बिहार में 5 करोड़ बच्चों को देना होगा कोरोना का टीका, यूनिसेफ और सरकार की क्या है तैयारी?

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

कोरोना महामारी के तीसरे दौर के बारे में यह कहा जा रहा कि इसमें बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे। बिहार में भी बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी हो रही है। एम्स में ट्रायल शुरू हो चुका है। बिहार में ऐसे करीब 5 करोड़ बच्चे होंगे जिन्हें कोरोना से बचाव के लिए टीके की जरूरत होगी। इस मामले में और जरूरी बातें क्या हैं, यह बता रहे हैं नालन्दा मेडिकल कॉलेज में बच्चों के विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार और यूनिसेफ की बिहार कम्युनिकेशन चीफ निपुण गुप्ता। उनसे बात की है बिहार लोक संवाद डॉट नेट के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने। देखिये बातचीत के ख़ास हिस्से।

 747 total views

Share Now