छ्पी-अनछपी: हिंसा के दो साल मोदी पहुंचे मणिपुर, तेजस्वी बोले- सरकार नकलची- हम देंगे विज़न

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हिंसा की शुरुआत के 2 साल बाद वहां का दौरा किया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम में नीतीश सरकार को नकलची बताया और अपने बारे में दावा किया कि उनके पास विज़न है। बायकॉट की अपील के बीच आज एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान से भारत अपना मैच खेलेगा। भोजपुर में एक-47 समेत हथियारों का जखीरा ज़ब्त हुआ है।

और, जानिएगा कि कैसे 25 साल पुराना मामला लोक अदालत में आधे घंटे में सुलझा लिया गया।

पहली ख़बर

भास्कर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे। हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने के बाद उन्होंने कहा मणिपुर भारत के मुकुट को सुशोभित करने वाला रत्न है। “हिंसा न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि आने वाली पीढ़ियां से घोर अन्याय है। हमें मणिपुर को शांति और विकास के रास्ते पर ले जाना होगा। कुकी और मैतेई समाज के बीच भरोसे का पुल जरूरी है। हमने पूर्वोत्तर के कई विवाद खत्म किए हैं। अब मणिपुर भी शांति की राह पर लौटेगा।” पीएम ने राहत शिविरों में विस्थापितों को पुनर्वास और रोजगार का भरोसा दिया। पीएम ने चुराचांदपुर में 7300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ध्यान रहे कि 3 मई 2023 से मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक कम से कम 260 लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग अब भी राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। मणिपुर के कुकी-जो समुदाय के 10 विधायकों ने प्रधानमंत्री को संयुक्त ज्ञापन सौंपा। इसमें 7 भाजपा विधायकों के हस्ताक्षर हैं। इसमें कहा गया है कि कुकी समुदाय को घाटी से बेदखल कर दिया गया है। “दोनों समुदाय केवल पड़ोसी की तरह शांति से रह सकते हैं, एक छत के नीचे नहीं। विधायकों ने पीएम से विधानसभा सहित अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की दिशा में कदम उठाने की अपील की। उनका कहना है कि यही स्थाई शांति और सुरक्षा का रास्ता है।

तेजस्वी ने नीतीश सरकार को नकलची कहा

प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सीट साझेदारी तय हो जाने के बाद सीएम के पद के लिए आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी। इसमें किंतु परंतु जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने दोहराया कि महागठबंधन में कहीं कोई गड़बड़ नहीं है। सवालों का जवाब देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता मालिक है। वह जिसे चाहे कि उसे सीएम बनाएगी। बिहार की जनता अबकी बार परिवर्तन चाहती है। हमारा लक्ष्य मुख्यमंत्री बनना नहीं है। हमें केवल बिहार को बढ़ाना है। बिहार के सीएम के पास विजन होना चाहिए। यह तो नकलची सरकार है। उन्होंने सवाल दागा कि क्या एनडीए नेता के पास अगले 5 साल के लिए विकास का कोई विजन है? उन्होंने दावा किया कि उनके पास बिहार के विकास का विजन है। देखिए हम युवा हैं, नई सोच है। हम चाहते हैं कि ऐसी सरकार आए जिसका फ़ोकस विकास पर हो।

अंधेरे को याद कर विकास के उजाले में बढ़ते बिहार के लिए वोट करें लोग: नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि लोकतंत्र की जननी और पूरे देश में सबसे अधिक राजनीतिक रूप से जागरूक माने जाने वाले बिहार की दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर अंधकारमय बिहार की है। दूसरी तस्वीर उजाले की ओर बढ़ते बिहार की है। एनडीए विधानसभा चुनाव में जीतने को बीते जंगल राज, तुष्टीकरण, जातिवाद और परिवारवाद जैसे अंधेरों की याद दिलाकर विकास के उजाले की ओर बढ़ते बिहार के लिए वोट मांगेगा। नड्डा शनिवार को प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

भोजपुर के शाहपुर में हथियारों का जखीरा जब्त

भोजपुर के शाहपुर नगर में शुक्रवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शाहपुर नगर के दो अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित एके 47 राइफल सहित बड़ी संख्या में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गईं। मौके से दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें शाहपुर नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी शैलेश चंद्र राय का पुत्र पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और वार्ड दस के निवासी अयोध्या यादव का पुत्र अंकित कुमार शामिल है। इनके घरों से एक लोडेड एके-47, एक देसी एकनाली बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक देसी थर्नेट, एक रिवाल्वर, 76 कारतूस और पांच मैगजीन मिले हैं। दोनों के तीन मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। भोजपुर एसपी राज ने बताया कि एके 47 सहित बड़ी संख्या में अवैध हथियार रखे जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अभी दोनों का आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।

बायकॉट की अपील के बीच आज भारत-पाकिस्तान मुकाबला

जागरण के अनुसार देश में चल रही बायकॉट मुहिम के बीच रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। आमतौर पर दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह और चर्चा रहती है लेकिन इस बार देश में चल रहे बायकॉट अभियान और हालिया परिस्थितियों के चलते वह जोश देखने को नहीं मिल रहा है। देखा जाए तो एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है और मौजूदा भारतीय टीम भी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। हर विभाग के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सीमा पर पिछले कुछ महीनों में बढ़े तनाव के बावजूद इस मैच को लेकर किसी तरह की अतिरिक्त हाइप नहीं बनी है।

