छ्पी-अनछपी: प्रियंका बोलीं- मोदी शहंशाह, कश्मीर में आतंकी हमला

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस तंज़ का जवाब दिया है जिसमें वह अक्सर राहुल गांधी को शहजादे कहते हैं। प्रियंका ने मोदी को शहंशाह बताया है। आज के अखबारों में शहजादे और शहंशाह के बोल पर अच्छी चर्चा है। कश्मीर में आतंकवादी हमले की खबर है जिसमें एक जवान की मौत हो गई। बिहार में चौथे चरण के 42 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।

जागरण की सुर्खी है: पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे शहंशाह जो जनता से कटे: प्रियंका। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहजादा तंज पर शनिवार को पलटवार किया। उन्होंने मोदी को शहंशाह बताते हुए कहा कि वह महल में रहते हैं, पर जनता से कटे हुए हैं। प्रधानमंत्री जनसमस्याओं को नहीं समझ रहे। बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र के लखानी में एक रैली में प्रियंका ने कहा कि मोदी मेरे भाई को शहजादा कहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह शहजादा लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर तक चला। किसानों व मजदूरों से मिले और उनसे पूछा कि उनकी समस्याओं का कैसे समाधान कर सकते हैं।

दो शहज़ादे: मोदी

भास्कर की खबर है: दो शहजादे… एक देश को तो दूसरे ने बिहार को जागीर समझ रखा है: मोदी। पीएम मोदी ने शनिवार को दरभंगा में राजद, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि एक शहजादे दिल्ली में है तो दूसरे बिहार में है। “एक ने बचपन से देश को तो दूसरे ने बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड एक जैसा है। इन लोगों के पास घोटाले के अलावा कुछ भी नहीं है।”

कोटा पर कांग्रेस का ‘फतवा’

दरभंगा की सभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी का उससे मोहभंग हो गया है। इसलिए वह आरक्षण में से कोटा काट कर मुसलमानों को देना चाह रही है। मोदी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर और जवाहर लाल नेहरू भी धर्म के अधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। ऐसे में कांग्रेस का फतवा नेहरू की भावनाओं के खिलाफ और आंबेडकर की पीठ में छुुरा घोंपना है।

गोधरा पर लालू को घेरा

दरभंगा की सभा में मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2002 में हुए गोधरा कांड की याद दिलाते हुए विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। मोदी ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री रहे शहजादे (तेजस्वी) के पिता, जो सजा काट रहे हैं और जमानत पर घूम रहे हैं, उन्होंने गोधरा के दोषियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक जज की कमेटी बनाई। “उससे ऐसी रिपोर्ट लिखवाई की 60 कारसेवकों को जलाने वाले निर्दोष साबित हो जाएं लेकिन अदालत ने उनकी रिपोर्ट को कूड़े में फेंक दिया।”

झूठ का पुलिंदा बांधे लोगों को उखाड़ फेंके: तेजस्वी

जागरण के अनुसार अररिया, सुपौल और मधेपुरा में शनिवार को चुनावी सभा करने पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जम का निशाना साधा। कहा, “मोदी सरकार झूठ बोलकर जनता को बरगलाती है। झूठ का पुलिंदा बांधे इन लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।” पैर में चोट के कारण अररिया में बैठकर ही लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण का टेप सुनाते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री महंगाई बेरोजगारी तथा किसानों के मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं।

वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला

जागरण की दूसरी सबसे बड़ी खबर है; वायु सेवा के काफिले पर आतंकी हमले में एक जवान बलिदान, पांच हुए घायल। कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने वायु सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। पहले से छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बल के काफिले को तीन तरफ से घर कर गोलीबारी की जिसमें एक जवान बलिदान और पांच अन्य घायल हो गए। हमले के बाद अन्य जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस पर आतंकी पास के जंगल में भाग निकले। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

