छ्पी-अनछपी: 15 महीने के खूनखराबे के बाद ग़ज़ा में अमन, महाकुंभ में आग लगी-कोई हताहत नहीं

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। ग़ज़ा में 15 महीने से जारी इसराइल का खूनखराबा रुका है और वहां फिलहाल अमन लौटा है। महाकुंभ के लगभग 200 टेंट में आग लग गई हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ। मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम में लुटपाट के दौरान एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी गई। पश्चिम चंपारण में संदिग्ध हालत में छह लोगों की मौत हो गई।

यह हैं आज के अखबारों की अहम खबरें।

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर के अनुसार इसराइल और हमास के बीच जंग के 15 महीने बाद रविवार सुबह से संघर्ष विराम समझौता लागू हो गया। इसके तहत हमास ने तीन इसराइली महिला बंधकों को इजरायली सेना को सौंप दिया। इनके बदले इसराइल भी 90 फलस्तीनियों को छोड़ रहा है। स्थानीय समयानुसार संघर्ष विराम रविवार सुबह 830 बजे से प्रभावी होना था, लेकिन हमास की ओरसे बंधकों की सूची जारी नहीं किए जाने के कारण इसमें लगभग तीन घंटे की देरी हुई। इसराइल ने बताया कि हमास की ओर से तीन महिला बंधकों की सूची देने के बाद संघर्ष विराम सुबह 11:15 बजे प्रभावी हो गया। इसके बाद से इसराइल की ओर से हमले रोक दिए गए। उधर, संघर्ष विराम समझौते के प्रभावी होते ही युद्ध वाली जगहों पर जश्न मनाया गया। इसके साथ ही कुछ फलस्तीनी अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं।

महाकुंभ में 200 टेंट खाक

जागरण के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 19 स्थित मोरी मार्ग पर रविवार शाम गीता प्रेस के टेंट में छोटे गैस सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस रिसाव के कारण आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया लेकिन 50 दमकल से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। अग्निकांड के तत्काल बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित श्रद्धालुओं को हर स्तर पर मदद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री को फोन कर तथ्यों की जानकारी ली। अधिकारियों के अनुसार लगभग 200 टेंट आग की चपेट में आए हैं।

मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती

प्रभात खबर के अनुसार मुजफ्फरपुर के खबड़ा मंदिर के निकट रविवार की रात 9:17 बजे नकाबपोश डकैतों ने फ्लिपकार्ट के गोदाम और कार्यालय में धावा बोलकर भीषण लूटपाट की। कैश काउंटर से 4 लाख 93 हज़ार लूट लिए। डाका डालने के दौरान अलार्म बजने पर फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रकाश मनिहारी के रहने वाले थे। घटना से 5 मिनट पहले खबड़ा गांव की तरफ से आ रही एक लग्जरी कर घटनास्थल पर रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसमें से तीन चार लोग उतरे और गोदाम में घुस गए। इसके बाद वह लग्जरी कर खबड़ा मंदिर की ओर निकल गई। लूटपाट के बाद जब बदमाश बाहर निकलने लगे तब ऑटोमैटिक सायरन बज गया। इसके बाद बदमाशों को लगा कि बाहर खड़े प्रकाश ने ही सायरन बजा दिया होगा। इसके बाद एक अपराधी ने कहा कि उसे गोली मार दो, तो दूसरे अपराधी ने पिस्तौल निकाली और प्रकाश के सिर पर गोली मार दी। मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 9 अपराधी फ्लिपकार्ट के गोदाम में घुसे थे। उन्होंने 19 स्टाफ को बंधक बनाकर लूटपाट की और अलार्म बजने पर अंदर में ही एक को गोली मारी जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पश्चिम चंपारण में छह की मौत, शराब का शक

