छ्पी-अनछपी: राहुल-प्रियंका को संभल जाने नहीं दिया, फर्ज़ीवाड़े के लिए करोड़ों में बिके एग्जाम सेंटर

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बुधवार को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने हिंसाग्रस्त संभल जाने से रोक दिया। कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी ने करोड़ों रुपए लेकर सेंटर बेचा। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। गिरफ्तार आईएएस अधिकारी संजीव हंस की काली कमाई खपाने वाले करीबियों के 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। बिहार में आलू और प्याज की गाड़ियों के आने पर बंगाल पुलिस ने रोक लगा दी है।

भास्कर के अनुसार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बुधवार सुबह संभल जाते वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया। राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के 6 सांसद थे। आगे न जाने देने पर राहुल ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष होने के नाते संभल जाना मेरा अधिकार है। मुझे रोकना लोकतंत्र विरोधी कदम है।” प्रियंका ने कहा, उनके संवैधानिक अधिकार का हनन किया जा रहा है। दूसरी ओर राहुल को रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सुबह से ही बैरिकेडिंग लगा दी गई थी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। इससे करीब 2 घंटे जाम लग गया। दरअसल संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश के विरोध में 24 नवंबर को पुलिस की फायरिंग में पांच लोगों की मौत हुई थी। राहुल गांधी वहां जाकर मामले की जांच करने और पीड़ित परिवारों से मिलने वाले थे।

करोड़ों में बिका सेंटर

हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की भर्ती परीक्षा में व्यापक फर्जीवाड़े की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच के बाद मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 46 लोगों को अभियुक्त बनाया है। वैशाली के जंदाहा थाने के भाटंडीपुर गांव के विश्वजीत कुमार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, परीक्षा आयोजित कराने का ठेका पुणे की वी-साइन कंपनी को दिया गया था। इसी कंपनी ने परीक्षा केंद्र संचालकों और सेटरों से करोड़ों रुपये लेकर परीक्षा केंद्र ही बेच दिए थे। कंपनी की इस करतूत की वजह से परीक्षा के लिए बनाए गए 12 परीक्षा केंद्रों में तकरीबन सभी में कुछ न कुछ अभ्यर्थियों की सेटिंग थी। इन केंद्रों पर एक अलग लीज लाइन से जुड़ा एक लैपटॉप मिला है, जिसकी मदद से चिह्नित अभ्यर्थियों के प्रश्न को दूर बैठे सॉल्वर ऑनलाइन माध्यम से हल कर रहे थे।

महाराष्ट्र सीएम: देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा

जागरण के अनुसार महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वह राज्य के 21 में मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार दोपहर भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी दल शिवसेना के नेता एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजित पवार के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। फडणवीस सरकार के समर्थन पत्र देने के बावजूद शिंदे ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे या नहीं।

हंस के करीबियों के यहां छापे

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। ईडी उनके विरुद्ध नए-नए साक्ष्य जुटाने में लगी है और इस कड़ी में रुक-रुक कर उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में ईडी ने मंगलवार की देर रात और बुधवार को संजीव हंस के करीबी और काली कमाई को खपाने वाली करीबियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर कोलकाता और नागपुर में की गई है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि संजीव हंस के करीबियों ने उनके ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद कई डीमैट खाता खोलकर विभिन्न कंपनियों के शेयर में 60 करोड़ रुपए निवेश किया है।

आलू प्याज की गाड़ी बिहार नहीं आने दे रही बंगाल पुलिस

भास्कर की खबर है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बुधवार को अचानक बिहार की सीमा में घुसकर एनएच 27 पर बैरियर लगाकर बंगाल से बिहार की ओर आने वाले आलू व प्याज के वाहनों को किशनगंज जिले के रामपुर के पास रोक दिया है। बंगाल पुलिस के इस रवैया से रामपुर आलू प्याज के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में बंगाल पुलिस कुछ भी बताने से बचती नजर आ रही है। पुलिस का एक ही उत्तर है कि सरकार का आदेश है। रामपुर में आलू प्याज की बड़ी मंडी है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की रोक के बाद आलू और प्याज के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है। इधर किशनगंज के डीएम विशाल राज ने कहा कि आलू प्याज की सप्लाई क्यों रोकी गई इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसको लेकर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के पदाधिकारी से बात कर जानकारी ली जाएगी।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

