छ्पी-अनछपी: जम्मू कश्मीर में टिकट बंटवारे पर भाजपा में गृह युद्ध, यूक्रेन के 35 शहरों पर रूस का हमला

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में गृह युद्ध छिड़ गया। रूस ने एक साथ यूक्रेन के 35 शहरों पर मिसाइलें दागी हैं। आईजीआईएमएस में पूर्वी भारत का सबसे बड़े आंख अस्पताल का 6 सितंबर को उद्घाटन होगा। वक़्फ़ संशोधन बिल पर जेडीयू ने एक बार फिर आश्वासन दिया है कि वह अल्पसंख्यक हितों का ध्यान रखेगा।

जागरण की सुर्खी है: भाजपा का यू टर्न, 44 प्रत्याशियों की सूची जारी कर एक घंटे में ली वापस। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा सोमवार को गृह क्लेश का शिकार हो गई। सोमवार सुबह 44 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के एक घंटे के भीतर जम्मू में भाजपा कार्यालय में हुए भारी हंगामा का केंद्रीय नेतृत्व में तुरंत संज्ञान लिया। पार्टी के शुभचिंतकों और उनके समर्थकों की इतनी शिकायतें हाईकमान तक पहुंचीं कि पार्टी को एक घंटे में ही सूची वापस लेनी पड़ी। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मिशन 50 का लक्ष्य लेकर चलने वाली पार्टी के अनुशासन को तार-तार कर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ तक कर डाली। मामला कुछ शांत होने पर पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है।

यूक्रेन के 35 शहरों पर हमला

भास्कर के अनुसार यूक्रेन में युद्ध की लपेट और भड़क गई है। रूस ने सोमवार तड़के यूक्रेन को फिर से धरा दिया। पिछले ढाई साल के सबसे बड़े हमले में रूस ने यूक्रेन के 35 शहरों पर एक साथ ताबड़तोड़ हमले किए। पहली बार ऋषि बम वर्षा तू पर लोग ने यूक्रेनी एयर स्पेस में घुसपैठ कर भारी बमबारी की पूर्ण राम रूस ने काला सागर और कैस्पियन सागर से 100 जकड़ मिसाइलें और 100 किलर ड्रोन भी दागे। यूक्रेन ने भी जवाबी हमला किया है पूर्ण राम सोमवार सुबह रोज के सारा तो शहर की एक रिहायशी बिल्डिंग को यूक्रेनी ड्रोन ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख अस्पताल

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार आईजीआईएमएस पूर्वी भारत का आंख का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल बनने जा रहा है। 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यह अस्पताल 188 करोड रुपए की लागत से बन रहा है जिसमें कुल 154 बेड होंगे। यहां कॉर्निया, रेटिना, आंख के पर्दे और ग्लूकोमा सहित अन्य इलाज की सुविधा होगी।

जेडीयू रखेगा अल्पसंख्यक समाज का पक्ष

वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर गठित संयुक्त ससंदीय समिति (जेपीसी) में जदयू अल्पसंख्यक समाज और उनके प्रतिनिधियों का पक्ष रखेगा। सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा बिहार राज्य के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों के बीच बैठक हुई। कुछ दिनों पहले दोनों बोर्ड के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखी थी। बैठक के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि आज की बैठक में वक्फ बोर्ड के दोनों अध्यक्षों ने कानून में होने वाले संशोधन आदि को लेकर अपना पक्ष विस्तार से रखा। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यकों के विकास और हित को लेकर हमेशा कार्य करते रहे हैं। अल्पसंख्यकों के हितों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में मंत्री विजय कुमार चौधरी, जमा खान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद ईर्शादुल्लाह थे।

कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को मिलेगी नियमित नौकरी में छूट

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर के अनुसार बिहार सरकार अपने विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित नियुक्ति की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) और मुख्य परीक्षा (मेंस) में दोनों में विशेष छूट देगी। यह छूट उन्हें अधिकतम उम्र सीमा और कार्य अनुभव के आधार पर मिलेगी। संविदा नियोजन की कार्य अवधि के बराबर अवधि की छूट उम्र सीमा में मिलेगी। वहीं, कार्य अनुभव के तहत अधिकतम पांच अंक प्रति वर्ष के लिए मिलेगा।

