छ्पी-अनछपी: छठ के बाद पटना से बेंगलुरु का फ्लाइट टिकट 35 हज़ार तक, आरके बोले- सम्राट जवाब दें

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। दिवाली और छठ के लिए हजारों ट्रेन चलाने की घोषणा के बावजूद बिहार आने जाने के लिए फ्लाइट टिकट बेहद महंगे हो गए हैं और छठ के बाद पटना से बेंगलुरु का किराया ₹35000 तक पहुंच गया है। बिहार में शिक्षक बहाली के चौथे चरण की वैकेंसी जल्द आएगी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि क्योंकि भाजपा के पास उनके सवालों का जवाब नहीं है इसलिए उन्हें कांग्रेसी कह कर चिढ़ाती है।

और, जानिएगा कि कैसे हवाई जहाज़ के पहिए में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंच गया एक बच्चा।

पहली ख़बर

हिन्दुस्तान के अनुसार छठ महापर्व के बाद पटना से बेंगलुरु जाने का विमान किराया 35 हजार रुपये के पार चला गया है। वहीं दीपावली और छठ के समय अलग-अलग शहरों से पटना का विमान किराया भी 22 हजार को पार कर गया है। उधर, रेलवे ने पूजा स्पेशल के नाम पर 3000 से अधिक ट्रेनों के फेरों की घोषणा की है। कई विमान कंपनियों ने भी दीपावली और छठ के समय अतिरिक्त विमान के परिचालन का शेड्यूल जारी किया है। बावजूद इसके न तो विमानों का किराया घट रहा है ना ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट ही आसानी से उपलब्ध हैं। 22 अक्टूबर को दीपावली और 27 और 28 अक्टूबर को छठ महापर्व है। इसी कारण लोग 18 अक्टूबर को आने और 29 अक्टूबर से जाने के लिए ट्रेन और विमान में टिकट के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन विशेष कर उस समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद से बिहार आने-जाने वाली नियमित ट्रेनों के साथ पूजा स्पेशल ट्रेनों में सीट ही उपलब्ध नहीं है। वहीं 20 अक्टूबर को मुंबई से पटना का विमान किराया 18293, बेंगलुरु से पटना का 19680 और दिल्ली से पटना का किराया 22906 रुपये है। 21 अक्टूबर को मुंबई से पटना का विमान किराया 17647, बेंगलुरु से पटना का 19680 और दिल्ली से पटना का किराया 14553 रुपये है। वापसी में 30 अक्टूबर को पटना से बेंगलुरु का 35382, पटना से दिल्ली का 22428 और पटना से मुंबई का 31932 रुपये किराया है। इसके अलावा 31 अक्टूबर को पटना से बेंगलुरु का 34849, पटना से दिल्ली का 22428 और पटना से मुंबई का 32425 रुपये किराया है।

प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब दो या पार्टी छोड़ दो: आरके सिंह

भास्कर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंत्री मंगल पांडेय पर प्रशांत किशोर आरोप लगा रहे हैं पर यह लोग चुप हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब का दें नहीं तो पार्टी छोड़ दें। आरके सिंह ने कहा कि इनकी वजह से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।

भाजपा केवल वोट लेने के लिए ‘गो माता’ की बात करती है: शंकराचार्य

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केवल वोट लेने के लिए गो माता की बात करती है लेकिन सवाल पूछो तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। “इसलिए वह मेरी आवाज को कमजोर करने के लिए मुझे कांग्रेसी संत का कर प्रचारित करते हैं जबकि सच यह है कि मैं सनातनी संत हूं।” उन्होंने कहा कि राजनीति और धर्म दोनों ही जन सेवा की अलग-अलग पद्धतियां हैं इसलिए इनमें कोई टकराव नहीं होगा।

हवाई जहाज़ के पहिए में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचा बच्चा

जागरण के अनुसार हैरान करने वाले एक मामले में अफगानिस्तान से 13 वर्षीय एक किशोर विमान के व्हील बे (विमान के पहिए की जगह) में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंच गया। किशोर को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की टीम ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह ईरान जाना चाहता था लेकिन गलती से दिल्ली आ रहे जहाज के व्हील बे के पास पहुंच गया। यह घटना कबूल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलती है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक घटना रविवार की है। सुबह 8:46 पर कबूल एयरपोर्ट से अफगानिस्तान विमान कंपनी केएएम एयर के विमान संख्या आरक्यू 4401 में उड़ान भरी। यह 10:20 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। यात्रियों के उतरने के बाद हवाई जहाज टैक्सी वे पर खड़ा था। वहां मौजूद कर्मचारियों ने जहाज के पास एक बच्चे को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह अफगानिस्तान का रहने वाला है। एक डॉक्टर ने बताया कि पहिए के हिस्से में तापमान माइनस 40 से 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। 10 हजार फीट से ऊपर ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो जाती है, ऐसे में उसकी मौत भी हो सकती थी। यह जानलेवा यात्रा थी।

कुछ और सुर्खियां:

  • उत्तर प्रदेश में जाति आधारित रैलियों पर प्रतिबंध लगाया गया
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मानहानि को अपराध मुक्त करने का समय आ गया
  • मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 70 लाख महिलाओं के खाते में 26 सितंबर को 10-10 हज़ार रुपये भेजे जाएंगे
  • जन सुराज का सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा
  • अनछपी: जदयू और बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एनडीए के ज्यादातर नेता खामोश हैं लेकिन जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह अपनी अंतरात्मा की आवाज उठा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक एनडीए के नेताओं के भ्रष्टाचार पर शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी और कुछ नेताओं की अंतरात्मा की आवाज को जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी में खेमेबाजी से भी जोड़ रहे हैं। इस मुद्दे पर एनडीए के दो महत्वपूर्ण नेता लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
    अब भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अपनी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि जिन पर भी आरोप लगे हैं उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं करने से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठने के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास जो डिग्री है उन्हें दिखा देना चाहिए। इसी तरह नाम बदलने के मामले में भी उन्होंने स्थिति साफ करने के लिए कहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर लगे आरोप के बारे में उनका कहना था कि उन्हें यह बताना चाहिए की मेडिकल कॉलेज हड़पने के उन पर लगे आरोप सही है या नहीं। आरके सिंह यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप गलत हैं तो उन्हें मानहानि का मुकदमा करना चाहिए।
    आरके सिंह ने जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ के बारे में भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हुए कहा कि उनके बारे में यह मशहूर है कि वह ड्रग माफिया हैं। आरके सिंह नीरज कुमार की इस बात से सहमति जताते हैं कि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए। उनका कहना है कि इन आरोपों से पार्टी का ग्राफ नीचे गिर रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर के आरोपों और भाजपा व जदयू के इन दो नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर एनडीए के शीर्ष नेता कब तक चुप्पी बनाए रखेंगे।

 291 total views

Share Now