Medical नामा 1: IGIMS में इलाज कितना मुश्किल, कितना आसान
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
बिहार के कोने कोने से हर दिन हज़ारों मरीज़ पटना आते हैं। यहां के सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वालों के लिए कौन सी सुविधाएं हैं और उन्हें पाने का क्या तरीक़ा है, यह जानने-बताने के लिए बिहार लोक संवाद ने Medicalनामा शृंखला शुरू की है। इसके तहत हम पटना के विभिन्न सरकारी अस्पतालों की जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
इस कड़ी की शुरुआत कर रहे हैं पटना के IGIMS से।
बिहार में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान या IGIMS का विशेष स्थान माना जाता है। ऐसे तो सरकारी अस्पताल के बारे में लोगों की राय अच्छी नहीं रहती लेकिन आइजीआइएमएस अपनी सुपर स्पेशलिटी की वजह से मरीजों से भरा रहता है।
आइये इस अस्पताल के बारे में जानते हैं यहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल से। उनसे बात की है बिहार लोक संवाद के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने।
845 total views