बलूचिस्तान में 23 यात्रियों को आईडी देख गोली मारी

भास्कर के अनुसार पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत सोमवार को आतंक की तीन अलग-अलग वारदात से दहल गया। अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान में 58 लोगों की मौत हो गई। पहली वारदात बलूचिस्तान के मूसा खेल में हुई जहां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे को सोमवार तड़के 40 बंदूकधारियों ने जाम कर दिया। बसों, ट्रकों और वैन को रोक कर बंदूकधारियों ने लोगों को उतारा। सभी की आईडी देखी और इनमें से पंजाब प्राप्त के 23 लोगों को गोली से उड़ा दिया।

उद्घाटन से पहले धंसा एनएच का ओवर ब्रिज

प्रभात खबर के अनुसार आए दिन पुलों के गिरने की घटना के बीच सोमवार को हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के पास नवनिर्मित ओवर ब्रिज की सड़क धंस गई। ओवर ब्रिज पर सड़क करीब डेढ़ मीटर की दूरी में टूट कर नीचे गिर गई। इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर आवागमन को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है। इस घटना के बाद ओवरब्रिज निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। निर्माणाधीन हाजीपुर- छपरा फोर लेन पर रामाशीष चौक के पास करीब तीन-चार महीने पहले इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कराया गया था। इस ओवर ब्रिज का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है लेकिन इसपर गाड़ियां चल रही थीं।

कुछ और सुर्खियां

  • झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे
  • उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होंगे
  • भागलपुर में गंगा के साथ-साथ कोसी भी उफनाई, गंगा सुल्तानगंज और कहलगांव में लाल निशान से ऊपर
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिलों को मंजूरी
  • पटना शहीद दक्षिण बिहार में 2 दिन सक्रिय रहेगा मानसून
  • लखीसराय के डीएम रजनीकांत ने ली वीआरएस

अनछपी: मुजफ्फरपुर की उस साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची का नाम था मिष्टी। कुछ दिनों पहले इस मासूम बच्ची की लाश एक ट्रॉली बैग में मिली थी और तभी इस हत्या के लिए किसी और को नहीं बल्कि उसकी मां को जिम्मेदार माना जा रहा था। मगर क्या कोई मां अपने बच्ची की हत्या कर सकती है? पुलिस ने इस मामले में बच्ची की मां काजल कुमारी को गिरफ्तार कर जो जानकारी दी है उसे तो यही लगता है। काजल कुमारी को उसके प्रेमी के घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार काजल कुमारी नहीं चाहती थी कि वह अपनी बेटी के साथ प्रेमी के घर जाए क्योंकि प्रेमी यह नहीं चाहता था। हमारे समाज में ऐसे नए रिश्ते और ऐसे रिश्तों की हत्या बेहद चिंताजनक है। समाज को और सरकार को भी यह सोचना होगा कि मां बेटी के पवित्र रिश्ते का यह खून किस कारण हुआ? पुलिस ने इस मामले में प्रेमी को इसलिए निर्दोष करार दिया है कि उसके अनुसार प्रेमी ने बच्ची को छोड़कर आने के कहा था, उसकी हत्या करने को नहीं कहा था। सवाल यह है कि इस तरह बच्ची को छोड़कर आने के लिए कहना क्या अपराध नहीं है? पुलिस के अनुसार काजल कुमारी ने क्राइम पैट्रोल कार्यक्रम देखकर इस हत्या का प्लान बनाया और शव को ठिकाने लगाने का वह तरीका अपनाया। यह मामला सिर्फ क्राइम का नहीं बल्कि सामाजिक रिश्तों में आए पतन का ज़्यादा है। करीब 15 दिन पहले भागलपुर से यह खबर आई थी कि एक महिला सिपाही, उसके दो बच्चे और सास का गला रेत शव मिला था जबकि महिला के पति की लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली थी। शादी के बाहर के संबंधों के कारण समाज में ऐसी हिंसक गतिविधियां दिन-ब-दिन बढ़ रही है। टीवी और ओटीटी पर सीरियल देखकर हमारे यहां रिश्तों का खून हो रहा है, इसलिए उन जगहों पर भी ध्यान रखने की जरूरत है जिससे लोग रिश्ता निभाने की जगह रिश्ते को काटने की सीख लेते हैं। शादी से बाहर जाकर कोई रिश्ता बनाने का एक ही तरीका है और वह है तलाक लेकिन अफसोस की बात यह है कि हमारे समाज में इसकी प्रक्रिया इतनी जटिल है कि लोग हिंसा का रास्ता अपना लेते हैं। समाज में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की जरूरत है।

 285 total views

Share Now