सबके लिए थे हज़रत मोहम्मद (स.) Prophet Muhammad (SAW) was for Entire Humanity
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
रबीउल अव्वल इस्लामी कैलेंडर का तीसरा महीना है। इसी पवित्र महीने की 12 तारीख को ईश्वर के अंतिम दूत हज़रत मोहम्मद स. का अरब के शहर मक्का में जन्म हुआ था। उनका जीवन संपूर्ण मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनीसुर रहमान क़ासमी ने बिहार लोक संवाद डॉट नेट से बातचीत करते हुए हज़रत मोहम्मद से. के जीवन, कर्म और शिक्षा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आखि़री नबी धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते थे।
1,063 total views