कांग्रेस के घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 अक्तूबर को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया । पटना में घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम इसके माध्यम से प्रदेश में बदलाव की नई बयार की शुरुआत कर रहे हैं। घोषणा पत्र में दस लाख युवाओं को रोजगार देनेए हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने और प्रवासी मजदूरों के लिए एक नियामक प्रणाली लागू करने समेत कई वायदे किए गए हैं। घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और राजबब्बर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
182 total views