छ्पी-अनछपी: जाली नोट मामले में एनआईए के छापे, आरएसएस से जुड़ी रेखा दिल्ली की नई सीएम
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। जाली नोटों की तस्करी से जुड़े मामले में एनआईए ने भागलपुर और भोजपुर में छापेमारी की है। ‘सांस्कृतिक संगठन’ आरएसएस से जुड़ी रहीं रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ लेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े उद्योगपति गौतम अडानी के मामले में अमेरिका ने भारत से मदद मांगी है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के शहरी लोग अपनी आमदनी का एक तिहाई हिस्सा ईएमआई में दे रहे हैं।
और, जानिएगा कि मॉल वाले आपसे जो फोन नंबर मांगते हैं उनका ठगी के लिए कैसे होता है इस्तेमाल।
जागरण के अनुसार जाली नोटों की तस्करी से जुड़े मामले में एनआईए की विशेष टीम ने बुधवार को भागलपुर और भोजपुर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। भागलपुर के ईसाचक इलाके में गिरफ्तार अभियुक्त नजरे सद्दाम के घर पर एनआईए ने तलाशी ली है जहां से करीब ₹500000 नकद के साथ 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच के बाद नोट के जाली होने की आशंका जताई जा रही है हालांकि एनआईए के स्तर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इसी मामले में एनआईए ने भोजपुर में भी दो स्थानों पर छापेमारी की। इसमें सहार थाना अंतर्गत कोरनडिहरी गांव निवासी उर्दू शिक्षक अख्तर हुसैन और चौरी थाना अंतर्गत छतरपुरा गांव में उनके रिश्तेदार टोला सेवक जमाल अंसारी के घर की तलाशी ली गई। भागलपुर का नजरे सद्दाम फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में पुलिस ने मोतिहारी से फर्जी नोटों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।
आरएसएस की रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान के अनुसार शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। बुधवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय पर केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। वे गुरुवार को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। उनसे पहले भाजपा से सुषमा स्वराज, कांग्रेस से शीला दीक्षित और आप से आतिशी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। रेखा गुप्ता का जन्म जींद जिले के नंदगढ़ गांव में वर्ष 1974 में हुआ। उनके पिता जयभगवान जिंदल की नौकरी एसबीआई में बतौर मैनेजर लगी। इसके बाद वे दिल्ली आ गए। 1976 में परिवार भी दिल्ली आ गया। 1992 में वे दौलतराम कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए पहुंचीं, तभी एबीवीपी (आरएसएस का छात्र संगठन) से जुड़ीं और राजनीति में सक्रिय हुईं। वे छात्र संघ की सचिव और डूसू की अध्यक्ष भी रही हैं। भास्कर ने लिखा है कि रेखा गुप्ता संघ की जमीनी कार्यकर्ता रही है।
अडानी के मामले में अमेरिका ने भारत से मदद मांगी
भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी और सागर अदाणी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने अमेरिका के फेडरल कोर्ट को बताया है कि अदाणी के खिलाफ धोखाधड़ी और रिश्वत से जुड़े मामले में हमने भारत सरकार से मदद मांगी है। अमेरिकी एक्सचेंज कमीशन ने न्यूयॉर्क के जिला कोर्ट में मामले की स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए ये जानकारी दी। एसईसी ने बताया, हेग सर्विस कन्वेंशन के अनुच्छेद-5ए के तहत इस मामले में भारत के विधि एवं न्याय मंत्रालय से भी मदद मांगी गई है। एसईसी ने कोर्ट को बताया कि पिछले साल 20 नवंबर को इस मामले में शिकायत हुई थी। गौतम अदाणी और सागर अदाणी पर आरोप है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए उन्होंने गलत और भ्रामक तथ्य पेश किए।
दुनिया भर में हार्वर्ड टॉप पर, भारत में आईआईएससी नंबर वन
प्रभात खबर के अनुसार टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रेपुटेशन रैंकिंग 2025 जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत के चार शिक्षण संस्थाओं ने अपनी जगह बनाई लेकिन पिछली बार भारतीय संस्थान को जितनी रैंकिंग मिली थी वह उससे काफी नीचे आ गए हैं। लिस्ट में भारत के संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, बेंगलुरु और आईआईटी दिल्ली व आईआईटी मद्रास पिछड़ गए हैं। इस लिस्ट के अनुसार पहले 10 स्थान में अमेरिका के 6 विश्वविद्यालय हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर है। भारत में आईआईएससी पहले स्थान पर है लेकिन उसकी रैंकिंग 201- 300 के बीच है।
एक तिहाई पैसा जा रहा कर्ज़ की ईएमआई में
