विवाद के बीच रविशंकर ने कहा-बिहारियों को कोरोना का मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहारियों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा। पटना में 23 अक्तूबर को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रविशंकर ने कहा कि केन्द्र और बिहार सरकार प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है।
उल्लेखनीय है कि 22 अक्तूबर को भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वैज्ञानिक कोरोना का टीका तैयार कर रहे हैं। तैयार होने के बाद बिहारियों को मुफ्त कोरोना टीका उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी इस घोषणा से अच्छा-खासा विवाद छिड़ गया। कोंग्रेस ने इस घोषणा की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है।
इसपर रविशंकर ने कहा कि चुनाव के दौरान घोषणापत्र के माध्यम से जनता से वादे करना किसी पार्टी का संवैधानिक अधिकार है। किसी का इसकी आलोचना करना उचित नहीं।
683 total views