भाजपा के घोषणापत्र में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने पर ज़ोर
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुना के लिए 22 अक्तूबर को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पटना में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच सूत्र, एक लक्ष्य और ग्यारह संकल्प वाले आत्मनिर्भर बिहार के रोड मैप पर आधारित संकल्प पत्र को जारी किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सारे संकल्पों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र बिहार को आत्मनिर्भर बनाएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि दरभंगा में नया एम्स 2024 तक बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में हिन्दी में टेक्नाॅलोजी इंस्टीट्यूत खोला जाएगा जिसके माध्यम से बच्चों को उनकी मातृभाषा हिन्दी में तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
516 total views