जागरण के अनुसार भारत में निजी खपत लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ सभी शहरों में कमाने वाले लोग अपनी आय का 33% (औसतन) से अधिक कर्ज़ की ईएमआई में खर्च कर रहे हैं। B2B फिटेक कंपनी परफियोस और पीडब्ल्यूसी इंडिया की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार लोग अपने अनिवार्य खर्चे पर सबसे अधिक 39% लगा रहे हैं। अध्ययन करने वालों का दावा है कि उन्होंने 30 लाख से अधिक तकनीक के जरिए वित्तीय लेनदेन करने वाले उपभोक्ताओं के खर्च व्यवहार का विश्लेषण कर यह निष्कर्ष निकाला है।
मॉल वाले आपसे और उनसे साइबर ठग ले आपका फोन नंबर
हिन्दुस्तान के अनुसार मॉल और बड़ी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करने में 1.56 लाख लोग साइबर ठगी के शिकार हुए है। यह आंकड़ा जुलाई 2023 से लेकर अबतक का है। इन लोगों से मॉल द्वारा ऑफर देने के नाम पर 50 हजार से पांच लाख तक की ठगी की गई है। इस बाबत दूर संचार विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर कहा कि ऑनलाइन पेंमेंट के समय मोबाइल नंबर साझा नहीं करें। साथ ही पटना सहित कई जिलों के ऐसे मॉल और दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिनके नाम पर ठगी हुई है। बता दें कि मॉल और बड़ी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करते समय मोबाइल नंबर मांगा जाता है। ऐसे में 80 फीसदी लोग ऑनलाइन पेंमेंट करते समय नंबर साझा कर देते हैं। ऐसे में हर माह हजारों लोगों का मोबाइल नंबर जमा हो जाता है। इनको साइबर ठग पैसा देकर खरीद लेते हैं। इसके बाद मॉल के नाम पर लॉटरी, टूर करने का ऑफर देकर ठगी की जाती है।
कुछ और सुर्खियां:
- बिहार मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 15 परीक्षार्थी निष्कासित, 16 फर्जी छात्र पकड़े गए, इनमें 11 नालंदा जिले के
- चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने वर्तमान चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों से हराया, आज भारत- बांग्लादेश मैच
- बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक
- 2025-26 सत्र से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक साल में दो बार होगी
- बिहार में 20, 22 व 23 फरवरी को ठनके के साथ बारिश होने का अनुमान
अनछपी: कुंभ का स्नान हिंदू समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी खबरें भी आई हैं जिनसे बहुत अफसोस और परेशानी होती है। ट्रेनों में कुंभ जाने के लिए मारामारी है, बोगियों के शीशे तोड़े जा रहे हैं, लोग इमरजेंसी खिड़की से अंदर घुस रहे हैं और टॉयलेट में और बेटिकट सफर कर रहे हैं। टिकट लिए हुए रेलयात्री सफर नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि डिब्बों को भी टिकट यात्री अंदर से बंद कर लेते हैं। कुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से दर्जनों लोगों की जान चली गई है। सड़कों का भी बुरा हाल है और एक राज्य से दूसरे राज्य तक का लंबा जाम लग चुका है। इधर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि कुंभ का पानी बेहद खतरनाक है और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हालांकि अपने ग़ैर जिम्मेदाराना बयानों के लिए बदनाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है की कुंभ का पानी न केवल नहाने के लायक है बल्कि पीने के लायक भी है। उधर झारखंड के रामगढ़ से एक खबर आई है कि कुंभ जाने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी सास ससुर को तो साथ ले लिया लेकिन बुजुर्ग मां को घर में कैद कर दिया और जब वह भूख के मारे रोने लगीं तब आसपास के लोगों को इसका पता चला। रामगढ़ के अरगड़ा में सीसीएल में काम करने वाले अखिलेश कुमार तीन दिन पहले अपनी मां संजू देवी को घर में बंद कर सास-ससुर और पत्नी व बच्चों के साथ कुंभ के लिए निकल गए। 65 साल की संजू देवी ने 2 दिन चूड़ा खाकर और प्लास्टिक चबाकर बिताया लेकिन तीसरे दिन भूख से बिलबिलाते हुए जोर-जोर से रोने लगीं तो आसपास के लोगों ने घर का ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। फिर उनकी बेटी आईं जिन्होंने उन्हें सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया। रामगढ़ के एसपी अजय कुमार का कहना है कि यह शर्मनाक घटना है और शिकायत के आधार पर बेटे पर कार्रवाई की जाएगी। बहुत से लोग इस बात को नहीं मानते लेकिन कहा जाता है कि धर्म एक अफीम की तरह है। हो सकता है कि हर बार यह बात सही नहीं हो लेकिन कई बार ऐसी दुखद घटनाएं होने पर लगता है कि यह बात कुछ हद तक सही है। दूसरी तरफ यह बात भी सच है कि धर्म में साफ तौर पर कहा गया है कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई अच्छा काम नहीं लेकिन लोग पुण्य बटोरने के नाम पर ऐसी अमानवीय हरकतें भी कर देते हैं। बहरहाल इन मुद्दों पर समाज को गंभीरता से विचार करना होगा।
855 total views