काउंसिल ने रखा 2050 तक शिक्षित करने का लक्ष्य

बिहार लोक संवाद डॉड नेट

22 अगस्त को पटना में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल, बिहार की एक जन सभा हुई। इस अवसर पर 1992 में स्थापित इस संस्था ने मिशन तालीम 2050 और मुसलमानों की समस्याओं पर खुल कर चर्चा की। चर्चा में बिहार के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों और बुद्विजीवियों ने भाग लिया।

 1,229 total views

Share Now