Health और Minority Welfare का बजट ढंग से बढ़े: Dr. Hai
बिहार लोक संवाद डॉट नेट।
बिहार सरकार के वित्त विभाग ने हाल ही में बिहार के 2022-23 के बजट के लिए राय मांगी है। 15 जनवरी तक कोई भी अपनी राय भेज सकता है।
इसी सिलसिले में हमने प्रख्यात सर्जन व समाजसेवी डॉक्टर अहमद अब्दुल हई और बिहार राबिता कमिटी के सचिव अफ़ज़ल हुसैन साहब से बात की। डॉक्टर हई ने माइनॉरिटी वेलफेयर के साथ साथ हेल्थ के बजट में पर्याप्त बजट की बात की।
दूसरी ओर अफ़ज़ल हुसैन ने कहा कि बिहार के बजट में अल्पसंख्यक कल्याण का बजट तेलंगाना और बंगाल की तरह ही और बढ़ना चाहिए।
आइये देखते हैं उनकी राय। उनसे बात की है हमारे कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने।
616 total views