प्रभात खबर के अनुसार दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे मार्शल लॉ लगाने का आदेश वापस ले लिया। देश की नेशनल असेंबली में मौजूद 190 सांसदों ने सर्वसम्मति से मार्शल लॉ लगाने का विरोध किया था जिसके बाद इसे हटा लिया गया। इस तरह यह मार्शल लॉ कुल 6 घंटे के लिए ही लगा। इधर दक्षिण कोरिया की विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति यून के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया। यून सुक-योल पर राष्ट्रपति पद छोड़ने का दबाव है। राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए प्रस्ताव संसद के दो तिहाई बहुमत या 300 में से 200 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होगी। इसके बाद कम से कम 6 संवैधानिक न्यायालयों के न्यायाधीशों का समर्थन भी जरूरी होगा।

कुछ और सुर्खियां

  • बिहार में मंत्री और वित्त मंत्री को 15 से 30 करोड़ तक की योजना स्वीकृत करने का अधिकार मिला
  • बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान आज
  • अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दाल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर गोली चली, बाल बाल बचे
  • असम में होटल और सार्वजनिक स्थलों पर गौ मांस परोसने और खाने पर रोक लगाई गई
  • झूठे केस में फंसने की धमकी देने वाले पूर्णिया के चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • अनएकेडमी का एलन में हो सकता है विलय, 6800 करोड़ रुपए की डील संभव

अनछपी: असम और गुजरात में लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इन दोनों राज्यों से बीफ यानी गौमांस के बारे में जो खबर आई है वह विचारणीय है। इस मुद्दे पर बातचीत करना इसलिए जरूरी है कि गौ रक्षा के नाम पर आपराधिक तत्वों ने जिस तरह आतंक मचा रखा है वह काफी चिंता की बात है लेकिन अफसोस की बात यह है कि सरकारें ही इस तरह के तत्वों को बढ़ावा दे रही हैं। ऐसी खबरें आती हैं कि ऐसे अपराधी तत्व कारोबारियों से मवेशी को लाने- ले जाने के बदले पैसे ऐंठते हैं। यही नहीं ऐसे कारोबारियों के साथ मारपीट की जाती है और कुछ मामलों में तो उनकी हत्या भी की गई है। बहरहाल असम से खबर यह है कि वहां के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब सार्वजनिक स्थलों और होटल में बीफ नहीं परोसा जाएगा जबकि पहले यह नियम मंदिरों के 5 किलोमीटर के आसपास के लिए बनाया गया था। असम में लगभग 37% अल्पसंख्यक ऐसे लोग हैं जो बीफ के सेवन से परहेज नहीं करते और ऐसे में लोगों का कहना है कि सरकार दरअसल लोगों के खाने-पीने पर भी पाबंदी लगा रही है। दूसरी खबर गुजरात के गोधरा से है जो ऐसी छ्पी है किसी को पता भी नहीं चलेगी। वह खबर यह है कि गोधरा की एक अदालत ने गोकशी के झूठे मामले में दो लोगों को फंसाने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों, एक गौरक्षक और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मवेशी मलिक इलियास दावल और ड्राइवर नजीर मलिक को बरी कर दिया। कोर्ट का यह फैसला इसलिए भी सराहनीय है कि अब कोर्ट भी सरकार और पुलिस के हिसाब से फैसला देने लगे हैं, ऐसे में अदालत का यह फैसला अंधेरे में चिराग की तरह है। देखना यह होगा कि गुजरात की सरकार दोषी पुलिसकर्मियों और दूसरे दोषियों के खिलाफ कैसी कार्रवाई करती है या इसमें भी ढिलाई बरतती है। ध्यान रहे कि गुजरात सरकार ने बिलकीस बानो रेप मामले में दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया गया था।

 286 total views

Share Now