छपी-अनछपी: बिहार-झारखंड की 70 ट्रेनें रद्द, प्रधानमंत्री मोदी आज भागलपुर में
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कुंभ के दबाव को कम करने के लिए बिहार और झारखंड की 70 ट्रेनें 24 से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी जिनमें मगध, विक्रमशिला और पुणे एक्सप्रेस भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर आ रहे हैं। पटना के मसौढ़ी में ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार 7 लोगों की मौत। समस्तीपुर में तीन बच्चों को मार कर कुएं में फेंकने के आरोप में मां को हिरासत में लिया गया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
और, जानिएगा कि चिराग पासवान भाजपा की नहीं तो किनकी वजह से हैं एनडीए में।
हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार और झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली या पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली 70 ट्रेनों का परिचालन 24 से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज या उसके निकट के स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। माना जा रहा है कि महाकुम्भ की वजह से हावड़ा-पटना- डीडीयू-नई दिल्ली मेन लाइन पर अत्यधिक दबाव के मद्देनजर इन ट्रेनों का परिचायन रद्द किया गया है।शिवरात्रि को लेकर 26 फरवरी को महाकुम्भ में भारी भीड़ आने की संभावना जाहिर की जा रही है। हालांकि, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र नें अपरिहार्य कारणवश परिचालन रद्द होने की बात बताई गई है। 16 ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
पटना व दानापुर से खुलने वाली या यहां से गुजरने वाली जिन 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें मगध , दानापुर-पुणे, पाटिलपुत्र- लोकमान्य तिलक, पटना-अहमदाबाद, विक्रमशिला, भागलपुर- सूरत आदि शामिल हैं। लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र (12141) 25 एवं 26 फरवरी को, पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक (12142) 26 एवं 27 फरवरी को, पुणे-दानापुर (12149) 25 एवं 26 फरवरी को, दानापुर-पुणे (12150) 27 एवं 28 फरवरी को, दानापुर-सहरसा (03350) / 03349, 27 व 28 को, इसलामपुर-नई दिल्ली मगध , 24 व 25को, नई दिल्ली-इसलामपुर मगध (20802), 25 एवं 26 को, अहमदाबाद- पटना (12947) वहीं भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला (12367/68) 23 से 27 फरवरी तक रद्द रहेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर में
प्रभात खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार में रहेंगे। वे भागलपुर की धरती से देश भर के 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22000 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे। यह राशि पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 19वीं किस्त के तौर पर दी जाएगी। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर आयोजित होने वाले इस जनसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा एनडीए घटक दल के केंद्रीय व राज्य सरकार के 18 मंत्री पर सांसद उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री दोपहर 2:05 बजे भागलपुर पहुंचेंगे और 3:25 बजे लौट जाएंगे।
ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार सात लोगों की मौत
जागरण के अनुसार मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित धनीचक मोड के पास रविवार देर रात बालू लगा अनियंत्रित ट्रक ऑटो से जा टकराया। इसके बाद दोनों वाहन पइन में जा गिरे। ऑटो पर ट्रक के पलट जाने से उस पर सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाया। जिन लोगों की मौत हुई वह सभी मजदूर थे और पटना से मसौढ़ी लौट कर अपने गांव जा रहे थे। बताया जा रहा कि हादसा ट्रक के एक्सल टूटने की वजह से हुआ।
समस्तीपुर में तीन बच्चों की लाश कुएं में मिली, मां हिरासत में
हिन्दुस्तान के अनुसार समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र की मालीनगर गांव से शनिवार रात लापता तीन सगे भाई-बहनों के शव कुएं से मिले हैं। रविवार को घर से महज 15 गज की दूरी पर स्थित कुएं से शवों के बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने हत्या के शक में बच्चों की मां सीमा देवी को हिरासत में लिया है। घटना के पीछे पति-पत्नी का विवाद बताया जा रहा है। मृतकों में चंदन कुमार के पुत्र तरुण कुमार (छह वर्ष), पुत्री तान्या कुमारी (4 वर्ष) व पुत्र तनिष्क कुमार (दो वर्ष) शामिल हैं। शनिवार रात अचानक तीनों बच्चों के एक साथ लापता होने से लोग सकते में आ गए। पिता चंदन की सूचना पर रात करीब एक बजे ही पुलिस पहुंच गयी थी। तलाशी के दौरान रविवार सुबह घर से महज 15 गज की दूरी पर स्थित कुएं में तीनों की लाश मिली। ग्रामीणों के अनुसार, चार वर्षीया बच्ची की जीभ बाहर निकली थी और उसने पानी भी नहीं पिया था। आशंका है कि गला घोंटकर हत्या के बाद लाश कुएं में फेंकी गयी होगी।
