से चल रहा धरना भी खत्म कर दिया है। हड़ताल व धरना खत्म करने पर भी उन्होंने मृत महिला डॉक्टर को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ बैठक के बाद वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने गुरुवार रात बैठक कर यह निर्णय लिया

क्या इसराइल ने सप्लाई किये थे पेजर?

लेबनान में हुए पेजर धमाकों के मामले में बड़ा रहस्य खुला हुआ है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया कि इसराइल ने ही नकली कंपनी बनाकर विस्फोटकों से लैस पेजरों की आपूर्ति हिजबुल्ला को की थी। अमेरिकी रिपोर्ट में तीन खुफिया-रक्षा अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया कि ये ऑपरेशन दो साल चल रहा था। हिजबुल्ला जानकारी लीक होने के डर से पेजर इस्तेमाल पर जोर दे रहा था। इस मौके को इजरायली खुफिया अधिकारियों ने भुनाया।

कुछ और सुर्खियां

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में 21 सितंबर को शपथ लेंगी आतिशी
  • हरियाणा में भाजपा का चुनावी वादा: महिलाओं को हर माह ₹2100
  • दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकती: नरेंद्र मोदी
  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जेपीसी से मिलकर वक्त संशोधन विधेयक पर जताया ऐतराज
  • टीएमसी के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार का सदस्यता से इस्तीफा मंजूर

अनछपी: नवादा में महादलितों के घर में आग लगाए जाने की घटना पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार को घेरना स्वाभाविक है लेकिन इस पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी ने यह साफ कर दिया है कि नेताओं को पीड़ितों से कोई हमदर्दी नहीं। उनका मकसद अपनी राजनीति चमकाना भर है। मांझी और रविदास परिवार के जो लोग अपनी झोपड़ी बनाकर नवादा के उस मोहल्ले में रह रहे थे उनके बारे में नेताओं ने पहले कभी कोई जानकारी नहीं ली। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के हवाले से जिस तरह का बयान सामने आया है इससे लगता है कि उनमें जिम्मेदारी का एहसास बिल्कुल नहीं और ग़ैर जिम्मेदाराना बयान दिलवाने वाले उनकी पार्टी के प्रमुख पदों पर पहुंच चुके हैं। मांझी ने बयान दिया के जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फ़ीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं। हकीकत यह है कि इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित नंदू पासवान का संबंध राजद समर्थक उस जाति से नहीं है जिसकी ओर जीतन राम मांझी इशारा कर रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड से संबंध रखने वाली मंत्री शीला मंडल ने ठीक ही कहा है कि इस घटना को जातीय रंग देना गलत होगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि जीतन राम मांझी पूरी तरह से गुमराह हैं। सच पूछा जाए तो नवादा की घटना दरअसल जमीन के धंधेबाजों की गुंडागर्दी का नमूना है। जब इस घटना की जानकारी सामने आई तो कई लोगों को लगा कि यह सवर्ण जातियों के दबंगों की करतूत है लेकिन बाद में पता चला कि इसमें पासवान और चौहान जाति के लोग शामिल हैं। इसलिए यह जरूरी मालूम होता है कि ऐसी किसी घटना के बाद सही जानकारी मिलने के बाद ही टिप्पणी की जाए। दलितों में भी कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं जो कमजोर लोगों को दबाएं और उन पर अत्याचार करें। यह मामला जाति का नहीं बल्कि गुंडागर्दी का है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस जमीन पर लंबे समय से अदालती लड़ाई चल रही है तो अदालत को भी इस मामले में जल्द कोई फैसला करना चाहिए। अच्छी बात यह है कि इस घटना के बाद एडीजी, आईजी और मगध के कमिश्नर नवादा पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली और जरूरतमंदों को मदद की व्यवस्था कराई।

 1,409 total views

Share Now