बिहार के भविष्य के बारे में क्या बोले कन्हैया?

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

पूर्व वामपंथी नेता कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार शुक्रवार को बिहार दौरे पर पटना आए । यहां उनके सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । शहीद अशफाकुल्लाह खां की जयंती पर सदाकत आश्रम और पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस के कई सीनीयर लीडर मौजूद थे । कार्यक्रम को जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल ने भी संबोधित किया । भीड़ से उत्साहित कन्हैया ने कहा कि हमें बिहार के मुस्तकबिल के बारे में सोचना है । उन्होंने इशारों – इशारों में बीजेपी के साथ – साथ आरजेडी के सीनीयर लीडरों की भी खिंचाई की ।

 612 total views

Share Now