छ्पी-अनछपी: तत्काल टिकट के लिए भी ओटीपी ज़रूरी, मॉनसून के लिए अभी करना होगा इंतज़ार

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी कर दिया है जिसके ओटीपी से रिजर्वेशन मिलेगा। बिहार में भारी गर्मी जारी है और मॉनसून के लिए अभी इंतजार करना होगा। अटल पथ पर चेकिंग के दौरान भाजपा का झंडा लगी स्कार्पियो ने सिपाहियों को रौंदा, महिला सिपाही की मौत। पटना में बिहार का पहला डबल डेकर पुल चालू हो गया है। पाकिस्तान के बारे में अमेरिका का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है।

और, जानिएगा कि स्मार्ट फोन का यूनिक नम्बर बदलकर कैसे की जा रही ठगी।

पहली खबर

जागरण के अनुसार रेलवे ने तत्काल टिकटों में दलालों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अनुसार 1 जुलाई से आईआरसीटीसी और उसके ऐप पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ही तत्काल टिकट बुक किया जा सकेंगे। यह नियम 15 जुलाई से रेलवे स्टेशनों पर भी लागू होगा। इतना ही नहीं अधिकृत एजेंट एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे से 10:30 तक और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। अब जब यात्री रेलवे स्टेशनों से तत्काल टिकट बुक करेंगे तो उन्हें ओटीपी भी देना होगा। यह ओटीपी केवल उसी व्यक्ति के लिए मान्य होगा जिसका आधार लिंक किया गया है। रेलवे के सर्कुलर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति घर पर है और किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से टिकट बुक कर रहा है तो क्या होगा। ऐसे में यात्री को ओटीपी प्राप्त करने के लिए फोन करना होगा या मोबाइल साथ लाना होगा। तत्काल टिकटों की बुकिंग चंद मिनट में समाप्त हो जाती है जिससे यह प्रक्रिया जटिल हो सकती है।

मॉनसून के लिए अभी इंतज़ार

भास्कर के अनुसार पटना में तपिश चरम पर है। ना बाहर राहत, न घर में चैन। हीट वेव और उमस की दोहरी मार से लोग बेहाल है। पटना समेत 11 जिलों में पछुवा हवा चल रही है। यह हवा सूखी होती है लेकिन इस बार इसमें नमी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने हवा को भारी बना दिया है। ऐसे ही हालात कुछ दिन बने रहेंगे। मॉनसून का अभी इंतजार करना होगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार हवा में नमी ज्यादा होने से पसीना सूख नहीं पता। इसमें गर्मी और भी ज्यादा महसूस हो रही है। घरों की दीवारों और छत दिन भर की धूप से तप गई है। हालांकि उत्तर और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश और तेज हवा शुरू हो गई है। किशनगंज अररिया पूर्वी और पश्चिम चंपारण में राहत के संकेत है। लेकिन दक्षिण, पश्चिम और मध्य बिहार को अभी हीट वेव झेलनी होगी। मौसम विभाग के अनुसार बक्सर का तापमान 42.8 डिग्री तक गया जो राज्य का सर्वाधिक तापमान था। इसके अलावा पटना, गया, औरंगाबाद, छपरा, दरभंगा, भोजपुर और मोतिहारी वगैरा का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा।

भाजपा का झंडा लगी गाड़ी ने सिपाहियों को रौंदा, एक की मौत

प्रभात खबर के अनुसार पटना के श्री कृष्णा पुरी थाने के अटल पथ पर बुधवार की देर रात चेकिंग कर रहे तीन पुलिसकर्मियों सहित चार को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। इस घटना में श्री कृष्णा पुरी थाने में टेनेट सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार मोरी, एएसआई अवधेश कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल कोमल कुमारी व एक दूसरी स्कॉर्पियो का चालक अशोक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। महिला कांस्टेबल की बसवान पार्क के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोमल मूल रूप से नालंदा की थीं। धक्का मारने वाली स्कॉर्पियो पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ है। उधर सूचना मिलते ही एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वालों पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।

पटना में बिहार का पहला डबल डेकर पुल चालू

हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार के पहले डबल डेकर पुल पर बुधवार से आवागमन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ पर गांधी मैदान के करगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक जाने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इससे आम लोगों के लिए पीएमसीएच और साइंस कॉलेज जाना आसान होगा। उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी। वे गांधी मैदान से इस पुल के जरिए सीधे वहां पहुंच सकेंगे। करगिल चौक के पास लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री ने करगिल चौक से साइंस कॉलेज और साइंस कॉलेज से करगिल चौक तक डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इसका निर्माण 422 करोड़ की लागत से किया गया है। इसका निर्माण कार्य जनवरी 2022 में प्रारम्भ हुआ था।

