छ्पी-अनछपी: झारखंड व महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, अमेरिका ने यूक्रेन में दूतावास बंद किया
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाई गई है। रूस के हमलों को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास बंद कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से होगी। बिहार में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का फिलहाल तबादला नहीं होगा। भारतीय टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी जीत ली है।
यह हैं आज के अखबारों की अहम खबरें।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों और झारखंड विधानसभा की दूसरे चरण की 38 सीटों पर बुधवार को वोट डाले गए। झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं। दोनों विधानसभाओं के लिए रिजल्ट वैसे तो 23 नवंबर को आएगा लेकिन कल ही जारी एग्जिट पोल में इन दोनों राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त दिखायी गयी है। हालांकि कुछ एजेंसियों ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की संभावना भी जताई है। महाराष्ट्र में एनडीए का नाम महायुति और इंडिया का नाम महा विकास अघाड़ी है। महाराष्ट्र के एग्जिट पोल के औसत में भाजपा और सहयोगी दलों को 157 और महा विकास अघाड़ी को 124 सीटें मिलने का अनुमान है। उधर झारखंड में एनडीए को 42 से 48 और इंडिया गठबंधन को 24 से 38 सीटें दी जा रही हैं। चुनाव आयोग ने बताया है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 65 रहा जबकि झारखंड में दूसरे चरण के दौरान 68 प्रतिशत वोटिंग हुई। ध्यान रहे कि 23 नवंबर को ही बिहार की चार विधानसभा सीटों के उप चुनाव का रिजल्ट भी आएगा।
यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास बंद
हिन्दुस्तान के अनुसार यूक्रेन पर हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि यूक्रेन के शहरों पर रूस हवाई हमले कर सकता है। इसलिए एहतियातन दूतावास को बंद किया गया है। अमेरिका के इस कदम के बाद स्पेन, इटली, ग्रीस ने भी अपने दूतावास को बंद रखने का आदेश जारी किया है। हालांकि, ब्रिटेन और फ्रांस ने अपना दूतावास को खुला रखा है। अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने और हमले के अलर्ट की स्थिति में कीव में मौजूद अमेरिकी नागरिक को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचने को कहा है।
सीबीएसई कीबोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से
प्रभात खबर के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने बुधवार को दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी। दोनों बोर्ड की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी जाएगी। परीक्षार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का फिलहाल तबादला नहीं
जागरण के अनुसार बिहार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास एक लाख 14 हज़ार 138 नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के तौर पर नियुक्ति पत्र दिया गया। इन्हें विशिष्ट शिक्षक का नाम दिया गया है। मुख्य समारोह पटना में किया गया। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांकेतिक रूप से कुछ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक के रूप में वहीं रहेंगे जहां उनकी नियुक्ति हुई थी। उनके तबादले का फैसला बाद में किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा पास करनी होती है और उन्हें इसके लिए 5 मौके दिए जाते हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम चैंपियन
भास्कर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की बेटियों ने कमाल करते हुए विश्व की छठे नंबर की टीम चीन के चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया। भारत की बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चीन को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन ट्रॉफी भारत के नाम कर खिताब बरकरार रखा। 2016 में चीन को हराकर भारत ने पहली बार ट्रॉफी जीती थी। 2023 में जापान को हराकर ट्रॉफी जीती और इस बार राजगीर के खेल अकादमी परिसर में फिर से चीन को हराकर एशिया की सिरमौर टीम बनी है। भारत की ओर से पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के पहले मिनट में ही गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिला दी।
कुछ और सुर्खियां
- सीतामढ़ी के सोनबरसा की कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला
- गया के अतरी से राजद विधायक का भाई गिरफ्तार, 50 हज़ार इनामी 11 साल से फरार था
- रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर में टेरिटोरियल आर्मी के लिए बिहार के उम्मीदवारों के लिए बहाली 2 से 7 दिसंबर तक
- यूजीसी नेट के लिए आवेदन 10 दिसंबर तक, 1 जनवरी से होगी परीक्षा
- मणिपुर हिंसा के बाद इंफाल घाटी में 23 नवंबर तक सभी स्कूल बंद
- बिहार में 70 पार के 40 लाख बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक इलाज मुफ्त होगा
- दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकारी विभागों के आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे
अनछपी: यह कितने अफसोस की बात है कि जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की हर सदस्य को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया उसी दिन पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की फुटबॉल टीम इसलिए कोलकाता में आयोजित यूनिवर्सिटी गेम में भाग लेने नहीं पहुंची कि उसके पास पैसे नहीं थे। विदेश में खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी से चुना जाता है और यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल जीतते हैं। भारत और बिहार में खेल के नाम पर प्रचार का मौका हो तो इस पर खूब पैसा खर्च किया जाता है लेकिन बुनियादी सुविधाओं की जहां जरूरत होती है उसे पूरी तरह नजरअंदाज किया जाता है और इसी का उदाहरण पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की घटना है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के बारे में मजाक तो यह हुआ कि खिलाड़ियों से ही कहा गया कि वह अपने पैसे पर कोलकाता चले जाएं। कुल 17 खिलाड़ियों और एक कोच को कोलकाता जाना था। इस मामले में एक रोचक बात यह है कि यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार का कहना है की टीम चली गई है और उन्हें कागजात मुहैया कर दिया गया है। डॉ मनोज ने यह भी कहा कि खेल कर आने के बाद बिल जमा करने की बात खिलाड़ियों को कही गई है। उनके मुताबिक फाइल काफी लेट से आई इसलिए पैसे का भुगतान नहीं हो पाया। दूसरी ओर खिलाड़ियों का कहना है कि पैसे की कमी की वजह से टीम कोलकाता नहीं जा सकी। एक और दिलचस्प जानकारी यह मिली है कि वॉलीबॉल की टीम उड़ीसा खेलने के लिए अपने पैसों से गई है। यह सोचकर हैरत होती है कि जहां बिहार सरकार लाखों रुपए लुटा रही है वहीं एक खिलाड़ी को आने जाने का स्लीपर बोगी का किराया और ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से देने के लिए यूनिवर्सिटी व्यवस्था नहीं कर सकी। कुल मिलाकर दूसरे विभागों की तरह शिक्षा विभाग में भी लालफीता शाही हावी है और नेताओं को जहां प्रचार का मौका नहीं मिलता है वहां उनकी ओर से कोई घोषणा और व्यवस्था नहीं की जाती है।
108 total views