छ्पी-अनछपी: उत्तराखंड में आसमानी आफत- दर्जनों लापता, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सरकारी फीस वाले आदेश पर रोक
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अचानक आयी बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हैं। बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीट पर सरकारी फीस लागू करने के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी दी है कि भारत पर भारी टैरिफ लगाएंगे। बिहार में शिक्षक भर्ती में अब 85% सीट पर डोमिसाइल नीति लागू। बिहार के पूर्व राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती देने वाले सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है।
और जानिएगा की प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी से ईडी ने किस मामले में 10 घंटे तक पूछताछ की।
पहली ख़बर
हिन्दुस्तान के अनुसार उत्तराखंड की उत्तरकाशी के धराली और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को तीन जगहों पर भारी बारिश ने तबाही मचा दी। खीर गंगा के उफनाने से गंगोत्री हाईवे से लगा धराली कस्बा पूरी तरह तबाह हो गया। इसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि देर शाम तक प्रशासन ने की थी। इसके अलावा सेना के नौ जवानों सहित बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की आशंका है। गंगोत्री धाम से 20 किलोमीटर पहले धराली कस्बे को मंगलवार दोपहर करीब 1:50 बजे खीर गंगा ने पूरी तरह तबाह कर दिया। धराली से करीब सात किलोमीटर ऊपर सहस्त्रताल के पास भारी बारिश के कारण खीरगंगा नदी ने रौद्ररूप धारण कर लिया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले 20 से ज्यादा होटल होम स्टे ढह गए। बमुश्किल 40 सेकंड में ही पूरा धराली बाजार मलबे में ढक गया। मौसम विभाग ने बादल फटने की घटना से इनकार किया है।
आंखों देखी
उत्तरकाशी के भटवाड़ी के पूर्व कनिष्ठ ब्लाॅक प्रमुख संजय पंवार ने यूं बताया तबाही का मंजर:
भागो, भागो, रे… पानी आ गया। जाओ-जान बचाओ… धराली बाजार के दूसरी तरफ ऊंचाई वाले स्थानों से उफनाती आती खीर गंगा को देखकर भयभीत लोगों ने धराली बाजार में मौजूद लोगों को सावधान करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। खीरगंगा का ऐसा रौद्र रूप मैंने पहले कभी नहीं देखा। पहाड़ी से आए भयानक सैलाब को तलहटी पर बसे धराली तक पहुंचने में 40 सेकंड से कम वक्त लगा। सैलाब के साथ बड़े बोल्डर, विशालकाय पेड़ और मिट्टी की गाद ने धराली के बड़े हिस्से को दफन कर दिया है। मैं सिर्फ चिल्ला रहा था, पर सैलाब के शोर के कोई मायने नहीं थे।
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सरकारी फीस वाले आदेश पर रोक
जागरण के अनुसार पटना हाई कोर्ट ने बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर फीस लागू करने के मामले में राज्य सरकार के निर्णय पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा की एकल पीठ ने लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सहरसा सहित अन्य संस्थाओं द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। याचिका में कहा गया है कि अगर राज्य सरकार का यह आदेश लागू होता है तो प्राइवेट कॉलेजों को भारी घाटा होगा जिसकी भरपाई उन्हें दूसरे छात्रों की फीस में बहुत ज्यादा वृद्धि कर करनी पड़ेगी। हाई कोर्ट ने सरकार के आदेश पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को 6 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
ट्रंप की धमकी, भारत पर भारी टैरिफ लगाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने की नई धमकी दे है। ट्रंप ने कहा, “भारत अच्छा कारोबारी साझेदार नहीं रहा है। अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ में काफी बढ़ोतरी करेंगे।” एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “हम 25% टैरिफ पर सहमत है लेकिन वह रूसी तेल खरीद रहे हैं। युद्ध को सुलगा रहे हैं।” ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका में आने वाली दावों पर टैरिफ बढ़कर 250% तक कर सकते हैं। वे शुरू में कम टैरिफ लगाएंगे। फिर एक से डेढ़ साल में से अधिकतम कर 150% और फिर 250% करेंगे।
शिक्षक भर्ती में अब 85% सीट पर डोमिसाइल नीति
प्रभात खबर के अनुसार बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के अधीन शिक्षक नियुक्तियों में डोमिसाइल नीति लागू कर दी है जिसके तहत अब लगभग 85 फ़ीसदी सीटें बिहार के मूल निवासियों के लिए आरक्षित होंगी। इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं सेवा शर्त (संशोधन) नियमावली 2025 की मंजूरी दे दी गई। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को ही अधिसूचना भी जारी कर दी है। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ में बताया कि बिहार में जातीय तौर पर 50 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था पहले से लागू है। इसके बाद बची 40 प्रतिशत अनारक्षित (सामान्य) सीटों में 35 प्रतिशत सीट बिहार मूल की महिलाओं के लिए आरक्षित है। अब फिर से नियमावली में संशोधन कर 40 % अनारक्षित (सामान्य) सीटों के बची 65 % सीटों में से 40 % सीट उनके लिए आरक्षित कर दी गईं जिन्होंने बिहार से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं किसी भी बोर्ड से पास की हो
