जेडीयू ने जारी किया घोषणा पत्र, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा का वादा

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने 22 अक्तूबर को पटना में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणा पत्र में जेडीयू ने दावा किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की महत्तवाकांक्षी योजना ‘निश्चय पार्ट-2’ को लागू किया जाएगा। घोषणापत्र की ख़ास बातें इस तरह हैं-
– आर्थिक हल युवाओं को बल
– युवा शक्ति बिहार की प्रगति
– आरक्षित रोजगार महिलाओं को रोजगारश्
– श्हर घर बिजली हर खेत के लिए सिंचाई
– हर घर नल का जल
– स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव
– घर तक पक्की गली नालियां, विकसित शहर
– शौचालय निर्माण घर का सम्मान,
– सुलभ संपर्कता
– अवसर बढ़े आगे पढ़े, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा

 447 total views

Share Now

Leave a Reply