समाज सुधार के लिए आगे आईं मुस्लिम महिलाएं

बिहार लोक संवाद डॉट नेट पटना

जमाअते इस्लामी हिन्द के महिला विंग के तत्वावधान में 19 से 28 फरवरी के बीच देशव्यापी अभियान ‘मज़बूत ख़ानदान मज़बूत समाज‘ चलाया जा रहा है। अभियान का मक़सद बेहतर परिवार के साथ-साथ बेहतर समाज का निर्माण करना है। इसी सिलसिले में जमायते इस्लामी हिन्द, बिहार की ओर से पटना स्थित उर्दू भवन में गुरुवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सुधा वर्गीज़ और मेयर सीता साहु विशेष रूप से इस अवसर पर मौजूद थीं। सुधा वर्ग़ीज़ ने कहा कि आज के दौर में महिओं को मज़बूत बनाने की ज़रूरत है। मेयर सीता साहु ने कहा कि महिलाएं आगे आकर समाज में बदलाव लाएं। डाॅ. शहनाज़ बेगम ने कहा कि औरतों में इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वो कह सकें कि मैं जुल्म को बर्दाश्त नहीं करूंगी। अभियान की बिहार कोआॅर्डिनेटर डाॅ. ज़ेबाइश फ़िरदौस ने कहा कि व्यक्ति सबसे पहले अपने आप को ठीक करे। व्यक्ति जैसा होगा समाज भी वैसा ही होगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि व्यक्ति, परिवार और समाज को बेहतर बनाने का जो अभियान जमाअते इस्लामी हिन्द ने चलाया है, उसके बेहतर नतीजे भी दिखाई देंगे।

 842 total views

Share Now