छ्पी-अनछपी: हिलसा में खदेड़े गए मंत्री व विधायक, वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में भारी बारिश से 34 की मौत
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक को गुस्साए लोगों ने एक किलोमीटर तक खदेड़ दिया। जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में भारी बारिश से 34 लोगों की मौत हो गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात मॉडल बिजनेस का नहीं, बल्कि वोट चोरी का मॉडल है। बिहार में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति अब सीधे इंटरव्यू पर होगी।
और, जानिएगा की पटना सिटी के पिता-पुत्र को उत्तराखंड में एक करोड़ की साइबर ठगी के मामले में रांची से गिरफ्तार किया गया।
पहली ख़बर
भास्कर के अनुसार नालंदा जिले के हिलसा में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना तब हुई जब दोनों नेता मलामां गांव में पिछले दिनों नौ लोगों की हादसे में मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। भेंट के बाद जब मंत्री और विधायक लौटने लगे तभी ग्रामीणों ने मानदेय की मांग पर हंगामा शुरू कर दिया। मंत्री नहीं रुके तो ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए मंत्री और विधायक को लगभग एक किलोमीटर तक भागना पड़ा। हमले में मंत्री का एक अंगरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जागरण ने लिखा है कि मंत्री जब मीडिया से बात करने के लिए सामुदायिक भवन के पास पहुंचे तो ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि शवों को लाने तक में उन लोगों को ही अपने पैसे खर्च करने पड़े। स्थिति को देख मंत्री और विधायक गांव से जाने लगे तो उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। मंत्री ने जदयू नेता प्रोफेसर कमल किशोर प्रसाद की कार में बैठकर वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन उस कार पर भी पथराव कर दिया। मंत्री और विधायक को उनसे बचने के लिए लगभग एक किलोमीटर पैदल ही भागना पड़ा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्यों आक्रोशित हुए, उन्हें नहीं पता।
वैष्णो देवी मंदिर मार्ग में भारी बारिश से 41 की मौत
प्रभात खबर के अनुसार जम्मू कश्मीर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 34 हो गई। वहीं पूरे प्रदेश में कुल 41 लोगों की मौत हुई है। यहां बीते 24 घंटे में बारिश ने 115 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जम्मू में बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में 380 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 1910 में वेधशाला की स्थापना के बाद से 24 घंटे की अवधि में जम्मू में दर्ज की गई सबसे अधिक वर्षा है। वहीं उधमपुर में इस अवधि के दौरान 629.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 31 जुलाई 2019 को दर्ज किए गए रिकार्ड 342 मिलीमीटर से लगभग दुगनी है। क्षेत्र में उफनाती नदियों में दिन के 11 बजे से कमी के संकेत दिखाई दिए लेकिन अनंतनाग और श्रीनगर में झेलम नदी बाढ़ की चेतावनी के निशान को पार कर गई।
गुजरात मॉडल बिजनेस का नहीं, बल्कि वोट चोरी का: राहुल
हिन्दुस्तान के अनुसार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के 11वें दिन बुधवार को मुजफ्फरपुर में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए। गायघाट में आयोजित जन संवाद में राहुल ने कहा, दस साल से वोट की चोरी हो रही है। इसे जल्द सबूतों के साथ सामने लाएंगे। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 60-70 सीटों पर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात मॉडल बिजनेस का नहीं, बल्कि वोट चोरी का मॉडल है। संवाद को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और नेता प्रतपिक्ष तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया। इससे पहले, राहुल ने दरभंगा में यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुलेट की सवारी की। राहुल ने कहा, हम दिखाएंगे कि चुनाव आयोग से मिलकर कैसे वोट चोरी की जा रही है। चुनावों में ओपीनियन पोल कुछ और कहते हैं, लेकिन परिणाम वह आता है जो मोदी बताते हैं। राहुल ने कहा कि संविधान देश में सबको एक वोट का अधिकार देता है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बिहार में 65 लाख लोगों के वोट कैसे काट दिए?
