छ्पी-अनछपी: ऑपेरशन सिंदूर पर संसद सत्र की मांग, दो मेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों पर कार्रवाई

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। कुढ़नी रेप-मर्डर मामले में मुजफ्फरपुर और पटना के मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व उपाधीक्षक पर कार्रवाई की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र-सरेंडर। असम के 20 जिलों में बाढ़ से लाखों लोग परेशान। पंजाब को हराकर रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल जीती।

और, जानिएगा कि बिहार में महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचने के लिए 390 अफसर की बहाली होगी।

पहली खबर

हिन्दुस्तान के अनुसार इंडिया’ गठबंधन के 16 दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। इन पार्टियों का कहना है कि पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संघर्ष विराम के दावे पर चर्चा के लिए सत्र तुरंत बुलाया जाना चाहिए। इंडिया गठबंधन के घटकदलों के एकजुट होकर सत्र की मांग करने से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है। अब तक कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राजद सहित कई पार्टियां अलग-अलग मांग करती रही हैं। विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर सत्र बुलाने की यह मांग ऐसे वक्त में की है, जब विश्व के विभिन्न देशों में भारत का पक्ष रखने गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लौटने शुरू हो गए हैं। गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद में चर्चा की मांग की गई है। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ-ब्रायन ने कहा, सरकार संसद के प्रति और संसद जनता के प्रति उत्तरदायी है। इसलिए हम विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, हम जानना चाहते हैं कि किन देशों ने हमारा समर्थन किया। पत्र में आम आदमी पार्टी और एनसीपी (एसपी) के हस्ताक्षर नहीं हैं।

एसकेएमसीएच अधीक्षक सस्पेंड, पीएमसीएच के हटाए गए

भास्कर के अनुसार मुजफ्फरपुर की 10 साल की नाबालिग महादलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में बिहार सरकार ने मंगलवार को दो मेडिकल अधिकारियों पर कार्रवाई की। सरकार ने पीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अभिजीत सिंह को पद से हटा दिया है। डॉ अभिजीत पर दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसी तरह रेफरल पॉलिसी का पालन नहीं करने के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉक्टर कुमारी विभा को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन के दौरान डॉक्टर कुमारी विभाग को स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में योगदान देना होगा। वहीं सरकार ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है। सरकार की बनाई जांच समिति में स्वास्थ्य विभाग के तीन निदेशक प्रमुख शामिल किए गए हैं।

ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र-सरेंडर: राहुल

जागरण के अनुसार कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र सरेंडर हो गए। भोपाल में मंगलवार को कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की बैठक में पार्टी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए राहुल ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम और जाति आधारित गणना को लेकर भाजपा और आरएसएस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह जानता हूं। ‘दबाव डालो, धक्का मारो, यह डरकर भाग जाते हैं। यह हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था।” उधर दिल्ली से खबर है कि राहुल गांधी ने एलआईसी द्वारा अदानी समूह में 5500 करोड़ रुपए के निवेश किए जाने को लेकर कहा कि सरकारी धन का इस्तेमाल निजी संस्थाओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पैसा, पॉलिसी, प्रीमियम आपका, सुरक्षा सुविधा, फायदा अदानी का।”

असम के 20 जिलों में बाढ़ से लाखों लोग परेशान

प्रभात खबर के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून की बारिश ने कहर मचा रखा है। बारिश से आई आपदा में अब तक 36 लोगों की मौत भी हुई है। असम में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को गंभीर बनी रही और 20 से अधिक जिलों में 5.35 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मिजोरम में पिछले 10 दिनों से भारी बारिश के कारण जमीन खिसकने, मकान ढहने और अन्य घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी। अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

पंजाब को हरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल चैंपियन

हिन्दुस्तान के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मंगलवार को पंजाब किंग्स को पस्त कर पहली बार आईपीएल का बादशाह बना और इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शकों और पहली बार फाइनल में पंजाब और बेंगलुरु के मुकाबले ने इसे खास बना दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल चैंपियन बनने के साथ विराट कोहली और टीम का 18 साल का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया। दोनों के लिए ही यह चौथा फाइनल मुकाबला था। बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए। पंजाब की इनफॉर्म बल्लेबाजी को देखते हुए यह स्कोर कम लगा। मगर बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब को 184/7 के स्कोर पर रोककर छह रन से ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।

महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए 390 अफसर बहाल होंगे

जागरण के अनुसार शिक्षा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ दूसरे विभागों के लिए सरकार ने 4863 नए पद सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। महत्वपूर्ण यह है कि घरेलू हिंसा से महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए सरकार ने राज्य के सभी 38 जिलों में संरक्षा अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2025 के बेहतर कार्यन्वयन एवं अनुश्रवण के लिए समाज कल्याण विभाग की अधीन, महिला एवं बाल विकास निगम के अधीन, निगम मुख्यालय, जिला व अनुमंडल स्तर पर 362 यानी कुल 390 संरक्षण अधिकारी नियुक्त होंगे।

कुछ और सुर्खियां:

  • विदेशों से अरबों रुपए मंगाने और निकासी के मामले में बेगूसराय में दो युवकों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
  • रूस ने यूक्रेन के शहर सुमी को निशाना बनाकर रॉकेट हमला किया जिसमें तीन लोगों की मौत ही गयी
  • लगातार तीसरे दिन गिरावट से सेंसेक्स 81000 से नीचे पहुंचा
  • पटना जिले के विक्रम अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को ₹20000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ सरकार महाभियोग प्रस्ताव लाकर उन्हें हटाएगी
  • बिहार के 31 जिलों में सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी/खुफिया विभाग) के 45 आउट पोस्ट और आवासीय परिसर बनाए जाएंगे

अनछपी: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की नाबालिग दलित बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद अस्पतालों की आपराधिक लापरवाही के मामले में बिहार सरकार ने जिस कार्रवाई का ऐलान किया है वह राजनीतिक विरोध को दबाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है। इससे हो सकता है जो राजनीतिक दल इस बारे में सवाल उठा रहे थे उनका मुंह थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया जाए लेकिन बिहार के मेडिकल कॉलेजों की समस्या इससे हल नहीं होने वाली है और इसे इस जघन्य अपराध के मामले में सही कार्रवाई भी नहीं माना जा सकता। राजनीति में नैतिकता की उम्मीद करना लोग भूल चुके हैं वरना कायदे से इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को इस्तीफा दे देना चाहिए। मेनस्ट्रीम मीडिया में भले इसका पता ना चले लेकिन सोशल मीडिया पर मंगल पांडे के कार्यकाल का भारी विरोध हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्पतालों की हालत सुधारने के बड़े-बड़े दावे करते हैं और नए-नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान भी किया जाता है लेकिन वहां किन-किन चीजों की कमी है, इसकी चर्चा नहीं होती। सच्चाई यह है कि अक्सर मेडिकल कॉलेज में वही लोग जाते हैं जिनके पास प्राइवेट कॉलेज में इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। और अगर कोई सरकारी मेडिकल कॉलेज अच्छी स्थिति में है तो वहां उन लोगों का इलाज पहले होता है जिनके पास पैरवी हो। ऐसा नहीं है कि सभी डॉक्टर इलाज में कोताही बरतते हैं लेकिन अक्सर यह शिकायत मिलती है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देर से आते हैं और वक़्त से पहले लौट जाते हैं। खासकर जो सीनियर डॉक्टर हैं उनकी दिलचस्पी अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस में ज्यादा होती है। मुजफ्फरपुर का श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल काफी पुराना हो चुका है और सरकार यहां सुपर स्पेशलिटी सेवा देने की बात भी करती है। इसके बावजूद सरकार ने ही रेफरल पॉलिसी का पालन नहीं किए जाने के आरोप में वहां की सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड किया है। यानी इलाज में थोड़ी सी भी मेहनत की जरूरत हो तो डॉक्टर मरीज को आसानी से दूसरी जगह रेफर कर देते हैं। उसके बाद पीएमसीएच में इलाज में जो आपराधिक लापरवाही बरती गई और बेड ना होने की बात कही गई वह नीतीश कुमार के इस दावे पर सवाल खड़े करती है कि इसे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है। नीतीश कुमार सरकार को यह बात याद दिलाने की है कि अस्पताल का मतलब बिल्डिंग बनाना नहीं होता है वहां डॉक्टर और इलाज की सुविधा देनी होती है।

 318 total views

Share Now