25 साल पुराना मामला आधे घंटे में सुलझा

हिन्दुस्तान के अनुसार पाटलिपुत्र विद्युत आपूर्ति डिविजन के उपभोक्ता राकेश कुमार पर बिजली चोरी के मामले में 2000 से केस चल रहा था। उपभोक्ता चोरी संबंधित जुर्माना जमा कर चुका था। कम्पाउंडिंग की राशि जमा नहीं की थी। जिसके कारण केस खुला हुआ था। शनिवार को पटना सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी, जिसमें उसने अपनी बकाया कम्पॉउंडिंग राशि जमा की और उनका 25 साल पुराना मामला 25 मिनट में सुलझ गया। पाटलिपुत्र विद्युत आपूर्ति डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता अभिषेक राज ने बताया कि कम्पाउंडिंग जमा होते ही मामला रफा दफा हो गया

कुछ और सुर्खियां:

  • पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र में घोड़ासहन नहर में नहाने के दौरान डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गयी
  • नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पर विरोध प्रदर्शन के दौरान गलत फैसला के मामले में मुकदमा दर्ज
  • डायल 112 के ड्राइवर पूरे बिहार में हड़ताल पर रहे
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का कथित एआई जेनरेटेड वीडियो साझा करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
  • 40 लाख की इनामी नक्सली नेता 62 साल की सुजाता ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर किया

अनछपी: शनिवार को एक बड़े होटल में जेपी नड्डा साहब को पटना में पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के बीच सुना। जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी में रहस्यमय तरीके से एक्सटेंशन पर अध्यक्ष बने हुए हैं। उनकी बातों को सुनकर लगा कि नड्डा साहब ने सुप्रीम कोर्ट की उस बात पर गंभीरता से अमल करना शुरू कर दिया है जिसमें कथित तौर पर नेताओं से मोटी चमड़ी रखने को कहा गया था। तो नड्डा साहब कह रहे थे कि पटना कॉलेज का क्या हाल बना दिया था। अब उनसे कौन पूछे कि पटना कॉलेज आज बहुत बुरे हाल में है और राज्य के किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी को एनआईआरएफ रैंकिंग नहीं मिली है और ना ही पटना कॉलेज को ए ग्रेड मिला है। नड्डा साहब कह रहे थे कि बिहार में पहले सेशन लेट चलता था लेकिन उनसे यह किसी ने नहीं पूछा कि आज भी सेशन लेट क्यों चल रहा है? नड्डा साहब ने एक डीएम की हत्या की चर्चा की लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उस हत्या के जुर्म में जेल खट चुके आनंद मोहन को उनके ही दुलारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग कानून बनाकर जेल से रिहा कराया और आजकल वह उन्हीं के साथ हैं। उनसे कोई कैसे पूछ पाता कि जिस अनंत सिंह को नीतीश कुमार की सरकार ने गंभीर अपराधों में जेल भेजा था उसी सरकार ने आसानी से उन्हें बरी होने का रास्ता भी बताया और अपनी पार्टी की शह भी दी। नड्डा साहब से यह भी पूछा जा सकता था कि जिस नीतीश कुमार की सरकार ने पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को रेप के आरोप में 9 साल तक जेल में बंद रखा उन्हें आखिर उनके किस संस्कार के बदले में सरकार ने बरी होने दिया? वैसे नड्डा साहब ने बिहार में अपराध के मामले में नीतीश सरकार का यह कहकर बचाव किया कि पहले के अपराध राज्य सरकार के समर्थन से होते थे। यानी वह यह कह रहे थे कि अगर अभी अपराध हो रहा है तो इसमें क्या खास बात है। नड्डा साहब ने शिल्पी गौतम कांड की याद दिलाई लेकिन उन्हें किसी ने यह याद नहीं दिलाया कि मुजफ्फरपुर में इतना बड़ा बालिका गृह कांड भी तब हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे और भारतीय जनता पार्टी उनके साथ सरकार में मजे ले रही थी। नड्डा साहब ने सृजन घोटाले की भी चर्चा नहीं की जो भागलपुर में तब हुआ जब स्वर्गीय सुशील मोदी भारतीय जनता पार्टी की ओर से नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री थे। और हां, नड्डा साहब ने यह भी कहा कि अब बिहार में इनवर्टर की बिक्री नहीं होती है। तो आप बताइए कि इनवर्टर की बिक्री होती है या बंद हो चुकी है? नड्डा साहिब के भाषण के ठीक बात तेजस्वी यादव से सवाल जवाब का प्रोग्राम था हालांकि नड्डा साहब से कोई सवाल जवाब नहीं किया गया। इतना जरूर है कि नड्डा साहब के प्रोग्राम में कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा तालियां लगा रही थी। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में ऐसी तालियों की कमी महसूस की गई। लेकिन तेजस्वी यादव मीडिया के मुश्किल सवालों का जवाब देना सीख चुके हैं।

 

 424 total views

Share Now