Samastipur Mob Lynching: बेटियों ने बताया किस तरह मां पर किया गया जुल्म
बिहार लोक संवाद डाॅट नेटन पटना
बिहार के समस्तीपुर जिले की आधारपुर पंचायत के चक-नेजाम में 21 जून, 2021 को श्रवण यादव की हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप वार्ड सदस्य और उप मुखिया मोहम्मद हसनैन पर लगाया गया। इसके बाद माॅब लिंचिंग का दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। क्या था घटना का कारण, कितने की हुई हत्या, किस तरह एक 35 वर्षीय शिक्षिका को बेआबरू करके मारा गया, किसका घर जलाया गया, क्या कर रही थी पुलिस………इन सब सवालों का जवाब दिया मृतक शिक्षिका की बेसहारा हो चुकीं तीन बेटियों ने, बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से विशेष बातचीत में।
1,216 total views