छ्पी-अनछ्पी: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से दो की मौत, हड़ताल से पटना की सड़कों पर पसरा कचरा

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत की खबर सभी जगह है। हड़ताल से पटना की सड़कों पर कचरा पसरे होने की खबर को प्रभात खबर ने अच्छी जगह दी है।

भास्कर की मेन हेडलाइन है: मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, तीन की गई रोशनी। मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के साथ पूरा पोखरिया पीर अंबेडकर नगर मोहल्ले में जहरीली देसी शराब पीने से रविवार की सुबह दो लोगों की मौत हो गई। तीन की आंखों की रोशनी चली गई। दो एसकेएमसीएच में भर्ती हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए मुजफ्फरपुर के टाउन एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि और कौन-कौन लोग हैं जिन्होंने वहां से देसी शराब पी थी। इस मामले में एक माफिया का नाम सामने आया है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पटना में पसरा कचरा

प्रभात खबर की सबसे बड़ी सुर्खी है: सड़कों पर पसरा सैकड़ो टन कचरा गली-गली में गंदगी। नगर निगम कर्मियों की हड़ताल से राजधानी पटना की स्थिति नारकीय बन गई है। शहर की करीब-करीब हर सड़क पर कचरा फैला नजर आ रहा है। डोर टू डोर कलेक्शन बंद होने से लोग सड़कों और गलियों में कचरा फेंक रहे हैं। हड़ताल के चौथे दिन स्थिति और भी खराब हो गई। हड़ताली कर्मियों के विरोध के कारण निगम की 1000 गाड़ियों में से सिर्फ 600 गाड़ियां ही कूड़ा उठाने के लिए निकल सके।

एशियन गेम्स में पांच मेडल

हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: भारत को पहले दिन पांच पदक। चीन के शहर हांगझोऊ में भारत ने एशियाई खेलों में शानदार शुरुआत की। भारतीय खिलाड़ियों ने पदक स्पर्धाओं के पहले ही दिन तीन रजत सहित कुल पांच पदक जीते। इनमें से तीन पदक नौकायन में और दो निशानेबाजी में हासिल किए। भारत अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि मेजबान चीन 19 स्वर्ण सहित 29 पदकों के साथ शीर्ष पर है।

नियोजित शिक्षक जल्द बनेंगे सरकारी कर्मी

जागरण की सबसे बड़ी खबर है: नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की तैयारी, शीघ्र ही घोषणा। बिहार में करीब 4 लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की घोषणा जल्द होगी। इससे संबंधित शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिमंडल की जल्द स्वीकृति ली जाएगी। इसका ड्राफ्ट तैयार कर शिक्षा विभाग ने संबंधित विभागों को सहमति के लिए भेज दिया है।

राजस्थान में करीबी मुक़ाबला: राहुल

प्रभात खबर के देश के पन्ने पर सबसे बड़ी खबर है: राजस्थान में करीबी मुकाबला, एमपी-छत्तीसगढ़ में जीतेंगे: राहुल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए रविवार को कहा कि अभी तक कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है। “संभवतः तेलंगाना में भी हम जीत दर्ज कर रहे हैं हालांकि राजस्थान में बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है, पर हमें लगता है कि हम यहां भी जीत जाएंगे।” एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राज्य में न जीतने का कोई प्रश्न ही नहीं है।

60 प्रतिशत युवा वोटर नहीं बन सके

हिन्दुस्तान ने अपनी खास खबर में बताया है कि बिहार के करीब 60 फीसदी युवा आबादी का नाम मतदाता सूची में दर्ज ही नहीं है। यानी वे वोटर नहीं हैं और इस वजह से गांव, नगर, प्रदेश या देश की सरकार के गठन की प्रक्रिया में उनकी भूमिका नहीं है। लोकसभा चुनाव में अब सात-आठ माह बचे हैं और इतनी बड़ी आबादी को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराना एक बड़ी चुनौती है। बिहार में 18 से 29 साल की उम्र के युवाओं की अनुमानित आबादी करीब 2.77 करोड़ है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस उम्र के 1.65 करोड़ मतदाताओं का ही नाम मतदाता सूची में दर्ज है। यानी करीब 40 फीसदी युवा ही मतदाता हैं। शेष 1.12 करोड़ युवा मतदाता नहीं हैं। दरअसल, युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए गंभीर पहल न करने से ऐसा हुआ है।

