Medical नामा 5- GACH आयुर्वेद से निरोग होने का भरोसा
बिहार लोग संवाद डॉट नेट।
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल या जीएसीएच बिहार में अपनी तरह का इकलौता केंद्र है। यहां के वैद्य या डॉक्टर दवा तो पूरी तरह से जड़ी बूटी से बनी ही देते हैं लेकिन रोग की पहचान के लिए आधुनिक सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। पेट की बीमारियों के इलाज में इसे महारथ हासिल है। महिलाओं के रोग की प्राचीन काली विधि के जानकार भी यहां मिलते हैं। 5 रुपये में रजिस्ट्रेशन कराकर आयुर्वेद से इलाज का यह केंद्र अब और बड़ा बनने जा रहा है। आइये यहां मिलने वाले इलाज के बारे में जानकारी लेते हैं जीएसीएच के मेडिकल अधीक्षक विजय शंकर दुबे से। उनसे बात की है बिहार लोक संवाद के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने।
981 total views