मौलाना मज़हरुल हक़ Arabic & Persian University में CAREER की हैं काफी संभावनाएं

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मज़हरुल हक़ की 155वीं जयंती पर 22 दिसंबर को पटना स्थित मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी यूनिवर्सिटी में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षाविदों और गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में यूनीवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. ईद मोहम्मद अंसारी कहा कि मौलाना मजहरुल हक के सामाजिक सौहार्द्र और सहिष्णुता के संदेश से नई पीढ़ी को परिचित कराना हम सब की जिम्मेदारी है।

समारोह को रजिस्ट्रार डॉ. हबीबुर्रहमान समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर बिहार लोक संवाद डॉट नेट के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने यूनीवर्सिटी की प्रगति पर इतिहास के प्रोफेसर डॉ. इम्तियाज अहमद से ख़ास बातचीत की।

 863 total views

Share Now