छ्पी-अनछपी: ‘वोट चोरी’ के खिलाफ यात्रा आज से, बिहार में इंडस्ट्री लगाने पर स्पेशल पैकेज देगी सरकार
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के दूसरे नेता आज से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं जो उनके मुताबिक वोट चोरी के खिलाफ है। बिहार में इंडस्ट्री लगाने पर सरकार ने स्पेशल पैकेज देने के ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर थोड़ी नरमी दिखाई है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पूर्वी चंपारण के श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी।
और, जानिएगा कि भारत पाक बंटवारे के लिए जिन्ना और कांग्रेस को जिम्मेदारी बताने पर क्यों बखेड़ा हो रहा है।
पहली खबर
जागरण के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के विरोध में जन जागरूकता के मकसद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में रविवार से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है। यात्रा सासाराम से शुरू होगी और 16 दिनों के भीतर 25 जिलों की परिक्रमा कर पटना पहुंचेगी। एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली के साथ समापन होगा। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे। 13 दिन राहुल बिहार में प्रवास करने वाले हैं। राहुल की राजनीति में लगातार इतने दिनों तक बिहार में रहने का पहला उदाहरण होगा। तेजस्वी ने अभियान गीत भी लॉन्च कर दिया है। राहुल तेजस्वी दक्षिण बिहार से होते हुए उत्तर बिहार का परिभ्रमण करेंगे और समापन पर पटना में एक मंच के से जीत की हुंकार भरेंगे।
बिहार में इंडस्ट्री के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान
भास्कर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज (विशेष आर्थिक पैकेज) की घोषणा की। शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को अब विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम ने बताया कि सात निश्चय-2 के तहत 2020 में 50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया था। अब सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का है। इसके लिए उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह पैकेज लागू किया जा रहा है। यह सभी सुविधाएं अगले 6 महीने के भीतर उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसके तहत ब्याज सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन राशि दुगनी हो जाएगी। सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन मिलेगी। औद्योगिक भूमि से जुड़े विवादों का समाधान किया जाएगा।
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर थोड़ी नरमी दिखाई
जागरण के अनुसार अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख भारत पर अतिरिक्त टैरिफ को लेकर नरम पड़ता दिखाई दे रहा है। ट्रंप ने संकेत दिया है कि हो सकता है कि अमेरिका उन देशों पर अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगाए जो रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखे हुए हैं। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि अगर अमेरिका ने अतिरिक्त टैरिफ लगाने का निर्णय लिया तो उसका प्रभाव भारत पर पड़ सकता है। बेनतीजा रही ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात
प्रभात खबर के अनुसार यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। अलास्का में दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन को लेकर सहमति बनी है। साथ ही उन्होंने यूरोप को चेतावनी दी थी वह प्रगति में कोई बाधा नहीं डाले। पुतिन के दावे के बाद ट्रंप ने कहा, जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता तब तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। इस बीच, भारत ने शनिवार को एक बयान में कहा कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर बैठक का स्वागत करता है।
सड़क हादसे में चंपारण के 11 लोगों की मौत
हिन्दुस्तान के अनुसार पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पूर्वी चंपारण के श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। बस के आगे का हिस्सा ट्रक में जा घुसा। भीषण हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 43 यात्री घायल हो गए। इनमें चार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। सभी का बर्धमान के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में 6 पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र के, 4 मोतिहारी सदर प्रखंड व एक बस का चालक पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला था। बस में 55 यात्री सवार थे। शुक्रवार को गंगासागर से लौटते समय चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। बस मोतिहारी से 10अगस्त को देवघर के लिए रवाना हुई थी। वहां से तारापीठ, गंगासागर होकर वापस लौट रही थी।
