छ्पी-अनछपी: बक्सर में बीच सड़क पर तीन का मर्डर, बिहार में हिन्दू मैरेज ऐक्ट लागू करने की तैयारी

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बक्सर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में हिंदू मैरेज एक्ट लागू करने की तैयारी चल रही है। दिल्ली में आज एनडीए की बैठक हो रही है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। नीति आयोग की बैठक में बिहार की ओर से मांग की गई कि पटना के 40 किलोमीटर के दायरे में केंद्र सरकार रैपिड ट्रेन दे। दाखिल खारिज के लिए लाखों रुपए घूस लेते सर्किल इंस्पेक्टर और डेटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार।

और, जानिएगा कि दुबई से भारत लौटे चार युवकों के पेट से कस्टम ने कैसे पकड़ा सोना।

पहली खबर

भास्कर की सबसे बड़ी खबर है: बक्सर में वर्चस्व की लड़ाई, सड़क पर पांच को मारी गोली…तीन की मौत। बालू गिट्टी के कारोबार को लेकर शुरू हुआ विवाद शनिवार की सुबह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में दो पक्षों के बीच लाठी डंडों से शुरू हुई झलक के बाद बंदूक धारी ने अंधा धुंध फायरिंग कर दी। पांच लोगों को गोली लगी जिनमें से तीन की मौत हो गई जब के दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सुबह करीब 5:00 की है जब दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने नहर के किनारे बालू गिट्टी डालने के विवाद को लेकर गोलियां बरसाई। मृतकों में दो सगे भाई और उनका एक चचेरा भाई शामिल है। हमले का आरोप बक्सर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष के प्रतिनिधि मनोज यादव और पूर्व उपाध्यक्ष संतोष यादव सहित उनके समर्थकों पर लगा है।

बिहार में हिन्दू मैरेज ऐक्ट लागू करने की तैयारी

हिन्दुस्तान की खास खबर के अनुसार बिहार में विवाह निबंधन को लेकर हिंदू विवाह अधिनियम (हिंदू मैरेज एक्ट) 1955 लागू होगा। वर्तमान में राज्य में विशेष विवाह अधिनियम (स्पेशल मैरेज एक्ट) 1954 लागू है। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इसके साथ ही हिंदू विवाह अधिनियम भी लागू करने की तैयारी कर ली है। अधिनियम की नियमावली लगभग बन गयी है। राज्य मंत्रिमंडल और विधानमंडल की सहमति लेने के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा। नये अधिनियम के तहत हिंदू, बौद्ध, जैन व सिख समुदाय के लोग अपने विवाह का निबंधन करा सकेंगे। मुस्लिम सहित अन्य धर्मों के विवाह निबंधन की पुरानी व्यवस्था बरकरार रहेगी। हिंदू विवाह अधिनियम वर्तमान में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक सहित कई राज्यों में लागू है।

एनडीए मुख्यमंत्रियों की आज दिल्ली में बैठक

एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बिहार के विकास मॉडल पर चर्चा होगी। बिहार में जो-जो अच्छे कार्य हुए हैं, उन सबकी चर्चा की जाएगी। यही नहीं बिहार की महत्वपूर्ण योजना जल-जीवन-हरियाली समेत तमाम योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी। इन योजनाओं की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब प्रशंसा हुई है। बैठक रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में शिरकत करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली पहुंचे। उनके साथ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा भी शामिल हैं। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट, आगामी नीतियां और सुशासन के मॉडल पर चर्चा की होगी।

पटना के 40 किलोमीटर के दायरे में रैपिड ट्रेन की मांग

प्रभात खबर के अनुसार बिहार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह विजन भारत 2047 की रणनीति बनाते समय बिहार के हितों का ख्याल रखे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की शशि निकाय की दसवीं बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण पढा। इसमें बिहार में सड़कों की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार से खास सहयोग की मांग की गयी है। इसके अनुसार समर्पित रेल कनेक्टिविटी के माध्यम से पटना और उसके इर्दगिर्द के इलाकों के विकास के लिए केंद्र को सहयोग करने को कहा गया है। आरा, दानापुर, पटना, राजेंद्र नगर, फतुहा और बख्तियारपुर के आसपास रैपिड रेल ट्रांज़िट सिस्टम के माध्यम से 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड की रेल की मांग की गई है।

