बिहार में चोर दरवाज़े से तो नहीं आ रहा NRC
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
पटना हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर किशनगंज और सीवान ज़िलों में संदिग्ध विदेशियों की पहचान के लिए जो निर्देश सामने आया है उसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोग यह मान रहे हैं कि यह चोर दरवाज़े से एनआरसी लागू करने जैसा है। इस विषय पर बिहार लोक संवाद डॉट नेट ने युवा पत्रकार नील माधव और कलकत्ता हाई कोर्ट के युवा वकील हर्षित आनन्द से बात की। आइये देखते हैं क्या राय है उनकी।
760 total views