प्रभात खबर की ओर से पश्चिम चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र की मटिया पंचायत में 36 घंटे के अंदर छह गांव वालों की मौत हो गई। रविवार को मेडिकल एवं प्रशासन की टीम गांव में पहुंची और परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली। टीम की मानें तो इसमें से दो लोगों की मौत नशीले पदार्थ के अत्यधिक सेवन से होने की पुष्टि हुई है। अन्य की मौत के बारे में टीम जानकारी ले रही है। फिलहाल आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत से गांव में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी शराब के आदी थे। उन्होंने शराब पीने से मौत की आशंका जताई है।

सैफ पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान के अनुसार मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हमला करने के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को दोपहर डेढ़ बजे बांद्रा में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हमलावर भारत में अवैध रूप से रहने वाला एक बांग्लादेशी नागरिक है। उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा, अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित पुलिस की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता।

कुछ और सुर्खियां

  • डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ लेंगे
  • राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, इंडिया में शामिल होने के संकेत
  • कटिहार में गंगा नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, सात लापता
  • राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से फोन कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई, सचिवालय थाने में एफआईआर
  • भागलपुर में शुरू हुआ बिहार का पहला प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर
  • चांद को पहली बार खतरे में पड़ी विश्व सांस्कृतिक धरोहरों की सूची में शामिल किया गया

अनछपी: सोलह जनवरी को पटना में इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले एक नामी कोचिंग इंस्टीट्यूट ने अपने सेंटर पर ताला जड़ दिया और उसके संचालक लापता हो गए। अक्सर अखबारों में उस कोचिंग संस्थान का नाम नहीं दिया गया लेकिन अब पता चला है कि दरअसल यह नामी कोचिंग संस्थान ‘फिटजी’ का मामला है। प्रभावित छात्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए उनसे एक लाख रुपये से चार लाख रुपये तक लिए गए थे। ऐसा लगता है कि चूंकि इस संस्थान से अखबारों को बड़े-बड़े विज्ञापन मिलते हैं, इसलिए शुरू में इसका नाम अखबारों ने जानबूझकर नहीं छापा। ऐसे में सोचा जा सकता है कि जो अखबार आम लोगों की आवाज बनने का दावा करते हैं दरअसल जब लोगों को अखबारों की जरूरत होती है तो उस वक्त वह आम आदमी का ध्यान न रखकर अपने विज्ञापनदाता का ध्यान रखते हैं। अब कुछ अखबारों ने फिटजी का नाम देना इसलिए शुरू किया है कि पुलिस में यह केस दर्ज हो गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अखबार पहले दिन भी फिटजी का नाम दे सकते थे क्योंकि उस दिन भी पुलिस में केस दर्ज कराया जा चुका था। कोचिंग सेंटर चलाने वाली एक और संस्था ‘बायजूस’ के आर्थिक संकट का तो लोगों को पता है लेकिन आखिर फिटजी के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने बिना कुछ बताए पटना में अपने सेंटर बंद कर लिए और उसके संचालक फरार हो गए? पटना की कोतवाली पुलिस ने फिटजी को ईमेल से कुछ सवाल भेजे हैं और 5 दिनों के अंदर उनके जवाब मांगे हैं। इनमें जिन लोगों को आरोपित बनाया गया है उसमे डायरेक्ट डीके गोयल, सीईओ मनीष आनंद और सीएफओ राजीव बब्बर शामिल हैं। कायदे से अगर फिटजी को अपना सेंटर बंद करना था तो जिन लोगों से पैसे लिए थे उन्हें पैसे लौटाने चाहिए और उन्हें यह बताना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा। फिलहाल पुलिस इस कोचिंग संस्थान के बैंक खातों को फ्रीज करने की कोशिश कर रही है। यह बिहार के छात्रों और उनके गार्जियन के साथ बहुत बड़ा ज़ुल्म है जिनकी गाढ़ी कमाई के पैसे लेकर फिटजी वाले फरार हुए हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस उन्हें इंसाफ दिलाएगी।

 235 total views

Share Now

Leave a Reply