आरएसएस लव जिहाद पर जागरूक करेगा

जागरण की खबर है: लव जिहाद मतदान रोकने के लिए हिंदू समाज को जागरूक करेगा संघ। लखनऊ से लिखी गई इस खबर में कहा गया है कि लव जिहाद और मतांतरण के मामलों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू समाज को जागरूक करने के अभियान को तीव्र गति से आगे बढ़ाएगा। अवध प्रांत के प्रवास पर लखनऊ आए सरसंचालक डॉक्टर मोहन भागवत ने लव जिहाद और मत्तांतरण की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि उनके प्रतिकार के लिए हमें जनमानस को तैयार करना होगा। “इस संदर्भ में हिंदू समाज को उसकी जिम्मेदारी समझनी होगी। संघ को इसके लिए वातावरण बनाना होगा। समाज इन प्रवृत्तियों का विरोध कर सके इसमें संघ सहयोग देगा। यह भी ध्यान देना होगा कि इससे सामाजिक विद्वेष न फैले। उन्होंने कहा कि मत्तांतरण के उद्देश्य से किसी मोहल्ले या क्षेत्र में पादरी, नन और मौलाना का आना-जाना होता है तो स्थानीय निवासियों को इस पर नजर रखनी होगी और उसका प्रतिकार करना होगा।”

कुछ और सुर्खियां

  • चार लाख 66 हज़ार महिलाओं ने दी बुनियादी साक्षरता की परीक्षा
  • अक्टूबर महीने में 10 दिन बंद रहेंगे सरकारी बैंक
  • इसी साल सभी शहरी बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेंगे
  • पटना हावड़ा समेत 9 वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाई
  • एक अक्टूबर से कोई व्यक्ति अधिक से अधिक तीन फोन सिम ही रख सकेंगे
  • आगरा में पुलिस टीम पर राधास्वामी सत्संग सभा के सदस्यों का हमला
  • नदियों का जल स्तर बढ़ा सहरसा-पूर्णिया एनएच पर डायवर्सन टूटा
  • अयोध्या में 16 से 24 जनवरी तक होगा श्री राम महायज्ञ

अनछपी: बिहार में 60% युवाओं के वोटर न बनने की हिन्दुस्तान अखबार की खबर चौंकाने वाली है। 18 साल पूरा होने के साथ ही वोटर बनाने के सरकारी अभियान की तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसा होना हैरत अंगेज है। अखबार की खबर के अनुसार 18 से 29 साल के बीच के महज़ 40 प्रतिशत युवा ही वोटर लिस्ट में हैं। सरकार और निर्वाचन आयोग को चाहिए कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं के वोटर लिस्ट से गायब रहने की खबर को गंभीरता से ले। निर्वाचन आयोग को यह भी जानने की कोशिश करनी चाहिए कि इतनी बड़ी संख्या में युवा लोगों का नाम वोटर लिस्ट में क्यों नहीं है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि इनमें से बहुत से लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन दिया हो और किसी ने किसी कारण उनका आवेदन लटका हुआ है? अगला लोकसभा चुनाव अब बहुत दिन दूर नहीं है इसलिए इस कोशिश को तेज करना जरूरी है ताकि जिन लोगों का आवेदन लटका हुआ है उन्हें सही समय पर सूचना दी जाए और उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाए। सरकार और निर्वाचन आयोग के साथ-साथ परिवार की भी जिम्मेदारी होती है कि घर में 18 साल पूरी करने वाले युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए उन्हें प्रेरित करें। वोटर लिस्ट में नाम शामिल करना आजकल इतना मुश्किल भी नहीं है। लगभग हर युवा के हाथ में मोबाइल फोन रहता है और मोबाइल ऐप से ही वोटर बनने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। युवाओं को हर स्तर पर यह बात समझाने की जरूरत है कि हर एक वोट देश के निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और उन्हें अपना वोट देना जरूर चाहिए। लेकिन इसके लिए पहले उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल होना होगा।

 

 1,205 total views

Share Now

Leave a Reply