पवन के किस कार्टून पर खुश हुए नीतीश, लालू नाराज़गी के बाद कैसे मान जाते थे?
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना
पवन एक मशहूर कार्टूनिस्ट हैं। उनके बनाए राजनैतिक कार्टून सियासी हलक़े में चर्चा का विषय बनते रहे हैं। पाठक को उनके नये-नये कार्टून का इंतेज़ार रहता है। कार्टून और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को पवन इस वीडियों में साझा कर रहे हैं हमारे कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद के साथ।
देखिये वीडियो के महत्वपूर्ण अंश।
1,180 total views