छ्पी-अनछपी: एयरफोर्स चीफ ने कहा- डिफेंस प्रोजेक्ट वक्त पर पूरा नहीं होता, मोदी का पटना में रोड शो

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। भारत की एयरफोर्स के चीफ ने डिफेंस प्रोजेक्ट में होने वाली देरी का मुद्दा उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया जिसके बारे में सोशल मीडिया पर कम भीड़ होने की बात कही गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को खुले डिबेट की चुनौती दिए हालांकि यह खबर पटना के अखबारों में नहीं है। अमेरिकी कोर्ट ने राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने का फैसला दिया है। गुलाम रसूल बलियावी को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

और, जानिएगा कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशंसक रहे एलन मस्क ने उनके साथ क्यों छोड़ दिया।

पहली खबर

हिन्दुस्तान के अनुसार वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रक्षा परियोजनाओं में देरी पर गुरुवार को चिंता जताई। उन्होंने कहा, समयसीमा बड़ा मुद्दा है। मुझे लगता है कि एक भी परियोजना समय पर पूरी नहीं हुई है। वायुसेना प्रमुख ने दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ के एक कार्यक्रम में यह बात कही। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि समय सीमा का पालन नहीं होने का सीधा असर सैन्य तैयारियों पर पड़ता है। उन्होंने अभिनेता सलमान खान की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा ‘एक बार जो हमने कमिट किया, फिर अपने आप की भी नहीं सुनता’। उन्होंने कहा कि करार पर हस्ताक्षर करते हुए हम वादा क्यों करते हैं जब हम उसे समय से पूरा या हासिल नहीं कर सकते। कई बार हमें पता होता है कि ये नहीं हो पाएगा लेकिन हस्ताक्षर कर देते हैं। इसी के बाद ये पूरी प्रक्रिया बाधित या बर्बाद हो जाती है।

मोदी का पटना में रोड शो

प्रभात खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम पटना में 1200 करोड़ की लागत से निर्मित जयप्रकाश नारायण लोक हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 1410 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के आधारशिला रखी। पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार से सीधे विशेष विमान से पटना पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक 5 किलोमीटर की दूरी में रोड शो भी किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार आए प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से बाहर निकले और रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान सड़क के दोनों और भारी संख्या में हाथ में तिरंगा लिए लोगों की भीड़ जमी रही। हालांकि यह बात अखबार में नहीं लिखी गई लेकिन सोशल मीडिया में इस बात की खूब चर्चा है कि इस रोड शो में कई जगह बहुत कम लोग पहुंचे।

ममता बनर्जी की मोदी को डिबेट की चुनौती

प्रभात खबर के कोलकाता संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीपुरद्वार के दौरे की खबर के साथ यह खबर भी दी गई है की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि पहलगाम हमले के दोषी कहां है? “क्या उन्हें पकड़ा गया? नहीं। लेकिन आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं। आज हमारे पार्टी के सांसद अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का बचाव कर रहे हैं तो पीएम हमारे राज्य को बदनाम करने के लिए बंगाल आते हैं।” ममता ने प्रधानमंत्री को बहस की सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो मेरे साथ लाइव टीवी डिबेट में बैठिए। चाहें तो टेलीप्रॉम्पटर भी साथ ले आएं।

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाई

भास्कर के अनुसार अमेरिका के फेडरल कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने बुधवार को एक हम फैसले में ट्रंप को इमरजेंसी पावर कानून के तहत आयात पर व्यापक टैरिफ लगाने से रोक दिया। इसके तहत ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर भारी टैरिफ लगाकर अमेरिकी व्यापार घाटा कम करने का हवाला दिया था। न्यूयॉर्क स्थित यूएस कोर्ट ऑफ़ इंटरनेशनल ट्रेड की तीन जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा, ट्रंप ने अपने अधिकारों की सीमा लांघी है और देश की व्यापार नीति को अपनी मर्जी से चलने की कोशिश की है। व्हाइट हाउस ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है लेकिन अब ट्रंप को टैरिफ लगाने के लिए कांग्रेस की मंजूरी लेनी होगी।

