छ्पी-अनछपी: राजद विधायक के ठिकानों पर छापे, पीके बोले- लालू, नीतीश व भाजपा का राज नहीं चलेगा

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर रंगदारी मामले में छापेमारी हुई है। प्रशांत किशोर ने अपने रैली में कहा के लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और भाजपा का राज नहीं चलेगा। प्रमुख पसमांदा लीडर अली अनवर ने कहा है कि नया विवादास्पद वक़्फ़ कानून बाबरी मस्जिद मामले से लाख गुना ज्यादा बुरा असर करेगा। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला बाद में।

और, जानिएगा कि बिहार में शादी के कुछ ही वर्षों बाद एक तिहाई से अधिक रिश्ते दरक रहे हैं।

प्रभात खबर के अनुसार राजद के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित आवास सहित 11 ठिकानों पर शुक्रवार को पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान 10:30 लाख रुपए नकद, 77.5 लाख रुपए के चेक, चार संदिग्ध चेक, 6 पेन ड्राइव और वॉकी टॉकी बरामद किया गया। छापेमारी में विधायक के आवास से दो बॉक्स जब्त किए गए। खगौल थाने में एक बिल्डर की ओर से की गई शिकायत के बाद विधायक, उनके भाई, भतीजा, पार्टनर सहित अन्य पर रंगदारी का मामला दर्ज करने के बाद सर्च वारंट लेकर उनके घर की तलाशी लेकर कार्रवाई करने की पुलिस की तैयारी थी। लेकिन वारंट मिलने में 3 घंटे लग गए और सूचना लीक हो गए। पुलिस सर्च वारंट लेकर कोर्ट से निकली भी नहीं थी कि रीतलाल वहां से बाहर निकल गए। शिकायतकर्ता कुमार गौरव ने आरोप लगाया है कि कोथवा गांव में बन रहे अपार्टमेंट लिए रीतलाल ने रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी भी दी।

नीतीश, लालू व भाजपा का राज नहीं चलेगा: प्रशांत किशोर

हिन्दुस्तान के अनुसार जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में अब लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और भाजपा का राज नहीं चलेगा। बिहार में बदलाव की आंधी को कोई नहीं रोक सकता है। दावा किया कि नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। नवम्बर में बिहार में नयी सरकार बनेगी, जो जनता की सरकार होगी। प्रशांत किशोर शुक्रवार की शाम पटना के गांधी मैदान में जनसुराज की बिहार बदलाव रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में अपने तय समय से करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे प्रशांत किशोर ने आते ही लोगों से कहा कि मैं भाषण देने नहीं आया हूं। आपलोगों से माफी मांगने आया हूं। अपने आठ मिनट के भाषण में वह प्रशासन पर भी जमकर बरसे और आरोप लगाया कि रैली में आने वाले दो लाख से अधिक लोगों को शहर के बाहर ही रोक दिया गया। मैं

बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे पीके

प्रशांत किशोर ने रैली में घोषणा की कि दस दिनों के अदर वह बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रशासन के द्वारा कई लाख लोगों को हमसे मिलने नहीं दिया गया। इसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ेगा। आज से दस दिनों के अंदर यात्रा पर निकलूंगा और आपके घर, आपके गांव आऊंगा और आपसे मिलूंगा। ये मुझे आपसे मिलने से रोक नहीं सकते हैं। उन्होंने अपने भाषण का अंत इस अपील से किया कि आपसब जितने लोग यहां आये हैं, रुकिए, खाना खाइये। हम भी गांधी मैदान में रातभर रुकेंगे।

नया वक़्फ़ कानून बाबरी मस्जिद मामले से ‘लाखों गुना’ खतरनाक: अनवर

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि वक्फ कानून जनविरोधी और संविधान विरोधी है। शुक्रवार को जारी बयान में पूर्व सांसद ने कहा कि वक्फ कानून का असर बाबरी मस्जिद के फैसले से लाख गुना व्यापक होगा। इसका मकसद साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को स्थाई और देशव्यापी बनाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कानून के जरिए भाजपा देश को लंबे समय के लिए साम्प्रदायिक विवाद में झोंककर सत्ता में काबिज रहना चाहती है। बाबरी मस्जिद तो अकेली मस्जिद थी, पर वक्फ कानून के जरिए भाजपा सरकार और उसके सहयोगी दलों के नेता देश की लाखों मस्जिदों, कब्रिस्तानों, दरगाहों, खानकाहों, वक्फ की जमीन पर बने मदरसों, स्कूल-कॉलेज को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है। इसके बाद वक्फ संपत्तियों को कॉरपोरेट घरानों को सौंप देना चाहती है। सरकार की मंशा वाकई में वक्फ संपत्तियों के नियम-कानून में सुधार करना मकसद नहीं है। इस कानून के जरिए केंद्र सरकार ने संविधान की धारा-14, 15 और 26 का उल्लंघन किया है।

चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे, सीएम का फैसला बाद में: सचिन पायलट

भास्कर के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह चुनाव बाद तय होगा। सचिन पायलट ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहारी मजदूर के रूप में पूरे देश में हैं। बिहार में कुल 2.98 करोड़ रजिस्टर्ड मजदूर हैं जबकि राज्य और देश की सरकार का मानना है कि वास्तव में यह संख्या 3.45 करोड़ है। ऐसे में रोजगार बिहार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। यहां सबसे अधिक युवा हैं। बीते 20 साल में शासकों ने नौजवानों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नीतीश कुमार के जदयू के सहारे चल रही है। समर्थन देने के लिए उन्हें बिहार के नौजवानों के लिए 20 लाख नौकरी मांगनी चाहिए थी जो नहीं मांगी।

बिहार में दरक रहे एक तिहाई दांपत्य रिश्ते

हिन्दुस्तान की खास खबर में कहा गया है कि शादी के पांच से दस साल के बीच ही एक-तिहाई रिश्तों में न सिर्फ तल्खियां बढ़ रही हैं, बल्कि मामले तलाक तक पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग के सर्वे में यह चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है। दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 60 दिनों तक किये गये सर्वे में 36.65 फीसदी दंपती के रिश्तों में दरार पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार पति-पत्नी के बीच संबंधों में खटास की शुरुआत छोटी वजहों से हो रही और आगे चलकर बड़ा रूप धारण कर रहा है। सर्वे में बिहार के पांच लाख 76 हजार 654 दंपती को शामिल किया गया था। इसमें दो लाख 50 हजार पत्नियां ऐसी थीं, जिन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर पर पति की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। सर्वे में ऐसे दंपती को शामिल किया गया, जिनकी शादी के पांच साल से 35 साल हो गए हैं, जहां शादी के पांच से दस साल के बीच पति-पत्नी के रिश्तों में सबसे ज्यादा दरार पाई गईं। वहीं शादी के 25 साल पूरे करनेवाले दंपतियों के रिश्ते मजबूत पाए गए।

कुछ और सुर्खियां:

  • भारतीय जनता पार्टी के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को गर्ने निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने बल प्रयोग और वाटर कैनन से रोका
  • सोने की कीमत में 1 दिन में ₹6250 का इजाफा, 10 ग्राम सोना अब ₹96450 में
  • प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के 534 पद समाप्त होंगे, उनकी जगह सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी बनाए जाएंगे
  • चीन ने जवाबी तौर पर अमेरिकी आयात पर 125% टैरिफ लगाया

अनछपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बताने में बहुत जोर लगाते हैं और यह आभास देने की कोशिश करते हैं कि उत्तर प्रदेश में सब कुछ बढ़िया चल रहा है यानी सब चंगा सी। हालांकि उसी उत्तर प्रदेश से जुल्म ज़्यादती और तरह-तरह के प्रशासनिक भ्रष्टाचार की भी खबर आती है लेकिन वह अंदर के पन्नों पर रह जाती है और नेशनल मीडिया में या टीवी डिबेट्स में उसे पर चर्चा नहीं होती। ताजा खबर में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बालिग दुल्हन को नाबालिग बताकर घूस लेने के लिए अधिकारी उसे मंडप से उठाकर लेकर चले गए। आरोप है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आठ कर्मचारियों और ग्रामीणों ने 5 अप्रैल को जाकर जबरन शादी रुकवा दी। पचास हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी और जब रिश्वत के पैसे नहीं दिए तो दुल्हन को मंडप से उठाकर ले गए। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला तब अदालत में इंसाफ के लिए दरवाजा खटखटाया। अब अदालत ने सभी आरोपियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बदनामी हुई है और वह आत्महत्या करने की हालत में पहुंच गए हैं। जिस किसान की बहन को मंडप से उठाकर ले जाया गया उन्होंने अपनी बहन का आधार कार्ड भी दिखाया जिसमें साफ तौर पर उनके बालिग होने का सबूत है। जाहिर है जब दुल्हन को ही मंडप से उठा लिया गया तो बारात भी लौट गई। इससे पूरा परिवार सदमे में है लेकिन उनका दुख कौन सुनेगा? क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अपने प्रशासन की इस हरकत का संज्ञान लेंगे और जरूरी कार्रवाई करेंगे? या प्रशासन इस बात की लीपापोती में लग जाएगा और पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलेगा? इस तरह की हरकत करते हुए भी उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगर सत्ता में लौटती है तो यह विपक्ष पर भी एक सवाल होगा कि वह ऐसे मुद्दों को लोगों के बीच ले जाने और दोषी लोगों के खिलाफ माहौल बनाने में क्यों कामयाब नहीं होता।

 432 total views

Share Now