प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति अब सीधे होगी
प्रभात खबर के अनुसार राज्यपाल सह कुलाधिपति ने बिहार के सरकारी विश्वविद्यालय और अंगीभूत कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए स्टेट्यूट को मंजूरी दे दी है। इन दोनों पदों के लिए सेलेक्शन इंटरव्यू के जरिए होगा। उनकी बहाली बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर की जाएगी। बिहार की उच्च शिक्षा के इतिहास में इन दोनों पदों पर सीधी नियुक्तियां 1984 तक की गई थीं। इसके बाद इन पदों को प्रमोशन से भी भरा जा रहा था। इस तरह करीब 4 दशक तक इन पदों के लिए सीधी भर्ती हो सकेगी। अभी तक उनकी नियुक्ति के लिए स्टेट्यूट नहीं था। स्वीकृत पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग आरक्षण रोस्टर के साथ बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को रिक्विजिशन भेजेगा। नियुक्तियां अखिल भारतीय विज्ञापन के माध्यम से होंगी।
जीमेल के नाम पर नकली अलर्ट से सावधान रहिए
हैकर्स ने जीमेल यूजर्स को ठगने का नया तरीका खोज लिया है। ये नकली ‘साइन-इन’ अलर्ट के जरिए उपयोगकर्ताओं का डेटा चुराकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। गूगल के अनुसार,अब ज्यादातर लोगों को उसकी ओर से ‘साइन-इन अलर्ट’ ईमेल भेजे जा रहे हैं। हैकर्स इसी का लाभ उठाकर ऐसे ही नकली संदेश भेज रहे हैं, जो एकदम असली जैसे दिखते हैं। इनमें गूगल का लोगो, फॉर्मैटिंग और ‘सुरक्षा को खतरा’ संदेश होते हैं। इन ईमेल में एक लिंक या बटन होता है, जैसे चेक एक्टिविटी या सिक्योर योर अकाउंट। यह लिंक एक फेक लॉगिन पेज पर ले जाता है। वहां अगर आप पासवर्ड डालते हैं तो हैकर्स तुरंत उसे चुरा लेते हैं और ठगी करते हैं। गूगल ने यूजर्स को नकली अलर्ट ईमेल से सतर्क को कहा है।
एक करोड़ की साइबर ठगी में बाप-बेटा गिरफ्तार
हिन्दुस्तान के अनुसार एक करोड़ की साइबर ठगी के आरोपित पटना सिटी निवासी पिता-पुत्र को उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने रांची से गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी ईडी-सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करते थे। दोनों के खिलाफ सात राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने इसी साल मार्च माह में नैनीताल निवासी एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ की ठगी की थी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम टीम की जांच में सामने आया कि ठगी में 58 वर्षीय अजय कुमार सिन्हा, पुत्र गिरीश नारायण और उसका 28 वर्षीय बेटा सौरभ शेखर निवासी शिवपुरी टिकिया टोली गांव थाना सुल्तानगंज, पटना सिटी शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति नाम से एनजीओ पंजीकृत कराया था और एनजीओ के बैंक खाते में भी पीड़ित से करीब 14.51 लाख रुपये जमा कराए थे। टीम ने मंगलवार को झारखंड पुलिस की मदद से रांची में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कुछ और सुर्खियां:
- पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली के सुप्रीम कोर्ट जज बनने के बाद न्यायमूर्ति पीबी बजन्थरी एक्टिंग चीफ जस्टिस
- पटना जिले में गंगा और पुनपुन नदी में बाढ़ से 20000 हेक्टेयर की फसल बर्बाद
- मुंगेर के बरियारपुर में रील्स बना रहे किशोर की बाइक बस से भिड़ीं, दो की मौत
- पटना के गर्दनीबाग में सरकारी स्कूल के शौचालय से पांचवीं की छात्रा जलती हुई मिली, मौत के बाद बवाल
अनछपी: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी गांव में मंगलवार की रात जिस तरह एक औरत को डायन बताकर अमानवीयता की हदें पार कर उसके पति की जान ले ली गई, वह दिल दहला देने वाली और विश्व गुरु बनने का सपना पाले पूरे भारत को शर्मसार करने वाली है। खबरों में बताया गया है कि उस महिला को इसलिए डायन करार दिया गया क्योंकि गांव में डीजे लगाया गया था और उसकी आवाज बार-बार बंद हो रही थी। इस दंपती के साथ मारपीट की गई, जूते-चप्पल की माला पहनाई गई और बाल मूंड़ दिया गया। यही नहीं खबरों में यह भी बताया गया है कि जब पति की मौत हो गई तो पत्नी को भी जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस घटना में पीड़ित और आरोपित दोनों मांझी समुदाय के हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे समाज में अभी भी एक ऐसा वर्ग है जो डीजे बंद होने या चालू होने जैसी बातों के लिए किसी के जादू टोना को जिम्मेदार मानता है और उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर जाता है। इस मामले में यह आरोप लगाया गया है कि जिस 112 डायल की इतनी तारीफ की जाती है उसकी टीम वहां पहुंची थी फिर भी उसने कोई खास कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह यह बताई जाती है की भीड़ में उन्हें भगा दिया। डायन या जादू टोना के नाम पर जान लेने की यह पहली घटना नहीं है। इसी साल जुलाई में पूर्णिया में पांच लोगों को डायन और जादू टोना के शक में जिंदा जलाकर मार दिया गया था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी इस समाज से आते हैं लेकिन उन्होंने कभी अपने समाज के इस अंधविश्वास को दूर करने की कोई कोशिश नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार सामाजिक कुरीतियों के बारे में बात करते हैं लेकिन इस समाज की कुरीति कैसे दूर हो इसकी चर्चा नहीं करते। बिहार में डायन प्रथा के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने के खिलाफ कानून बना हुआ है लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाता। कानून से ज्यादा इन कुरीतियों को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता की जरूरत है और इसमें जितनी जल्दी की जाए उतना ही बेहतर होगा।
510 total views