BPSC PT Free Coaching: Campus 2 में Classes 1 Nov. से

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

आदाब, सलाम, मैं सैयद जावेद हसन। 67वीं बीपीएससी पीटी की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग के इच्छुक सफल अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के इंतेजार की घड़ियां खत्म हो चली हैं। 150 छात्रों और 100 छात्राओं समेत कुल 250 अल्पसंख्यकों के लिए कैम्पस टू में 1 नवंबर से कोचिंग क्लासेज शुरू हो रहे हैं। जैसा कि हम आपको पिछले वीडियो में बता चुके हैं, हज भवन स्थित कैम्पस वन में 11 अक्तूबर से क्लासेज जारी हैं। कैम्पस टू पटना के मीठापुर फार्म एरिया में मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी में स्थित है। कोचिंग क्लासेज यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक भवन में होंगे। कोाचिंग की अवधि दो महीने होगी।……….यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉक्टर मोहम्मद हबीबुर्रहमान के अनुसार कोचिंग क्लासेज के लिए दाखिला टेस्ट में कामयाब हुए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन कार्यक्रम के अनुसार दाखिला 28 से 31 अक्तूबर के दौरान जारी रहेगा। दाखिला का समय सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होगा और शाम तक जारी रहेगा। 28 अक्तूबर को सीरियल नंबर 1 से 50 तक और 29 अक्तूबर को सीरीयल नंबर 51 से 100 तक चयनित छात्रों का दाखिला होगा। 30 अक्तूबर को सीरीयल नंबर 1 से 75 तक और 31 अक्तूबर को सीरीयल नंबर 76 से 97 तक चयनित छात्राओं का दाखिला होगा। इसके साथ ही 31 अक्तूबर को सीरीयल नंबर 101 से 141 तक के चयनित छात्रों का भी दाखिला होगा।…………दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे सर्दियों के मौसम को मद्देनजर रखते हुए यानी गर्म कपड़े और कम्बल वगैरह समेत पूरी तैयारी के साथ तयशुदा तारीखों में कैम्पस टू में आएं। दाखिला के बाद किसी को घर जाने की इजाजत नहीं होगी। छात्रों को ब्वायज और छात्राओं को गर्ल्स हॉस्टल में ठहराया जाएगा। हॉस्टल में उन्हें बेड, गद्दा, तकिया समत अन्य बुनियादी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। हॉस्टल की कैंटीन में मेन्यू के मुताबिक एक वक्त का नाश्ता, दो वक्त का खाना और चाय फराहम की जाएगी। इसके लिए फी माह 3 हजार 500 रुपये एडवांस के तौर पर जमा करने होंगे।……….चयनित आवदकों से कहा गया है कि वे दाखिला के वक्त मांगे गए प्रमाणपत्रों और कागजात की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी जरूर जमा करें। जिन कागजात की मांग की गई है, उनमें मैट्रिक या दसवीं का प्रमाणपत्र, जिससे डेट ऑफ बर्थ साबित होता हो, स्नातक पास होने का प्रमाणपत्र, 67वीं कम्बाइंड पीटी के फार्म की कॉपी शामिल हैं। इनके अलावा आवेदक के फोटो आईडी की फोटो कॉपी मसलन आधार कार्ड, पासपर्ट वगैरह भी जमा करने हैं। उम्मीदवारों को अपनी दो अदद रंगीन पासपोर्ट साइज तस्वीरें भी देनी हैं। जरूरत पड़ने पर छात्राओं से स्थानीय अभिभावक का पहचान पत्र और फोटो भी मांगा जा सकता है।

 964 total views

Share Now