बिहार में  7 अगस्त से नौवीं, 16 से पहली क्लास तक स्कूल खोलने की अनुमति

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की रात को ट्वीट कर कोरोना संक्रमण के कारण लागू लाॅकडाउन में और ढील देने की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार 7 अगस्त यानी शनिवार से नौवीं और दसवीं क्लास तक स्कूल खोलने की अनुमति दी गयी है। इससे पहले 10वीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी गयी थी।
इस घोषणा के अनुसार कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति देने की घोषणा की गयी है। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हाॅल एवं शाॅपिंग माॅल भी खुलेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस बारे में किये गये अपने ट्वीट में कहा है कि विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।

 

 502 total views

Share Now

Leave a Reply