छ्पी-अनछपी: मंत्री के भाई ने मजदूर को अगवा कर लिखाई जमीन, महाकुंभ मेला आज से

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार की मंत्री रेणु देवी के भाई पर मजदूर को अगवा कर जमीन लिखवाने का केस दर्ज हुआ है। महाकुंभ मेले की आज शुरुआत हो रही है। एक बार फिर पटना की हवा दिल्ली की हवा से भी ज्यादा जहरीली मिली है। सीमा पर तारबंदी को लेकर बांग्लादेश और भारत में तनातनी का माहौल है। दिल्ली एम्स में दस्तानों की खरीद में घोटाले का आरोप लगा है।

आज के अखबारों से यह अहम खबरें ली गई हैं।

जागरण के अनुसार बेतिया के मुफस्सिल थाने के महनागनी में शनिवार दोपहर पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवा ली गई। आरोपितों ने मारपीट कर शाम को उसे छोड़ दिया। इस मामले में महनागनी निवासी मजदूर शिवपूजन महतो ने नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू, महनागनी के सोमनाथ महतो व दिवाकर ठाकुर के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पिन्नू के घर पर छापे मारे की लेकिन वह फरार मिला। रवि कुमार उर्फ पिन्नू बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य संसाध मंत्री रेणु देवी का भाई है। हालांकि रेणु देवी का कहना है कि पिछले 8-10 वर्षों से रवि कुमार पिन्नू से उनका कोई संबंध नहीं है।

महाकुंभ मेला आज से

भास्कर की पहली खबर के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का श्रीगणेश सोमवार को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर होगा। पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ श्रद्धालु कल्पवास शुरू करेंगे। इस बार 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के कल्पवास का अनुमान है। कल्पवास 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त होगा। वही कुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को होगा। 12 वर्ष पर होने वाले कुंभ का पहला अमृत स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति पर होगा।

पटना की हवा दिल्ली की हवा से भी जहरीली

हिन्दुस्तान के अनुसार पटना की हवा रविवार को दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली रही। पटना का राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 पहुंच गया, जबकि दिल्ली का सूचकांक 273 रहा। वहीं सूबे का सबसे प्रदूषित शहर राजगीर है। यहां का सूचकांक 312 पहुंच गया। वहीं हाजीपुर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक पटना के बराबर है। पटना की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से तीन गुना अधिक हो गई है। पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ गई है। रविवार को राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में डाकबंगला चौराहा से आयकर गोलंबर वायु प्रदूषण का हॉट स्पॉट बन गया। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के स्वचालित वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र से प्राप्त आकड़े बता रहे हैं कि इस क्षेत्र का सूचकांक 362 तक पहुंच गया है।

तारबंदी को लेकर भारत-बांग्लादेश में तनातनी

जागरण के अनुसार प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद अब सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर भारत बांग्लादेश के बीच तनातनी बढ़ गई है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीमुद्दीन ने विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त वर्मा के साथ बैठक के दौरान हाल के सीमा तनाव को लेकर बांग्लादेश की ओर से गहरी चिंता व्यक्त की। यह घटनाक्रम बांग्लादेश द्वारा यह आरोप लगाए जाने के कुछ घंटे बाद सामने आया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर तारबंदी की कोशिश कर रहा है।

दिल्ली एम्स में दस्तानों की खरीद में घोटाला

हिन्दुस्तान के अनुसार एम्स दिल्ली में पाउडर फ्री ग्लव्स (दस्ताने) की खरीद में घोटाला सामने आया है। स्टोरकीपर और प्रोक्योरमेंट समिति के इंचार्ज रहे प्रोफेसर पर वर्ष 2023 में ग्लव्स खरीद में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी का आरोप लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स निदेशक से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, चंडीगढ़ की एक कंपनी ने आरोप लगाया है कि एम्स के मुख्य अस्पताल में 18 मई 2023 को प्रति पीस 21.50 रुपये की ऊंची दर से दो लाख 90 हजार जोड़े पाउडर रहित दस्ताने ट्रस्किन ब्रांड के खरीदे गए। इससे पहले इसी प्रोक्योरमेंट अधिकारी की मंजूरी से एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र में पालम ब्रांड के पाउडर फ्री दस्ताने का जोड़ा 13.55 रुपये की दर से खरीदा गया था।

मधुबनी का फुलहर बनेगा पर्यटन स्थल

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मधुबनी जिले में स्थित मां सीता और प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को छोटे विमान के लिए उड़ान योजना में शामिल करने के लिए केंद्र से अनुरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के सिलसिले में यहां पहुंचे थे।

कुछ और सुर्खियां

  • राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल स्थित भिवाड़ी में बिहार के तीन लोगों की धुएं में दम घुटने से मौत
  • पटना में आठवीं तक के स्कूल अब 16 जनवरी से खुलेंगे, ठंड के कारण 15 तक बंद
  • ठंड के बीच बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
  • जेईई एडवान्स्ड 18 मई को, 23 अप्रैल से भरे जाएंगे फॉर्म
  • बिहार मदरसा बोर्ड की वस्तानिया की परीक्षा 22 फरवरी से
  • प्रशांत किशोर ने पटना के मरीन ड्राइव के किनारे अनशन स्थल चुना, प्रशासन ने लगाई रोक
  • बंद के दौरान पटना के अशोक राजपथ पर तोड़फोड़, पप्पू यादव समेत 16 पर केस
  • डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

अनछपी: बिहार सरकार की एक मंत्री के भाई पर अपहरण कर जबर्दस्ती जमीन लिखवाने की एफआईआर दर्ज हो तो उस खबर को पटना में हिंदी के अखबारों में क्यों जगह नहीं मिलनी चाहिए? केवल एक अखबार जागरण ने इस बात का जिक्र किया है और बाकी अखबारों में इस खबर का पता ही नहीं चलता। हिन्दुस्तान अखबार ने अपने बेतिया संस्करण में इस खबर को जरूर जगह दी है लेकिन वहां इसकी खबर में आरोपित को दबंग लिखा गया है लेकिन यह नहीं बताया गया है कि वह मंत्री रेणु देवी का भाई है। हद तो यह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान की जो खबर दी गई है उसमें मंत्री का विभाग तो दिया गया है लेकिन मंत्री का नाम हटा दिया गया है। जागरण अखबार ने संतुलन बनाते हुए रेणु देवी का भी बयान दे दिया है लेकिन बाकी अखबारों ने तो पूरी खबर खा ली। ऐसा तब है जबकि इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। पुलिस भी इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन अखबारों को यह बताने में क्या दिक्कत आ गई कि आरोपित मंत्री का भाई है? तेजस्वी यादव ने बेतिया में सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए अपने बयान में कहा कि मंत्री के भाई पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। दरअसल मंत्री के भाई द्वारा जमीन की खबर को इस तरह की कवरेज देना, या कवरेज न देना, इस बात का सबूत है कि बिहार में अपराध की खबरें कैसे दबाई जाती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में भी ऐसी घटनाएं होती थीं लेकिन तब साफ तौर पर लिखा जाता था कि अपराधी का किससे क्या संबंध है। उस समय भी अपराधी से संबंध बताए जाने पर संबंधित लोग यही कहते थे कि उनका उससे नाता टूट चुका है। जो लोग मीडिया के दोहरेपन पर नजर बनाए रखना चाहते हैं उन्हें बेतिया की इस घटना को जरूर याद रखना चाहिए।

 602 total views

Share Now