पाकिस्तान के लिए अमेरिका के रुख में बदलाव

जागरण के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के साथ ही यह देखा जा रहा है कि पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी प्रशासन का रुख कुछ बदला हुआ है। बुधवार को यह काफी स्पष्ट हो गया कि सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका का रवैया बदला हुआ है। पिछले कुछ घंटे में अमेरिकी सरकार ने तीन स्तरों पर ऐसे संकेत दिए हैं जो भारत की चिताओं को बढ़ाते हैं। पहला, अमेरिकी सेना के केंद्रीय कमान के प्रमुख माइकल कोरिला ने कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में पाकिस्तान एक जबरदस्त साझेदार है। दूसरा, 14 जून को अमेरिकी सैन्य दिवस की परेड में पाकिस्तानी सेवा प्रमुख फील्ड मार्शल आसिफ मुनीर को बतौर मेहमान आमंत्रित किया गया है। तीसरा, व्हाइट हाउस ने संकेत दिए हैं कि कश्मीर को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच हस्तक्षेप कर सकते हैं।

स्मार्ट फोन का यूनिक नम्बर बदलकर हो रही ठगी

मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर (यूनिक नंबर) बदलकर अब साइबर ठगी की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग ऐसे मोबाइल से आए कॉल के जरिए ठगी के शिकार बन रहे हैं। पीड़ित उपभोक्ताओं द्वारा संचार साथी एप पर की गई शिकायत के बाद जब दूरसंचार विभाग ने जांच कराई तो फर्जीवाड़े का पता चला। बिहार के 20,435 उपभोक्ता मोबाइल का यूनिक नंबर बदलकर फोन करने वालों की ठगी का शिकार बन चुके हैं। जांच में यह भी पता चला कि देश भर में करीब एक करोड़ मोबाइल हैंड सेट डुप्लीकेट यूनिक नंबर पर चल रहे हैं। बिहार में ऐसे मोबाइल हैंडसेट की संख्या 5.57 लाख है। इन हैंड सेट के 15 अंकों के यूनिक नंबर में दो से तीन डिजिट को बदल दिया गया है।

कुछ और सुर्खियां:

  • बिहार में 2000 अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त होगी
  • पटना एयरपोर्ट पर इंटरनेट फेल होने से 6 उड़ानों में हुई देरी
  • यूपीएससी सिविल सेवा पॉइंट का रिजल्ट जारी
  • मीठापुर ग्रिड में गैस लीक होने से आधी राजधानी में पूरी रात गुल रही बिजली
  • राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पटना में केक काटकर अपना 78वां जन्मदिन मनाया
  • झारखंड में सरे आम सिगरेट पीने पर ₹1000 का जुर्माना लगेगा

अनछपी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए 33 देशों का सफर कर सात भारतीय प्रतिनिधिमंडल वापस आ चुके हैं। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन प्रतिनिधिमंडलों की सफलता के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है लेकिन जमीनी हकीकत भारत के लिए फिलहाल चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को यह उम्मीद थी कि आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान की भूमिका के लिए उसे सजा दिलवाने में कामयाबी मिलेगी लेकिन एक के बाद एक कई ऐसी बातें हुई हैं जिससे पाकिस्तान पर कोई असर होना तो दूर, कई मामले उसके पक्ष में ही जाते दिखते हैं। भारत के हित में यह बात थी कि पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आधार पर कोई विदेशी कर्ज न मिले लेकिन आईएमएफ ने उसे कर्ज दे दिया। इसके अलावा एक और बैंक से भी उसे कर्ज मिला। कर्ज रोकने के अलावा यह बात भी जरूरी है कि पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका कोई कड़ी कार्रवाई करे क्योंकि चीन तो पहले ही से घोषित रूप से उसके साथ है। यही नहीं भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्त माने जाने वाले रूस ने भी पाकिस्तान के साथ एक बड़े रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है। अब अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक जबरदस्त सहयोगी घोषित कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर को अमेरिकी सैन्य दिवस की परेड में बुलाया गया है। अब यह खबर भी आ रही है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की तैयारी कर रहे हैं। इन सब बातों से यह स्पष्ट है कि इस समय पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक मोर्चे पर भारत एक गंभीर स्थिति में फंसा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश नीति की चाहे जितनी तारीफ करें भारत में लोग उनसे इन मुद्दों पर जरूर सवाल करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी इस समय महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना है। ऐसे में भारत के लिए जरूरी है कि वह विदेश नीति और कूटनीति के मामले में नए सिरे से विचार करे ताकि दुनिया में अलग-अलग पड़ने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत साबित हो।

 795 total views

Share Now