लाखों घूस लेते दो लोग गिरफ्तार

प्रभात खबर के अनुसार बिहार में जमीन के दाखिल खारिज मामलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को दो अलग-अलग जिलों में बड़े कार्रवाई की। दोनों मामलों में दाखिल खारिज की प्रक्रिया को प्रभावित करने के बाद में रिश्वत मांगी गई थी। मधुबनी के जयनगर प्रखंड में एक सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार मंडल को तीन लाख रुपये और सासाराम में कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार दास को करीब सवा लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा गया।

चार युवकों के पेट से पकड़ाया सोना

हिन्दुस्तान के अनुसार दुबई से लौट रहे छह युवकों का शुक्रवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे से अपहरण हो गया था। पुलिस ने शनिवार को बदमाशों की चंगुल से छुड़ाए गए चार युवकों का अल्ट्रासाउंड कराया तो उनके पेट में मेटल (सोना) होने की पुष्टि हुई है। कस्टम विभाग को सूचना देकर पुलिस चारों के पेट से सोना निकलवाने का प्रयास कर रही है। रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी नावेद और जाहिद सऊदी से तथा शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन, जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर दोपहर करीब चार बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुराने टोल के पास पहुंचे पांच-छह बदमाशों ने ओवर टेक कर छह युवक और कार चालक को अगवा कर लिया। बदमाश की गिरफ्त से एक शख्स भाग गया। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी हुई और युवकों का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पेट में सोना होने के बारे में पता चला।

कुछ और सुर्खियां:

  • सुमन गिल भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बने, ऋषभ पंत उप कप्तान
  • पीएफ पर इस साल 8.25% ब्याज मिलेगा
  • यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) आज
  • रूस ने यूक्रेन की राजधानी क्यों पर ढाई सौ ड्रोन और 14 मिसाइलें दागीं
  • बिहार में 15 जून तक पहुंचेगा मानसून
  • बिहार में लटका है 1.23 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

अनछपी: बक्सर में जिस तरह सुबह सवेरे बीच सड़क पर गोलियां चलाई गईं और उसमें तीन लोगों का मर्डर हुआ वह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है की बिहार में अपराध की समस्या कितनी गंभीर है और इसकी चर्चा इतनी कम क्यों होती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर यह कहते सुनते मिलते हैं कि 2005 से पहले शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था लेकिन अब तो बिहार में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। इस मामले को समझने के लिए यह जरूरी है कि ऐसी घटनाओं पर सरकार और नेताओं का जवाब क्या होता है। पहले तो वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं होंगे कि बिहार में क्राइम है, वह उसे ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं मानेंगे और अगर वह यह बात मान भी लें तो कहेंगे कि पहले अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती थी, हम कार्रवाई कर रहे हैं। बहरहाल यह तो रही राजनीतिक जवाब की बात लेकिन सच्चाई यह है कि पहले क्राइम की खबर मीडिया में प्रमुखता से आती थी, अब उसे पीछे धकेल दिया जाता है। बक्सर की खबर को कुछ अखबारों ने वैसे अच्छी जगह दी है, लेकिन कुछ अखबारों ने अंदर ही छापा है। नेशनल टेलीविजन पर इसकी कवरेज का पता नहीं चलता। कई बार सरकार और अधिकारियों का तर्क यह होता है कि यह आपसी रंजिश में की गई हत्या है। सवाल यह है कि तो क्या हम इसे अपराध नहीं मानें? आज के ही अखबारों में खबर छपी है कि पटना के श्री कृष्णा पुरी थाने के पॉश व भीड़भाड़ वाले बोरिंग कैनाल रोड में शनिवार की शाम बिना नंबर के काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने हड़ताली मोड़ से मोहनी मोड़ के बीच ताबड़तोड़ आठ राउंड फायरिंग की। इस बात के गवाह तो खुद लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी पंकज दराद बने और उनके बॉडीगार्ड ने पीछा करके उस गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश मोहनी मोड़ के पास बने यू टर्न से वापस मोड़ते हुए बेली रोड की ओर भाग निकले। इस तरह की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं, यह और बात है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का मामला अब भी मुख्य चर्चा का विषय नहीं बन पाया है।

 420 total views

Share Now