बिहार में कोरोना संबंधित पाबंदियां 6 फरवरी तक बढ़ीं

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार में कोरोना के कारण लगी पाबन्दियों को 6 फरवरी तक जारी रखने की घोषणा की।

इससे पहले 6 जनवरी को कोरोना के कारण 21 जनवरी तक कई पाबन्दियों का ऐलान किया गया था। इस कारण अब स्कूल व कॉलेज 6 फरवरी तक पूरी तरह बन्द रहेंगे। साथ ही धार्मिक स्थल भी आम लोगों के लिए बन्द रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 500 total views

Share Now