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
जागरण के अनुसार रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली। इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। भारत की जीत में विराट कोहली का शतक खास रहा। पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 42.3 ओबरा में चार विकेट कहां कर जीत हासिल कर ली। विराट ने वनडे में 51वां और कल 82वां शतक लगाया।
भाजपा नहीं, केवल मोदी के कारण एनडीए में: चिराग
जागरण के एक कार्यक्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को दो टूक कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण एनडीए में हैं। उन्हें कहा कि जब तक पीएम मोदी हैं तब तक हर हाल में वह गठबंधन का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीट लाएगा। मोदी के हनुमान कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी जी का हनुमान हूं मगर सही जानकारी देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लैटरल एंट्री और वक़्फ़ विधायक पर मैंने यही काम किया।
कुछ और सुर्खियां:
- न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रोम में उतारा गया जहाज़, जांच में सब कुछ सही मिला
- वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर प्रतापगढ़ गांव में पोखर में नाव पर सेल्फी लेने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत
- रूस ने यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में 267 ड्रोन दागे, बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान
- अमेरिका से निकाल कर पनामा भेजे गए 12 भारतीयों को दिल्ली लाया गया
- 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश में सीधा व्यापार बहाल
अनछपी: इस कॉलम में हमारी कोशिश रहती है कि जिन खबरों को सही तरीके से अखबारों ने जगह नहीं दी उसकी भी चर्चा करें। अक्सर तो किसी खबर को दबाने की वजह अखबार की भेदभावपूर्ण नीति होती है लेकिन कई बार गंभीरता और जानकारी के अभाव में भी ऐसा होता है। ऐसा ही एक मामला दवाइयां को लेकर है जिनका निर्यात अफ्रीकी देशों में किया जाता था और बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसकी वजह से वहां के लोग ड्रग्स के आदी होते जा रहे हैं। अब भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ने एक पत्र जारी कर उन दवाइयों के निर्माण की अनुमति को वापस लेने की बात कही है। इस खबर को बहुत कम तवज्जो मिल पाई है। इस पत्र में बीबीसी की पड़ताल का भी उल्लेख किया गया है। टेपेंटाडोल और कैरीसोप्रोडोल नाम की दवाएं वैसे तो दर्द के इलाज के लिए बताई गई हैं लेकिन इनका इस्तेमाल नशे के लिए ड्रग्स के तौर पर हो रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि अफ्रीकी देशों में इन दवाओं से स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है। इन दवाओं का मादक पदार्थों के तौर पर नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने का खतरा है। चिकित्सा की भाषा में इन दवाइयों का वर्गीकरण ओपिओइड के रूप में किया जाता है। अफीम से बनने वाली दवाओं को ओपिओइड कहते हैं। इस बारे में महाराष्ट्र सरकार के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बीबीसी की रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि ट्रामाडोल, टेपेंटाडोल और कैरीसोप्रोडोल जैसे ओपिओइड भारत में बनाए जा रहे हैं और भारत से नाइजीरिया और घाना जैसे अफ्रीकी देशों को निर्यात किया जा रहे हैं, जहां इससे नशा किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार हो या केंद्र सरकार सवाल यह है कि वह अब कार्रवाई करने की बात क्यों कर रही है और इसकी बात क्यों नहीं कर रही कि ऐसी दवाओं के उत्पादन और निर्यात की अनुमति देने के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं और उन पर क्या कार्रवाई हो रही है? कैरीसोप्रोडोल इतनी खतरनाक नशीली दवा है कि पूरे यूरोप में इसके इस्तेमाल पर पाबंदी है। इसके इस्तेमाल से सांस लेने में दिक्कत और दौरे पड़ने का डर रहता है। अगर कोई ओवरडोज ले ले तो उसकी मौत भी हो सकती है। ध्यान रहे कि इससे पहले खांसी की दवा में भी ऐसे ही शिकायत मिली थी और तब दुनिया भर में भारत की बदनामी हुई थी। ऐसा लगता है कि इस मामले में लीपापोती की जा रही है और जो लोग जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई की कोई बात नहीं हो रही। इससे विश्व समुदाय में भारत के दवा उद्योग के बारे में गलत राय बनेगी।
507 total views