छ्पी-अनछपी: एसएससी के इम्तिहान में बड़ा फ़र्ज़ीवाड़ा, संविधान के मुद्दे पर राहुल व मोदी में घमासान
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इम्तिहान में बड़े फ़र्ज़ीवाड़े का पता चला है और 35 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। महाराष्ट्र में चुनावी भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान के मुद्दों को लेकर तीखे बयान दिए हैं। मुजफ्फरपुर में रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने 42 करोड़ की कोकीन पकड़ी है। थोक महंगाई की दर 4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में यमुना की तरह पटना में गंगा में भी सफेद झाग देखा जा रहा है।
आज के अखबारों की यह हम खबरें हैं।
प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार पूर्णिया पुलिस ने केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। इस सिलसिले में पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पूर्णिया डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर के साथ कमी भी शामिल है। पकड़े गए सभी मुन्ना भाई सेंटर के कर्मियों की मिलीभगत से दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। पुलिस ने परीक्षा केंद्र पास पास से 4.20 लख रुपए समेत भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कागजात बरामद किया है। इन सेंटरों के फर्जीवाड़े के तरीके से पुलिस भी हैरान है। सेंटर पर परीक्षा कोई और दे रहा था और बगल के घर में असली कैंडिडेट बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बना रहे थे। गुरुवार की देर शाम एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस फर्जीवाड़ा में कटिहार के रोशन और पटना के एक व्यक्ति की मुख्य भूमिका रही है। यह लोग गिरोह बनाकर राज्य स्तर पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। हर उम्मीदवार से 10-10 लाख की वसूली की जाती है।
कांग्रेस अलग संविधान लाने की योजना बना रही: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए छत्रपति संभाजी नगर में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी कश्मीर के लिए एक अलग संविधान लाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और ‘पाकिस्तान की भाषा’ बोलने वाले उसके सहयोगी कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस संविधान बचाने के लिए जान देने को भी तैयार: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक रैली में दावा किया कि वह संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उसके लिए अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि संविधान की लाल किताब जो अपने पास रखते हैं वह कोरी है क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं है। राहुल ने कहा कि संविधान में भारत की आत्मा और बिरसा मुंडा, बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे राष्ट्र नायको द्वारा परिकल्पित सिद्धांत शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि आदिवासी जंगल में ही रहें और उनके पास कोई अधिकार नहीं है।
42 करोड़ की कोकीन पकड़ी गई
हिन्दुस्तान के अनुसार मुजफ्फरपुर में दरभंगा फोरलेन पर मैठी टोल प्लाजा के पास से गुरुवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने लक्जरी कार से 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। कोकीन की खेप के साथ महाराष्ट्र के पुणे के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। कार में रखे ट्रॉली बैग के आधार वाले पैड के नीचे अलग-अलग चार पैकेट में 4.2 किलोग्राम कोकीन छिपाकर रखी गई थी। सूबे में पहली बार 42 करोड़ की कोकीन जब्ती हुई है। इससे पहले 12 करोड़ की कोकीन पटना रीजन में जब्त की गई थी।
थोक मंहगाई दर बढ़ी
जागरण के अनुसार खुदरा महंगाई के बाद पिछले महीने थोक महंगाई में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी डेटा के अनुसार अक्टूबर में थोक महंगाई की वृद्धि दर 2.36 प्रतिशत रही है। यह इसका चार महीने का उच्च स्तर है। खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों और मैन्युफैक्चरिंग के समान के मूल्य में तेजी से कारण थोक महंगाई बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई अक्टूबर में बढ़कर 13.57% हो गई।
पटना में गंगा के पानी में ज़हरीला झाग
हिन्दुस्तान के अनुसार यमुना की तरह गंगा के पानी में भी सफेद झाग दिखने लगा है। दीघा नहर का पानी बिना उपचार के सीधे गंगा नदी में जाने से वहां सफेद झाग बनने लगा है। नाला का यह जहरीला पानी है। पिछले वर्ष भी दीघा पाटीपुल घाट पर गंगा में सफेद झाग बना था। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही इसे रोकने का गंभीर प्रयास किया गया। नाला का रसायन युक्त काला पानी गंगा को प्रदूषित कर रहा है। कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को है। इस अवार पर करीब चार से पांच लाख लोग गंगा में स्नान करने पहुंचेंगे। गंगा की शुद्धता के साथ जिस लापरवाही से खिलवाड़ किया जा रहा है, उससे श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो गया है।
बिहार के सरकारी कर्मचारियों का डीए तीन फीसद बढ़ा
बिहार के राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। उन्हें अब 50 फीसदी की जगह 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इसका लाभ वेतनभोगी कर्मियों के अलावा पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले करीब 12 लाख लोगों को होगा।
कुछ और सुर्खियां
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमुई में बिरसा मुंडा की 150 में जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे
- वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक 21 नवंबर को
- पटना समेत बिहार के 19 जिलों में धान की सरकारी खरीद आज से
- बिहार में भूमिहीन परिवारों को सरकार जमीन खरीदने के लिए देगी एक-एक लाख रुपये
- महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने थाईलैंड को 13-0 से रौंदा
- सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के विकास के लिए सरकार लेगी 50 एकड़ जमीन
- हिंसा के बाद मणिपुर के पांच जिले अशांत क्षेत्र घोषित
अनछपी: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र के गांव खराब पर से एक ऐसी भयावह खबर मिली है जो पूरे समाज के लिए बेहद चिंताजनक है। खबर यह है कि अंधविश्वास में डूबी एक मां ने तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए अपनी दुधमुंही डेढ़ साल की बच्ची परी की हत्या कर दी। यही नहीं उसने उसका सीना चीरकर कलेजा निकाल लिया और कुछ खबरों के मुताबिक़ उसे चबा गई। इसके अलावा उसके खून से पूजा कर उसे पास में ही दफना दिया। पोस्टमार्टम में भी बच्ची का कलेजा गायब मिला है। पुलिस ने हत्या की आरोपित मां तीस साल की गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका पति दिल्ली में रहकर काम करता है। गीता देवी की सास कौशल्या देवी ने बताया कि उसकी बहू ने आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए तंत्र विद्या के नाम पर यह हत्या की है। कुछ खबरों में बताया गया है कि गीता देवी ने बताया कि वह डायन बना सीख रही थी। उसे सपना आ रहा था कि मंत्र सिद्धि में अपने पति या संतान की बलि देनी होगी। परी अकेली बच्ची नहीं है जिसकी जान ऐसी तंत्र विद्या सीखने के नाम पर गई हो। बहुत सी खबरें तो अखबार में आ जाती हैं लेकिन बहुत सी खबरें ऐसी होती हैं जिनका किसी को पता भी नहीं चलता। सवाल यह है कि समाज और सरकार इस तरह की वीभत्स प्रथाओं को रोकने के लिए क्या कर रही है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज सुधार की कई बातें करते हैं लेकिन उनके मुंह से कभी तंत्र विद्या संबंधी गलतफहमियों को दूर करने की बात नहीं सुनाई देती। इस वैज्ञानिक दौर में भी भारतीय समाज का एक हिस्सा ऐसे अंधविश्वासों से जकड़ा है लेकिन इसे दूर करने की कोई कोशिश सामने नजर नहीं आती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर इस बारे में गंभीरता से विचार करें तो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा सकता है। वैसे स्थानीय तौर पर भी ऐसे अंधविश्वासों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की भी जरूरत है।
358 total views