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन
भास्कर के अनुसार बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे मलिक को 11 मई को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने पांच दशक लंबे राजनीतिक करियर में वे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। वह जम्मू कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे। 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में जब अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा हुई तब मालिक वहां के राज्यपाल थे। संयोग है कि उनका निधन भी इस फैसले की छठी वर्षगांठ पर हुआ। मलिक ने अपने कार्यकाल के दौरान दो बड़े प्रोजेक्ट की फाइलें पास करने के लिए रिश्वत की पेशकश का आरोप लगाया था। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों खास कर किसानों और पुलवामा हमने को लेकर भी सवाल उठाए थे।
लोन फ्रॉड के मामले में अनिल अंबानी से 10 घंटे की पूछताछ
हिन्दुस्तान के अनुसार उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 17 हजार करोड़ रुपये के लोन फर्जीवाड़े मामले में मंगलवार को करीब दस घंटे पूछताछ की। अनिल अंबानी सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर इलेक्ट्रिक वाहन से ईडी कार्यालय पहुंचे और रात करीब नौ बजे बाहर निकले। जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी ने धनशोधन कानून के तहत बयान दर्ज हुआ है। कहा जा रहा है कि अनिल अंबानी ने पूछताछ के दौरान किसी भी गलती से इनकार किया है। उन्होंने जांच अधिकारियों को बताया कि उनकी कंपनी ने नियामकों को कंपनी से जुड़ी वित्तीय जानकारी समय पर साझा की है। हालांकि ईडी के अधिकारी अनिल अंबानी के बयान से संतुष्ट नहीं हैं।
कुछ और सुर्खियां;
- एम्स, पटना में हड़ताल खत्म, आज से सभी जूनियर डॉक्टर काम पर लौटेंगे, 10 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर हड़ताल करेंगे
- हत्या और दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 14 वीं बार पैरोल मिली
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नया राज्य बनाने के आंदोलन में पुरोधा रहे शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन
- पटना की जक्कनपुर पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को 55 लाख रुपए के साथ पकड़ा, तीनों गुजरात के रहने वाले
- पूर्व विधायक अनंत सिंह को फायरिंग के मामले में मिली जमानत, आज हो सकते हैं रिहा
- पटना मेट्रो का उद्घाटन 15 अगस्त को नहीं हो सकेगा, अब अगले महीने होगा
अनछपी: यह अच्छी बात है कि सरकार ने पटना मेट्रो के उद्घाटन का समय आगे बढ़ा दिया है क्योंकि हड़बड़ी में 15 अगस्त को उद्घाटन करने का साफ मतलब यह लग रहा था कि इसमें सुरक्षा ऑडिट का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। याद रहे कि 15 अगस्त की डेडलाइन के लिए पटना मेट्रो ने पुणे और दिल्ली मेट्रो से किराए पर ट्रेन लिए थे। वैसे तो बहुत से लोग यह पूछेंगे कि पटना को मेट्रो की क्या जरूरत थी लेकिन उस पर कभी और बहस करेंगे। इस बात की चर्चा इसलिए जरूरी है क्योंकि हाल के दिनों में सरकार ताबड़तोड़ ऐलान कर रही है और उसका फायदा चुनाव में लेना चाहती है। सरकारी प्रोजेक्ट में देरी होना कोई नई बात नहीं है लेकिन सिर्फ वाहवही के लिए समय से पहले मेट्रो रेल जैसे किसी प्रोजेक्ट को शुरू करना आम इंसानों की जान को खतरे में डालना हो सकता है। पटना में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताए जाने वाला डबल डेकर पुल भी इसी लेट लतीफी का शिकार हो चुका है। 422 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल के उद्घाटन में तो देरी हुई ही लेकिन देरी के बावजूद यह पुल दुरुस्त नहीं बन सका है। एक तो इस पुल के डिजाइन को लेकर शुरू में ही शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब उस पुल की सड़क पर गड्ढे होने की खबर आई तो सरकार की ओर से अजीबोगरीब तर्क दिए गए। फिलहाल उस पुल को तोपताप कर ठीक किया गया है। यह आरोप लगाया जाता है कि बिहार में कंस्ट्रक्शन के काम में भारी कमीशन खोरी होती है और इसी वजह से प्रोजेक्ट में देरी भी होती है और उसमें खराबी भी आती है। बहरहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में किसी तरह की खराबी नहीं होगी और यह देर से ही सही, दुरुस्त ढंग से शुरू होगा।
940 total views