100 साल की इमारत शरीया सन् 2121 में कैसी होगी?

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

हज़रत मौलाना अबुल मुहासिन मोहम्मद सज्जाद की लगातार कोशिशों से 26 जून, 1921 को बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ़ में इमारत शरिया की स्थापना हुई थी। इस तरह मुसलमानों की इस धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था की स्थापना के सौ साल पूरे हो गए।

बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लाखों मुसलमान इमारत शरिया से जुड़े हैं।

पिछले सौ साल के दौरान इमारत शरिया की का क्या योगदान रहा है और आगे, सौ साल में, इसकी क्या कार्य-योजना है, इसके बारे में बिहार लोक संवाद डाॅट नेट ने नायब अमीर हज़रत मौलाना मोहम्म्द शमशाद रहमानी क़ासमी और कार्यकारी सचिव मौलाना शिबली अल-क़ासमी से विस्तार से बात की। देखिये ये पूरा वीडियो।

 625 total views

Share Now