जमीन के दस्तावेजों को ठीक करने के लिए अभियान शुरू
प्रभात खबर के अनुसार जमीन के कागजों की गड़बड़ियां दूर करने और जमाबंदी को अपडेट करने के लिए राजस्व महाअभियान की शुरुआत शनिवार को हो गई। इसके साथ ही घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की कॉपी का वितरण अधिकारियों और कर्मियों ने शुरू कर दिया। 16 अगस्त से 15 सितंबर तक घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन फार्म रहिए तो तक पहुंच जाएंगे। 19 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे जहां आवेदन जमा करने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी।
बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने पर बखेड़ा
हिन्दुस्तान के अनुसार भारत विभाजन पर एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसमें मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस और लॉर्ड माउंटबेटन को विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताई है। भाजपा ने मॉड्यूल को सही बताया है। मॉड्यूल में यह भी उल्लेख किया गया है कि विभाजन के बाद कश्मीर एक नई समस्या के रूप में उभरा, जो भारत में पहले कभी नहीं थी। इसने देश की विदेश नीति के लिए एक चुनौती पैदा कर दी। भारत का विभाजन गलत विचारों के कारण हुआ। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा कि हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग की जुगलबंदी से बंटवारा हुआ था। इतिहास का सबसे बड़ा विलेन तो आरएसएस है। आडवाणी जिन्ना की मजार पर सजदा करने गए थे। भाजपा संस्थाओं में हस्तक्षेप कर इतिहास को तोड़-मरोड़ रही है। हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,अगर इतिहास के पन्ने पलटकर देखेंगे तो उसमें कई बातें लिखी हैं। किस-किस ने माफी मांगी थी। सब सामने आ जाएगा।
कुछ और सुर्खियां:
- बिहार के 192 सीडीपीओ ऑफिसों में आधार सर्विस सेंटर खुलेंगे
- आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी
- बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब पीटी की फीस केवल ₹100 होगी, मेंस के लिए कोई फीस नहीं लगेगा
- टीपीएस कॉलेज पटना के प्रोफेसर अबू बकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बनाएं
- गया के गुरारू में कई साल से बंद किरासन तेल गोदाम की टंकी साफ करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत
- झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन
अनछपी: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के दूसरे नेता आज से वोटर अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं और राहुल गांधी ने इसे ठीक ही निर्णायक संग्राम की संज्ञा दी है। वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण या एसआईआर के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को अपना पहला बड़ा विरोध चक्का जाम के रूप में दर्ज कराया था। उसके बाद 10 जुलाई से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और ऐसा लग रहा था कि महागठबंधन के नेता अपने आंदोलन की आंच को तेज नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल यह नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार के खिलाफ विपक्ष का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। मगर इस मुद्दे को केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस से लाभ नहीं उठाया जा सकता है बल्कि इसके लिए आम लोगों के बीच जाना जरूरी है। एसआईआर का मुद्दा इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया से आम लोगों को नुकसान हो रहा है और सीधे तौर पर चुनाव आयोग ऐसे काम कर रहा है जो भारतीय जनता पार्टी को बहुत पसंद आ रहे हैं। इसे ही कांग्रेस पार्टी और तेजस्वी यादव भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग की मिलीभगत कहते हैं। अगर यह मिलीभगत है तो इसके खिलाफ लगातार आंदोलन चलाना पड़ेगा जैसे किसी मरीज को कई बार दवा की कई खुराक की जरूरत होती है और वह बीमारी एक खुराक से ठीक नहीं होती। ऐसा भी देखा गया है कि कई बार एक खुराक के बाद अगर लंबे समय तक दूसरी खुराक न ली जाए तो पहली खुराक का असर भी खत्म हो जाता है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी लंबे समय तक बिहार में रहेंगे और इसका अच्छा असर महागठबंधन की उम्मीद की जा रही है। उम्मीद है कि इस दौरान महागठबंधन में सीट शेयरिंग का समझौता भी हो जाएगा और एक महीने के दौरान जनता के जो दूसरे मुद्दे हैं उसे भी सामने लाने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय बिल्कुल बेबस और असहाय नजर आ रहे हैं और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को और व्यवस्थित मेहनत करनी पड़ेगी।
379 total views