सुशील मोदी भी हुए कोरोना संक्रमित

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के बाद अब बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें बेहतर इलाज और देखभाल के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

इसकी जानकारी मोदी ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने बताया कि “जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बाकी सब सामान्य है। पिछले दो दिनों से शरीर के तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह शुरू हुआ। बेहतर देखभाल और इलाज के लिए पटना में भर्ती कराये गये हैं। सिटी स्कैन में फेफड़े की स्थिति सामान्य है। बहुत जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटूंगा।”

बिहार के विधानसभा चुनाव में एवं भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी अभी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं। ये तीनों फिलहाल आइसोलेशन में हैं।

इस बीच बिहार में 1058 कोरोना के नये मामले सामने आने की सूचना है।

 454 total views

Share Now

Leave a Reply