इन हुनरों की ट्रेनिंग के लिए मिल रही स्काॅलरशिप, 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।
बिहार सरकार के उद्योग विभाग के उपेन्द्र महारथी अनुसंधान संस्थान, पटना से हस्तशिल्प की विभिन्न चैदह शाखओं में मुफ्त ट्रेनिंग का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इन चैदह हुनरों की ट्रेनिंग के लिए कुल 98 सीटें हैं।
अलग-अलग हुनर की ट्रेनिंग मुफ्त तो दी ही जाएगी, साथ में मिलेगी हर महीने 1000 रुपये की स्काॅलरशिप। मुफ्त ट्रेनिंग के अलावा ट्रेनिंग का सामान भी मुफ्त दिया जाएगा।
पात्रताः ट्रेनिंग के लिए आवेदन देने वालों को कम से कम सातवीं क्लास पास होना चाहिए। उम्र 16 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु का निर्धारण 31.12.2021 से किया जाएगा।
ट्रेनिंग लेने वालों का चयन 18 दिसंबर को निर्धारित इंटरव्यू और प्रैक्टिकल जानकारी के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान जरूरी प्रमाण पत्रों की मूल काॅपी और पासपोर्ट साइज ती तस्वीर लेकर आना होगा। ट्रेनिंग एक जनवरी 2022 से शुरू होगी।
अगर कोई पटना नगर निगम से बाहर से ट्रेनिंग लेने के लिए यहां दाखिला लेता है तो 26 ट्ेरनी को हाॅस्टल मिलने पर हरमाह 15 सौ रुपये भोजन व नाश्ते के लिए मिलेंगे।
जिन हुनरों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी उनका ब्योरा इस प्रकार है-
1. सूत बुनाई- 4 सीट
2. रंगाई छपाई या ब्लाॅक प्रिन्टिंग 4 सीट
3. वेणु शिल्प 6 सीट
4. पेपरमैशी शिल्प 4 सीट
5. मृणमय या टेराकोटा 5 सीट
6. एप्लिक/कशीदाकारी 8 सीट
7. काष्ठ तक्षण/काष्ठ खिलौना 10 सीट
8. टिकुली पेन्टिंग 5 सीट
9. चर्म शिल्प 4 सीट
10. मधुबनी/मिथिला पेन्टिंग 8 सीट
11. पाषाण/स्टोन शिल्प 10 सीट
12. मेटल क्राफ्ट 10 सीट
13. सिक्की कला 10 सीट
14. सेरामिक शाखा 10 सीट
इन सीटों पर ट्रेनिंग के लिए निर्धारित फाॅर्म पर अपना आवेदन करना है। इसके लिए उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान केन्द्र की वेबसाइट
www.umsas.org.in पर जानकारी ली जा सकती है।
आवेदन हाथों हाथ या ईमेल से भेजा जा सकता है। आवेदन भेजने के लिए पता है-
vkosnu gkFkksa gkFk ;k bZesy ls Hkstk tk ldrk gSA vkosnu Hkstus ds fy, irk gS& uminstitute@gmail.com
837 total views