छ्पी-अनछपी: सीडीएस बोले- विमान क्यों गिरे यह जानना ज़रूरी, 18 जिलों के डीएम बदले

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। भारत के चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ने कहा है कि कितने विमान गिरे इससे ज्यादा जरूरी यह जानना है कि यह विमान क्यों गिरे। बिहार में 18 जिलों के डीएम बदले गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों से मंगाए जाने वाले स्टील पर टैरिफ बढ़ा दिया है। नेपाल में बारिश से बिहार की कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।

और, जानिएगा कि जब 22 बार तारीख पर दारोगा गवाही देने नहीं पहुंचे तो कोर्ट ने कहा इन्हें गिरफ्तार करो।

पहली खबर

भास्कर के अनुसार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव में फाइटर जेट के नुकसान पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। हालांकि उन्होंने छह भारतीय फाइटर जेट गिरने के बाद के दावे को बिल्कुल गलत बताया है। जनरल चौहान सिंगापुर में शांग्रीला डायलॉग में भाग लेने पहुंचे हैं। इस दौरान एक साक्षात्कार में ब्लूमबर्ग टीवी ने उनसे पूछा क्या पाकिस्तान भारत का फाइटर जेट गिराया था? पीटीआई की खबर के मुताबिक इसके जवाब में सीडीएस ने कहा जो महत्वपूर्ण है वह यह नहीं की जेट नीचे गिरा बल्कि वह नीचे क्यों गिरा। इसके बाद हमने क्या किया यह हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। सीडीएस ने कहा, पहले दिन हवाई क्षेत्र में रणनीतिक क्षति हुई लेकिन हमने तेजी से सुधार किया। उन्होंने कहा मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं कि विमान गिरा या नहीं यह जानना जरूरी है कि क्यों गिरा।

18 जिलों के डीएम बदले

हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार सरकार ने शनिवार की शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासिनक सेवा के 47 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी। पटना सहित 18 जिलों में नये जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। जबकि,पटना समेत छह प्रमंडलों में नये प्रमंडलीय आयुक्त बनाए गए हैं। त्यागराजन एसएम पटना के डीएम और चंद्रशेखर सिंह पटना प्रमंडल के आयुक्त बनाए गए हैं। 17 आईएएस अधिकारियों को विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौन कहां गए

त्यागराजन एसएम डीएम गया, पटना

कुंदन कुमार डीएम पूर्णिया, नालंदा

शशांक शुभंकर डीएम नालंदा, गयाज

नवीन कुमार परिवहन आयुक्त, खगड़िया

कौशल कुमार डीएम सुपौल, दरभंगा

अरविंद कुमार वर्मा डीएम मधुबनी, मुंगेर

धर्मेद्र कुमार एमडी,बीएमएसआईसीएल, प चंपारण

नवदीप शुक्ला निदेशक, पशुपालन, बांका

आनंद शर्मा निदेशक, पंचायतीराज, मधुबनी

नवीन अपर सचिव, संसदीय कार्य, जमुई

डॉ. विद्यानंद सिंह निदेशक, सांख्यिकी, बक्सर

सुनील कुमार-1 बंदोबस्त पदाधिकारी, मुंगेर, कैमूर

पवन कुमार सिन्हा अपर सचिव, जल संसाधन, गोपालगंज

आदित्य प्रकाश अपर सचिव, स्वास्थ्य, सीवान

सावन कुमार डीएम, कैमूर, सुपौल

वर्षा सिंह अपर सचिव, नगर विकास, वैशाली

अंशुल कुमार डीएम, बांका, पूर्णिया

दीपेश कुमार डीडीसी, मधुबनी, सहरसा

भारत के स्टील पर ट्रंप के टैरिफ लगाया

जागरण के अनुसार ट्रंप प्रशासन की स्थिर शुल्क नीति का दौर जारी है। अमेरिका ने शुक्रवार को अचानक ही घोषणा की है कि किसी भी देश से आयात होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम पर 4 जून से 50% का सीमा शुल्क यानी टैरिफ लगाया जाएगा। अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विश्व नीति में कोई बदलाव नहीं करते हैं तो वैश्विक स्टील बाजार में दूरगामी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन भारत ने कहा है कि इसका भारत से अमेरिका को होने वाले स्टील निर्यात पर बहुत असर नहीं होगा। हालांकि भारत सरकार स्टील के वैश्विक कारोबार की राह को संकुचित करने वाले कुछ देशों के कदमों पर व्यापक विमर्श कर रही है ताकि भारतीय उद्योग पर किसी नकारात्मक असर को समय रहते टाला जा सके।

बिहार की कई नदियों में जल स्तर बढ़ा

भास्कर के अनुसार नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश से बिहार से गुजरने वाली रेतुआ कनकई और बूढ़ी कनकई नदी में शुक्रवार रात अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने से टेढ़ागाछी प्रखंड की कालपीर पंचायत के तीन वार्ड में पानी भर गया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बागची स्थित बागमती नदी की मुख्य धारा शनिवार की शाम अचानक उफना गई। जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी से पीपा पुल के एक छोर को जोड़ने वाला रास्ता ध्वस्त हो गया। अररिया के सिकटी के पूर्वी भाग में नूना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में पानी भर गया। इधर पटना में दिन भर के भीषण उमस और गर्मी के बाद शाम को झमाझम बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया।

