राशन-पेयजल पर सदन में पकड़ाया सरकार का झूठ, हंगामा

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

बिहार विधान सभा में 29 जुलाई को सरकार का झूठ तब पकड़ा गया जब सदस्यों ने राशन कार्ड और पेयजल की समस्या उठाई। विधायक अमरजीत कुशवाहा, अवध बिहारी चैधरी और सत्यदेव राम ने आरोप लगाया कि बिहार में गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन रहा है जबकि अयोग्य लोगों का कार्ड धड़ल्ले से बन रहा है। वहीं, ललन कुमार ने कहा कि पीरपैंती विधान सभा क्षेत्र के पानी में आरसेनिक है जिसकी वजह से लोगों को कैंसर हो रहा है अपाहित बच्चे पैदा हो रहे हैं। इसपर संबंधित मंत्रियों लेसी सिंह और रामप्रीत पासवान ने जवाब देने की कोशिश की लेकिन सदस्यगण जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और सदन की समिति से जांच की मांग की। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद ने भी इस मांग का समर्थन किया। वहीं सरकार की स्थ्तिि तब हास्यास्पद हो गई जब भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने अफसर से जांच की बात पर सवाल उठा दिया।

 766 total views

Share Now

Leave a Reply