Education: इमारते शरीया खोल रही है बिहार के 8 जिलों में स्कूल

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

बिहार के मुसलमानों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इमारते शरीया तालीमी बेदारी मुहिम चला रही है। इसके तहत प्रदेश भर में स्कूल और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए इमारते शरीया के अमीरे शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इमारते शरीया के कार्यकारी नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने बताया कि नये शैक्षिक सत्र से आठ स्थानों पर स्कूल की शुरूआत कर दी जाएगी। इनमें अररिया, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा, कटिहार शामिल हैं। स्कूल में दीनी और दुनियावी दोनों तरह की तालीम दी जाएगी।

मौलाना कासमी ने बताया कि स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा को धर्म से जोड़ा जाएगा।

मौलाना कासमी ने बताया कि लड़कों और लड़कियों की शिक्षा की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

मौलाना कासमी ने बताया गरीब बच्चों से फीस नहीं ली जाएगी।

उम्मीद की जानी चाहिए कि इमारते शरीया की तालीमी मुहिम से बिहार के मुसलमानों की शिक्षा का स्तर बुलंद होगा।

 466 total views

Share Now

Leave a Reply