गुलाम रसूल बलियावी बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बने

हिन्दुस्तान के अनुसार राज्य सरकार ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग को पुनर्गठित किया है। जदयू के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी को अध्यक्ष, पटना सिटी निवासी लखविंदर सिंह तथा गया के मौलाना उमर नूरानी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ग्यारह सदस्यीय आयोग में आठ सदस्य भी बनाए गए हैं। गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा आठ सदस्य बनाए गए हैं। बेगूसराय के मुकेश कुमार जैन, नवादा की अफरोजा खातून, सीवान के अशरफ अली अंसारी, जहानाबाद के शमशाद आलम उर्फ शमशाद सांई, सारण के तुफैल अहमद खान (कादरी), किशनगंज के शिशिर कुमार दास, मुंगेर के राजेश कुमार जैन एवं अजफर शमसी सदस्य बनाए गए हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन साल का होगा।

मस्क ने छोड़ा डोनाल्ड ट्रंप का साथ

प्रभात खबर के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सलाहकार के तौर पर काम कर रहे एलन मस्क ने संघीय खर्चे में कटौती और नौकरशाही में सुधार के प्रयासों के बाद पद छोड़ दिया है। एलन मस्क ने भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार सुबह 5:30 सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। उन्होंने हाल में संकेत दिया था कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के कारोबार पर ध्यान देंगे। मस्क ने लिखा की विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है। इससे पहले मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल से निराश हैं। इससे पहले ट्रंप सरकार में मस्क की दखलअंदाजी बढ़ने के बाद पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हुआ। विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक ने भी मस्क की भूमिका पर सवाल खड़े किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च अंत में देशभर में 1400 से ज्यादा रैलियां की गईं। इनमें छह लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में कटौती, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर विरोध कर रहे थे।

कुछ और सुर्खियां:

  • आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित
  • रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाले में सीबीआई के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद
  • पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट में खड़े ट्रक से ऑटो रिक्शा टकराया, चार लोगों की जान गई
  • विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए होगी 80% की लिखित परीक्षा
  • भारत में डिजिटल लेनदेन 35% बढ़ा, सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन यूपीआई से

अनछपी: सिर्फ अखबार और टेलीविजन की जानकारी पर निर्भर रहने वाले लोग शायद यह बात नहीं जान पाए कि कल दिन भर एक्स (ट्विटर) पर #ModiFailsBihar पर ट्रेड करता रहा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल किया गया कि उन्होंने पिछले 11 वर्षों में बिहार के लिए जो घोषणाएं की थीं उनका क्या हुआ। आज के अखबारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की खबरें तो छाई हुई हैं और भीड़ उमड़ने की बात भी लिखी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर भीड़ के कम होने की बात कही गयी है। सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया गया कि प्रधानमंत्री ने बिहार को कोई टेक्सटाइल पार्क, कोई आईटी पार्क या कोई ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट क्यों नहीं दिया। यही नहीं इसमें यह सवाल भी किया गया कि कोई सेमीकंडक्टर यूनिट बिहार में क्यों नहीं दी गई। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर पीएसयू वगैरा के बारे में भी सवाल किया गया। इसके साथ ही भाजपा के बिहार के लिए 2020 के लिए घोषणा पत्र की भी याद दिलाई गई है जिसमें उन बातों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया गया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि एक तरफ शानदार दिखने वाला गुवाहाटी का नया टर्मिनल और एक तरफ इतने सालों के इंतजार के बाद भी पटना को ऐसा मामूली टर्मिनल मिला है। ध्यान रहे कि 1200 करोड़ रुपए से बने इस टर्मिनल का उद्घाटन कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। ऐसे में क्या यह पूछा जा सकता है कि अखबारों ने बिहार के हितों का ध्यान नहीं रखा और बिहार के विकास के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी उस पर कोई विश्लेषण नहीं दिया? इसी तरह यह भी पूछा जा सकता है कि क्या अखबारों में सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड्स की खबर को कवर करने में कोई मनाही है?

 569 total views

Share Now