छ्पी-अनछपी: हर तरफ बारिश ही बारिश, जेल में क़ैद इमरान की लोकप्रियता बढ़ी

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार में हर तरफ बारिश ही बारिश की खबर अखबारों में प्रमुखता से छ्पी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जेल में बंद इमरान खान की लोकप्रियता बढ़ने की खबर को विदेश के पन्ने पर जगह मिली है।

हिन्दुस्तान की पहली खबर है: पटना समेत पूरे प्रदेश में बारिश, ठनका से सात मौतें। पटना सहित पूरे राज्य में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। समस्तीपुर और बेगूसराय दो जिलों में अतिभारी और दस जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य के शेष हिस्से में आंशिक से मध्यम बारिश हुई। बेगूसराय के खोदावंदपुर में सर्वाधिक 316 मिमी बारिश दर्ज हुई है। यह पिछले चार सालों में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। 10 लोगों की मौत भी हुई। बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में सात और दीवार व पोल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

रेलवे ट्रैक व पुल धंसे

भारी बारिश का जगह-जगह रेल और सड़क आवागमन पर भी असर पड़ा। बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड के दनौली फुलवरिया स्टेशन के पास करीब 20 मीटर रेलवे ट्रैक धंस गया। इससे डाउन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। जमुई में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण शनिवार को बरनार नदी में बाढ़ आ जाने से सोनो-चुरहैत घाट पर बने पुल के 10 पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

इमरान की लोकप्रियता बढ़ी

भास्कर की खबर है: कैद इमरान की लोकप्रियता बढ़ी, घबराए शरीफ ने दमन तेज किया। पाकिस्तान में चुनाव आयोग अगले साल जनवरी में आम चुनाव कराने की घोषणा कर चुका है। हालांकि देश के विश्लेषक और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब उस देश का सबसे लोकप्रिय नेता को जेल भेज दिया गया हो तो मतदान स्वतंत्र और चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकता है। इमरान खान के मंत्री रह चुके जुल्फी बुखारी का कहना है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चुनावी धांधली की तैयारी है। इमरान की बढ़ती लोकप्रियता के चलते विरोधी घबरा गए हैं। वह उन्हें रोकने के लिए दमन पर उतर आए हैं।

योजनाओं का प्रभाव बताएं: नीतीश

जागरण की सबसे बड़ी खबर नीतीश कुमार का बयान है: सरकार की योजनाओं के सामाजिक प्रभाव का आकलन करें पार्टी के नेता। पार्टी संगठन से जुड़े लोगों के साथ लगातार बैठक के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों व प्रवक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि उनकी सरकार के दौरान जिन योजनाओं पर काम हुआ उसके सामाजिक प्रभाव का आकलन करके लोगों के बीच जाएं। अपनी बात कहें इसके लिए कार्यक्रम बनाएं।

करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर है: सैदपुर नाले समेत पटना की 11 योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे 1542.8 करोड़। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 2355.96 करोड़ रुपए लागत की कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत राजधानी पटना के साथ दरभंगा और मधेपुरा और समस्तीपुर में करीब 1986.39 करोड़ रुपए से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज का निर्माण होगा। इस ड्रेनेज से जुड़ी सर्वाधिक 11 योजनाएं पटना की है जिन पर 1542.80 करोड़ खर्च होंगे।

सरकार बनी तो तुरंत लागू होगा महिला आरक्षण: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में शनिवार को कहा कि उनकी सरकार बनी तो महिला आरक्षण तुरंत लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया, महिला आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता लेकिन केंद्र सरकार परिसीमन और नई जनगणना का बहाना बनाकर इसे 10 साल टालना चाहती है।

खिलाड़ियों को तराशना ज़रूरी: मोदी

हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, देश के विकास के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। गांवों में छिपी प्रतिभाओं को तलाशना और तराशना आवश्यक है। उन्होंने कहा, जो खेलेगा, वही खिलेगा।

भारत पर कनाडा के आरोप से अमेरिका चिंतित

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या के मामले में भारत की संलिप्तता के जो आरोप लगाए हैं उनसे अमेरिका चिंतित है। ब्लिंकन ने साथ ही कहा कि ये जरूरी है कि भारत इस मामले की जांच में कनाडा के साथ मिलकर काम करे। उन्होंने कहा, हम लगातार कनाडाई सहयोगियों के साथ बातचीत करने के साथ मुद्दे पर सहयोग भी कर रहे हैं।

कुछ और सुर्खियां

  • आज प्रधानमंत्री बिहार को देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, पटना से हावड़ा तक चलेगी
  • संबलपुर अमृतसर एक्सप्रेस में भीषण डकैती गोली लगने से दो घायल
  • ऑनलाइन मिलेगा लैंड पजेशन सर्टिफिकेट (एलपीसी), ऑफलाइन का विकल्प बंद
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डूसू) के चुनाव में अध्यक्ष समेत तीन सीट एबीवीपी को
  • चीन के शहर हांगझउ में एशियन गेम्स का रंगारंग उद्घाटन
  • आईजीआईएमएस में भी मरीजों को दवाई मुफ्त में मिलेगी
  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को हाई कोर्ट में चुनौती दी
  • खालिस्तान समर्थक आतंकी घोषित गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियां ज़ब्त

अनछपी: आज पटना से हावड़ा जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य मार्गों पर भी इस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। मोदी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है और इसका प्रचार प्रसार काफी तामझाम के साथ किया जाता है। इससे पहले पटना से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है लेकिन उसकी रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है। किराया बहुत ज्यादा होने के कारण यह खबर आई है कि उसकी काफी सीटें खाली आती जाती हैं। कई बार तो ऐसा लगता है की ट्रेन का किराया हवाई जहाज के जितना ही है तो ऐसे में लोग ट्रेन पर सफर करना भला क्यों चाहेंगे ? पटना से हावड़ा जाने के एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2725 रुपए होगा जबकि चेयर कार (सीसी) का 1505 रुपए। यह किराया भोजन सहित है। बिना भोजन के हावड़ा का चेयर कार का किराया 1184 और एक्जीक्यूटिव क्लास का 2349 रुपए पड़ेगा। इसके मुकाबले में इससे पहले शुरू की गई जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में किराया काफी कम लगता है और समय भी बहुत ज्यादा नहीं लगता है। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन योजना पर सरकार को पुनर्विचार करना पड़े तो ताज्जुब नहीं होगा। चमक दमक के साथ लाई गई ट्रेन आम जनता के लिए उपयोगी ना हो तो सिवा प्रचार के और क्या फायदा मिलता है? सरकार को जल्द ही नए रूटों पर शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के बारे में यह मालूम हो जाएगा कि इसका उपयोग कितने लोग करते हैं और कितनी सीटें खाली आती जाती हैं। सरकार को पहले से चली आ रही ट्रेनों के रखरखाव और समय पर आने जाने की व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा ट्रेनों की यात्रा को सुरक्षित बनाने पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

 

 1,574 total views

Share Now