चुनावी बॉन्ड सबसे बड़ा घोटाला: प्रशांत भूषण

सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड का घोटाला विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले की कोर्ट की निगरानी में विशेष टीम (एसआईटी) के माध्यम से जांच कराई जानी चाहिए। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी है। प्रशांत भूषण शनिवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉल बांड के तहत 16,500 करोड़ के बॉन्ड खरीदे गए हैं। इनमें करीब 10 हजार करोड़ के बांड खरीद को लेकर लाखों करोड़ के कांट्रैक्ट दिए गए। आरोप लगाया कि दवा बनाने वाली वैसी कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया, जिनकी दवा जीवन के लिए नुकसानदेह थी।

42 फ़ीसद करोड़पति

बिहार में चौथे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर मैदान में उतरे 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस चरण में बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, समस्तीपुर (सु.) व उजियारपुर में चुनाव होना है। कुल 55 उम्मीदवारों में बेगूसराय में 10, दरभंगा में 8, मुंगेर में 12, समस्तीपुर में 12 व उजियारपुर में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं। शनिवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वॉच द्वारा सभी 55 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी।

देवेगौड़ा का बेटा गिरफ्तार

सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े अपहरण के मामले में एसआईटी ने शनिवार को कर्नाटक के जद(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को उनके पिता जद (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यहां की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।

कुछ और सुर्खियां

  • चमकी बुखार से एनएमसीएच में एक और बच्चे की मौत
  • बाहुबली अनन्त सिंह को मिली 15 दिनों की पैरोल, आज रिहा होंगे
  • शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के बैंक खातों से रोक हटाई
  • प्रिंसिपल बहाली में डिग्री और शोध पर 80 अंक
  • ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने टिकट लौटाया
  • 10709 एएनएम बहाली मामले पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी

अनछपी: नरेंद्र मोदी पहले सिर्फ राहुल गांधी को बिना नाम लिए शहजादे कहकर कटाक्ष किया करते थे लेकिन शनिवार को दरभंगा की सभा में उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्हें भी शहजादे कहकर उन पर तंज किया। अब प्रियंका गांधी ने मोदी को जवाब दिया है और उन्हें शहंशाह कहा है, जो महल में रहता है। मोदी और प्रियंका की बात में फर्क सिर्फ यह है कि मोदी बिना नाम लिए शहजादा कहते हैं तो प्रियंका गांधी ने साफ-साफ मोदी का नाम लेकर यह बात कही है। प्रियंका ने कहा, “क्या आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है? एक दम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, धूल का एक दाग नहीं। एक बाल इधर से उधर नहीं होता है। वह आपकी मेहनत, आपकी खेती को कैसे समझेंगे? आपकी समस्याओं को कैसे समझेंगे कि आप महंगाई के बोझ से दबे हुए हैं?” याद करने की ज़रूरत है कि मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कैसा आरोप लगाया है। मोदी ने कहा, “पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है, क्योंकि देश के दुश्मन एक कमजोर सरकार चाहते हैं।” लोकतंत्र में जनता की इच्छा को सर्वोपरि माना जाता है लेकिन मोदी अपनी इच्छा के अनुसार यह समझाना चाहते हैं कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बना दुश्मन देश को खुश करने जैसा होगा। आखिर जनता की इच्छा को सबसे ऊपर मानने की परंपरा का मोदी क्यों नहीं ध्यान रखते? इतने गए गुजरे दौर में भी मोदी के लिए राहुल एक बड़ी चुनौती हैं। भारतीय जनता पार्टी राहुल को पप्पू बताती थी लेकिन आज मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में राहुल गांधी ही उभर कर सामने आए हैं। इसी तरह बिहार में नरेंद्र मोदी को अकेले तेजस्वी यादव चुनौती दे रहे हैं। मोदी की तुलना में तेजस्वी यादव बहुत जूनियर नेता हैं लेकिन ऐसा लगता है कि बिहार में जिस तरह की चुनौती तेजस्वी यादव पेश कर रहे हैं उसका नोटिस उन्होंने गंभीरता से लिया है। शहजादे और शहंशाह की इस बहस में फिलहाल मोदी को अखबारों में ज्यादा जगह मिल रही है लेकिन यह सवाल अपनी जगह बना हुआ है कि क्या यह संतुलित पत्रकारिता है?

 

 800 total views

Share Now

Leave a Reply