मनोज महादलित आयोग के अध्यक्ष बने

हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार सरकार ने महादलित आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और मछुआरा आयोग का गठन कर दिया है। महादलित आयोग में अध्यक्ष तथा सदस्य जबकि अनुसूचित जाति आयोग में अध्यक्ष को छोड़ शेष सभी पदों पर नियुक्ति की गई है। कटिहार के मनोज कुमार को महादलित आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वैशाली के रामनरेश कुमार, भोजपुर के राम ईश्वर रजक, पटना के अजीत कुमार चौधरी, मुंगेर के मुकेश मांझी बिहार महादलित आयोग ने सदस्य बनाए गए हैं। पूर्वी चंपारण के अजगरी चुड़िहरवा टोला के ललन कुमार को मछुआरा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। बक्सर के पुराना भोजपुर गांव के अजीत चौधरी आयोग के उपाध्यक्ष होंगे। वहीं, समस्तीपुर चकसिकंदर के विद्या सागर सिंह निषाद, भागलपुर लहेड़ी टोला की रेणु सिंह और पटना सैदपुर के राजकुमार को सदस्य बनाया गया है। इधर, पटना के देवेंद्र कुमार को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस आयोग में औरंगाबाद के ललन राम, पटना के रूबेल रविदास एवं नालंदा के संजय कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी का कार्यकाल योगदान की तिथि से तीन साल का होगा।

22 डेट पर भी नहीं पहुंचा दारोगा, अब गिरफ्तारी की बारी

जागरण ने बगहा से खबर दी है की दोहरे हत्याकांड में कोर्ट की ओर से 22 बार मौका देने के बाद भी धनहा थाने के तत्कालीन थानेदार अजय कुमार (अब पटना के कदम कुआं में पदस्थापित) गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो रहे। सुनवाई के दौरान शनिवार को जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जाती करते हुए बगहा एसपी को आदेश दिया कि कदम कुआं के थानेदार को गिरफ्तार कर 3 जून को प्रस्तुत करें। अगर इस तारीख को उन्हें नहीं लाया गया तो डीजीपी व पटना हाई कोर्ट को इस पर रिपोर्ट की जाएगी। गवाही नहीं होने से वादी को न्याय  नहीं मिल पा रहा है।

कुछ और सुर्खियां:

  • दिवंगत सांसद मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को भड़काऊ भाषण के मामले में 2 साल की सजा
  • तिब्बी कॉलेज और अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास
  • थाईलैंड की सुचाता चुआंगश्री बनीं मिस वर्ल्ड
  • मधुबनी में रेप-मर्डर के दो दोषियों को जिला अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई
  • रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में दिल्ली हाइकोर्ट कोर्ट ने एफआईआर रद्द करने की लाल की मांग ठुकराई
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 जून को आएंगे बिहार, राजगीर में अति पिछड़ा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
  • पूर्वोत्तर में भारी बारिश से असम में आठ, अरुणाचल प्रदेश में सात, मिजोरम में चार और मेघालय में तीन लोगों की मौत

अनछपी: स्कूल की किताबों में ईमानदारी सर्वोत्तम नीति पढ़ाई जाती है लेकिन जब मामला असली जीवन का आता है तो इसमें बहुत से किंतु परंतु लग जाते हैं। सच बोलना भी ईमानदारी का ही हिस्सा है और झूठ बोलने को बहुत ही गलत माना जाता है। लेकिन फिर भारतीय दर्शन में यह भी कहा जाता है की अप्रिय सत्य ना बोलो। इधर भारतीय मीडिया के बड़े हिस्से का यह हाल है कि 100% झूठ फैला कर भी वह सीना ताने चलता है। इस बहस की जरूरत इसलिए पड़ी कि हाल के भारत- पाकिस्तान टकराव के बाद बहुत सा फेक न्यूज़ फैल गया और इस काम में दोनों तरफ का मीडिया शामिल था। अब यह मजाक तो पुराना हो गया है कि भारत के टीवी चैनलों ने कैसे लाहौर पर, कराची पर और यहां तक कि इस्लामाबाद तक पर हमले और कब्जे की बात बताई थी। उन बातों की सच्चाई तो सामने आ चुकी लेकिन इस टकराव में किसको कितना नुकसान हुआ इस पर बहस जारी है। भारत में विपक्षी दलों ने भी यह सवाल उठाया कि भारत के कितने विमान गिराए गए, इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। सेना ने शुरू में तो यह कहा कि जब टकराव होता है तो नुकसान भी होता है लेकिन यह नुकसान किस तरह का था यह नहीं बताया गया। भारत में यह सवाल खास तौर पर रफ़ाएल जेट को लेकर है जिसके बारे में पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने उसे गिराया है। अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने विदेश में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि जरूरी यह नहीं है कि हमने कितने विमान खोए बल्कि यह जानना जरूरी है कि हमने वह विमान कैसे खोए। बात कहने का अंदाज अलग हो सकता है लेकिन लोगों ने इसका मतलब यह निकाला कि उन्होंने एक तरह से यह बात मानी है कि इस टकराव में भारत के जेट गिराए गए हैं। कई लोगों की दलील यह है कि टकराव के समय इस तरह के सवाल नहीं किए जाने चाहिए क्योंकि यह इन्फॉर्मेशन वार का दौर है और लोग गलत दावे करते हैं। बहरहाल सरकार को यह चाहिए कि ऐसे टकराव और युद्ध के समय में जानकारी देने की एक नीति-व्यवस्था बनाए जिससे ना तो गलतफहमी फैले और ना ही राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान हो। सरकार यह तय करे कि देश को हुए नुकसान के बारे में सवाल पूछा जा सकता है या नहीं। सरकार यह भी तय करे कि क्या ऐसे सवालों का जवाब देश में ही नहीं देकर विदेश में देना है?

 601 total views

Share Now